Strange IndiaStrange India


  • बच्ची विशाखापट्‌टनम के विशाखा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती थी
  • शुक्रवार शाम को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 01:05 PM IST

विशाखापट्‌टनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्‌टनम में 4 माह की बच्ची कोरोना को मात देकर घर लौटी। संक्रमण के बाद वह 18 दिन तक वह लगातार वेंटिलेटर पर रही। कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टर्स ने उसे घर ले जानी अनुमति दी। विशाखापट्‌टनम के जिला कलेक्टर विनय चांद ने इसकी पुष्टि की है। 
जिला कलेक्टर विनय चांद के मुताबिक, बच्ची विशाखा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती थी। शुक्रवार शाम उसकी जांच हुई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज किया गया। 

25 मई को भर्ती कराया गया था
जिला कलेक्टर विनय चांद ने बताया, पूर्वी गोदावरी की रहने वाली आदिवासी महिला लक्ष्मी को मई में कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ था। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जब उसकी बच्ची की जांच की गई तो वह भी संक्रमित मिली। बच्ची को 25 मई को विशाखा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था, जहां वह 18 दिन तक वेंटिलेटर पर रही।

विशाखापट्‌टनम में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 250 पार
विशाखापट्‌टनम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 250 तक पहुंच गई है। एक की मौत हुई है। शुक्रवार को संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए।



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *