Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • No fake news
  • Fact Check : Did The ICMR Advise Not To Travel For 2 Years And Not Eat 1 Year Outside Food, Even After The Lockdown Get Over? Know The Truth Of Viral Message

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश की शीर्ष रिसर्च संस्था, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR) ने कोरोना काल के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। यूजर 12 पॉइंट्स की एक गाइडलाइन शेयर कर रहे हैं। जिसमें 2 साल तक यात्रा न करने, 1 साल तक बाहर का खाना न खाने, सिर्फ शाकाहारी खाना खाने, रुमाल न रखने जैसी सलाह दी गई हैं।

और सच क्या है ?

  • सबसे पहले हमने ICMR की वेबसाइट पर हाल में जारी की गई गाइडलाइन चेक कीं। पिछले एक माह में ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई हैं। जिनमें 2 साल तक विदेश की यात्रा न करने और बाहर का खाना न खाने जैसी सलाह दी गई हो।
क्या ICMR ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी 2 साल तक यात्रा न करने और 1 साल बाहर का खाना न खाने की सलाह दी ? जानिए वायरल मैसेज का सच 1
  • गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई अनलॉक- 4 की गाइडलाइन में भी 2 साल तक विदेश यात्रा न करने जैसी कोई बात नहीं कही गई है। इससे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गाइडलाइन मनगढ़ंत हैं।
क्या ICMR ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी 2 साल तक यात्रा न करने और 1 साल बाहर का खाना न खाने की सलाह दी ? जानिए वायरल मैसेज का सच 2
  • पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि चार महीने पहले भी ICMR के नाम पर 21 पॉइंट की ऐसी ही एक गाइडलाइन वायरल हुई थी। दैनिक भास्कर की पड़ताल में यह गाइडलाइन फेक निकली थीं। ( यहां पढ़ें पिछली पड़ताल)

0





Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *