ट्रेन म्यूजियम साउथ-ईस्टर्न यूरोप में हैं और इसे बेको मिनी एक्सप्रेस म्यूजियम के नाम से जाना जाता है
म्यूजियम की शुरुआत 2015 में हुई थी, यहां 150 ट्रेन के सेट मौजूद हैं जो बच्चों को खासतौर पर पसंद हैं
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jun 15, 2020, 09:22 PM IST
यह है यूरोप का ट्रेन म्यूजियम। इसकी तस्वीरों को देखकर लगता है ट्रेन और स्टेशन को ड्रोन कैमरे से कैप्चर किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह खास तरह का म्यूजियम है, जहां ट्रेन के सफर में आने वाले हर तरह के पड़ाव को क्रिएट किया गया है। यह साउथ-ईस्टर्न यूरोप में हैं और इसे बेको मिनी एक्सप्रेस म्यूजियम के नाम से जाना जाता है। लॉकडाउन के बाद यहां फिर से रौनक बढ़ने लगी है। तस्वीरें बताती हैं, यह बच्चों को कितना पसंद है। चलिए ट्रेन म्यूजियम के दिलचस्प सफर पर –