Strange IndiaStrange India


  • परिजन पटना लाना चाहते थे शव, लेकिन लॉकडाउन के कारण इजाजत नहीं मिली
  • सुशांत के मामा ने न्यायिक जांच और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की
  • माना जा रहा कि सुशांत लॉकडाउन की वजह से डिप्रेशन के इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह नहीं ले पाए

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 04:52 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट पर किया जाएगा। इसमें 8 लोग शामिल होंगे। उनके पिता केके सिंह, बड़ी बहन और चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार पटना से मुंबई पहुंचे हैं। इस समय मुंबई में तेज बारिश हो रही है।

अपडेट्स…

  • एक्ट्रेस कृति सेनन, श्रद्धा कपूर और एक्टर सुनील शेट्‌टी, वरुण शर्मा और अर्जुन बिजलानी भी श्मशान घाट पहुंचे।
  • विले पार्ले सेवा संस्थान श्मशान घाट पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं।
  • सुशांत की पार्थिव देह कूपर अस्पताल से विले पार्ले श्मशान घाट लाई गई।
  • सुशांत के भाई नीरज ने कहा कि परिवार पटना में अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। 
  • सुशांत का शव परिवार को सौंपा गया। उनके बहनोई ओपी सिंह ने इसके लिए पेपर पर साइन किए।
  • सुशांत की कोराना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। 
  • सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत लटकने से हुई। शरीर पर चोट या जोर-जबर्दस्ती के निशान नहीं। 
अभिनेत्री कृति सेनन विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचीं।
Sushant Singh Rajput Funeral Live; Sushant Singh Rajput Last Rites Mumbai Update | Last Rites Latest Updates From Mumbai Vile Parle Crematorium | सुशांत सिंह का विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और सुनील शेट्‌टी मौजूद रहे 1
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचीं।
Sushant Singh Rajput Funeral Live; Sushant Singh Rajput Last Rites Mumbai Update | Last Rites Latest Updates From Mumbai Vile Parle Crematorium | सुशांत सिंह का विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और सुनील शेट्‌टी मौजूद रहे 2
एक्टर सुनील शेट्‌टी भी सीधे विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे।
Sushant Singh Rajput Funeral Live; Sushant Singh Rajput Last Rites Mumbai Update | Last Rites Latest Updates From Mumbai Vile Parle Crematorium | सुशांत सिंह का विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और सुनील शेट्‌टी मौजूद रहे 3
सुशांत की पार्थिव देह। इसे कूपर हॉस्पिटल से विले पार्ले श्मशान घाट ले जाया गया।
Sushant Singh Rajput Funeral Live; Sushant Singh Rajput Last Rites Mumbai Update | Last Rites Latest Updates From Mumbai Vile Parle Crematorium | सुशांत सिंह का विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और सुनील शेट्‌टी मौजूद रहे 4
सुशांत की फ्रेंड रिया चक्रवर्ती सुबह कूपर हॉस्पिटल पहुंचीं। यहां सुशांत का शव रखा गया गया था। इस मामले में पुलिस रिया से पूछताछ करेगी।
Sushant Singh Rajput Funeral Live; Sushant Singh Rajput Last Rites Mumbai Update | Last Rites Latest Updates From Mumbai Vile Parle Crematorium | सुशांत सिंह का विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और सुनील शेट्‌टी मौजूद रहे 5
सुशांत के परिवार के 4 सदस्य पटना से मुंबई पहुंचे। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते सुशांत के पिता केके सिंह (नीली टी-शर्ट में)। उनके साथ सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू (सफेद शर्ट में) हैं। 

शेखर कपूर के ट्वीट से सब हैरान

निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, ‘‘मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे हो। मैं जानता था उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे। काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे आस-पास रह पाता, काश तुम मुझसे बात कर पाते। तुम्हारे साथ जो हुआ वह तुम्हारा नहीं, बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है। #SushantSinghRajput’’

कहीं लॉकडाउन ने तनाव तो नहीं बढ़ाया?

34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस को सुशांत के कमरे से एक फाइल मिली है, जिससे पता चलता है कि वह छह महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। माना जा रहा है कि इस बीच लॉकडाउन की वजह से वे शायद अपने डॉक्टर के पास नहीं जा पाए। सुशांत के मामा ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उधर, जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है।

देर रात दोस्त को और सुबह बहन को फोन किया था
जानकारी के अनुसार, सुशांत ने शनिवार रात 12:45 बजे अपने एक एक्टर दोस्त को कॉल किया, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। रविवार सुबह सुशांत उठे। उन्होंने करीब 9 बजे जूस पिया। इसके बाद मुंबई में ही रहने वाली अपनी बहन को फोन किया, फिर बेडरूम में चले गए। दोपहर 12:30 बजे उनके कुक ने लंच के लिए कई बार दरवाजा खटखटाया। मोबाइल पर कॉल किया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उनकी बहन को फोन लगाया। बहन के आने के बाद चाबी वाले को बुलाकर बेडरूम का दरवाजा खोला गया। अंदर सुशांत की लाश लटकी मिली।

शव की फोटो शेयर करने वालों पर कार्रवाई होगी
सोशल मीडिया पर सुशांत के शव की फोटो वायरल हो रही हैं। इसे देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने चेतावनी जारी की है। साइबर सेल की तरफ से कहा गया है कि सुशांत के शव की फोटो शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाई ने कहा- नवंबर-दिसंबर तक शादी होने वाली थी

सुशांत के भाई नीरज ने कहा कि हाथ से फिल्म जाना आत्महत्या की वजह नहीं हो सकती है। सुशांत किसी तरह की फाइनेंशियल क्राइसिस से भी नहीं गुजर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत की शादी नवंबर-दिसंबर में होने वाली थी। 





Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *