Strange IndiaStrange India


  • सोमवार से रविवार तक अंक 2 वाले लोगों को मिल सकती है सफलता, अंक 4 वाले लोगों को स्वास्थ्य का रखना होगा ध्यान

दैनिक भास्कर

Jul 13, 2020, 08:20 AM IST

अभी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है, ऐसी स्थिति में यात्रा करने से बचें, अगर यात्रा करनी जरूरी है तो किसी भी तरह की लापरवाही न करें। छोटी सी लापरवाही भी हानि करवा सकती है। अंक ज्योतिष के मुताबिक 13 से 19 जुलाई तक नौकरी में अधिकारियों का साथ मिल सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जन्म तारीख के आधार पर जानिए आपके लिए ये सप्ताह यानी सोमवार, 13 जुलाई से रविवार, 19 जुलाई तक का समय आपके लिए कैसा रह सकता है…

अंक 1- जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10,19 या 28 है

इस सप्ताह यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा में पूरी सावधानी रखें। अटका पैसा वापस मिलने के योग बन रहे हैं। नौकरी में अधिकारियों के सहयोग से कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है। 

अंक 2- जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है

ऑफिस में मनपसंद काम मिल सकता है। इस सप्ताह कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। समय पक्ष का रहेगा। घर और समाज में मान-सम्मान मिल सकता है।

अंक 3- जिन लोगों की जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है

इस सप्ताह किसी धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर मिल सकता है। धर्म और अध्यात्म में मन लगेगा। नौकरी में वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन काम आ सकता है। धैर्य बना रखें।

अंक 4- जिन लोगों की जन्म तारीख 4,13, 22 या 31 है

इन लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि मौसमी बीमारियों की वजह से परेशानी हो सकती है। इस समय किसी भी तरह का जोखिम न लें। यात्रा को टालें और सावधान रहें।

अंक 5- जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 या 23 है

वैवाहिक जीवन सुख रहेगा। अविवाहित लोगों को प्रेम प्रसंग में सफलता मिल सकती है, विवाह के योग बन सकते हैं। व्यापारियों के लिए समय पक्ष का रहेगा, बड़ा सौदा बन सकता है।

अंक 6- जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 या 24 है

जो लोग जमीन से संबंधित काम करते हैं, उन्हें नुकसान होने के योग बन रहे हैं। इस समय सोच-समझकर आगे बढ़ें, वरना बनाया बनाया काम बिगड़ सकता है। परिवार में मन शांत रखें।

अंक 7- जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 है

शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए ये समय थोड़ा परेशानियों से भरा हो सकता है। पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, शिक्षकों को भी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सकारात्मक सोचें।

अंक 8- जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 या 26 है

पुराने मित्रों के सहयोग से बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। नए रिश्ते भी लाभदायक रह सकते हैं। धन संबंधी कामों गति आने के योग हैं। उत्साह में जल्दबाजी न करें।

अंक 9- जिन लोगों की जन्म तारीख 9, 18 या 27 है

मेहनत ज्यादा करनी होगी, लेकिन आशा के अनुरूप लाभ मिलने में देरी हो सकती है। मित्रों की मदद काम आ सकती है। इस सप्ताह अतिरिक्त सतर्कता रखेंगे तो अच्छा रहेगा।



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *