Strange IndiaStrange India


  • ग्रहण और विषयोग बनने से बढ़ सकती हैं 6 राशि वालों की मुश्किलें, कुछ फैसले हो सकते हैं गलत

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 04:45 PM IST

14 से 20 जून के बीच में चंद्रमा मीन से मिथुन राशि तक जाएगा। इन दिनों में चंद्रमा पर मंगल, गुरु और शनि की दृष्टि पड़ेगी। जिससे इस हफ्ते महालक्ष्मी और गजकेसरी नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। वहीं ग्रहण और विषयोग भी रहेंगें। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से इस हफ्ते कुछ लोगों की जॉब और बिजनेस में अचानक बदलाव होने की संभावना बन रही है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 6 राशियों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा। वहीं अन्य 6 राशियों को सितारों का साथ मिल सकता है।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव – आपके दिमाग में नये-नये विचार आयेंगे। सिर्फ आपको भावुकता से बचना है। नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे और अपने लिए कुछ करने के लिए उत्तम समय है।
नेगेटिव – धन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी परन्तु पैसे के लेनदेद में सावधानी बरतें। अत्यधिक आत्मविश्वास कुछ परेशानी उत्पन्न कर सकता है। 

लव – आप कुछ रोमांटिक मूड में रहेंगे परन्तु सप्ताह के उत्तरार्ध में कुछ खटपट हो सकती है। बेहतर यही है कि जीवनसाथी के साथ किसी मतभेद में ना उलझें।
व्यवसाय – व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय उत्तम प्रतीत नहीं होता। कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता है। अभी कहीं भी निवेश करने से बचें। कोई कार्य यदि योजनाबद्ध तरीके से करेंगे तो बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य – थोड़ी आलस की स्थिति रह सकती है। आत्म विश्वास में कमीं महसूस करेंगे जिसकी वजह से स्टेमिना की कमी रह सकती है। किन्तु यदि संयम से काम लेंगे तो धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा।

वृष – पॉजिटिव – इस सप्ताह आपने अपने फ्यूचर के लिए कुछ गुप्त योजनाएं बनायी हैं। अब समय है अपनी कार्यक्षमओं को समझने का है। आपसे बड़े भाई-बहनों की सलाह आपको कुछ फायदा पहुंचा सकती है। 
नेगेटिव – आपने जो योजनाएं बनायी हैं उन्हें अभी स्थगित ही रखें। क्योंकि अभी उन्हें क्रियान्वित करने का उचित समय नहीं है। और साथ ही ध्यान रखें आपके स्वभाव की वजह से किसी नजदीकी मित्र से मतभेद हो सकते हैं। 

लव – कभी-कभी विपरीत परिस्थितियों की वजह से आपका व्यवहार असामान्य रहेगा। जिसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ेगा। अपने स्वभाव को नियंत्रित रखें।
व्यवसाय – आज कार्य क्षेत्र से जुड़े नये काम स्थगित ही रखें और जो चल रहा है उसी पर ध्यान लगायें। किसी अन्य की सलाह पर भी ध्यान ना दें। 
स्वास्थ्य – अपने अंदर ऊर्जा की कमीं महसूस करेंगे और दूषित वातावरण का प्रभाव भी आपके स्वास्थ्य को थोड़ा नरम रखेगा। थोड़ा हाइजिनिक रहें। 

मिथुन- पॉजिटिव – इस सप्ताह आपके अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आत्मविश्वास बना रहेगा। आपका पूरा ध्यान अपने परिवार की देखभाल में रहेेगा। संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपकी प्रभावशाली वाणी आपको सुअवसर प्रदान करेगी।
नेगेटिव – किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। कभी-कभी आपको लगेगा कि भाग्य साथ नहीं दे रहा है। परेशान नहीं होना है आप अपनी हिम्मत से सफलता पा लेंगे।

लव – आपका उग्र स्वभाव आपकी लव लाईफ में कुछ तनाव उत्पन्न कर सकता है अतः व्यवहार में थोड़ी नम्रता लायें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आपकी केयर उनको संबल प्रदान करेगी।
व्यवसाय – व्यवसायिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो आपको अपनी मेहनत के अनुसार अच्छे रिजल्ट तो मिलेंगे परन्तु अपनी योजनाओं पर विचार भी अच्छी तरह कर लें। कहीं न कहीं उनमें कमीं हो सकती है। 
स्वास्थ्य – आपको सिर्फ खानपान में थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपकी जरा सी सावधानी आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ रखेगी। 

कर्क – पॉजिटिव – आपका आत्मविश्वास पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेगा। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति की सलाह का अनुशरण करना आपके हित में रहेगा। आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी। 
नेगेटिव – किसी पारिवारिक सदस्य के वैवाहिक जीवन में कटुता की वजह से आपको कुछ तनाव रह सकता है। किसी दोस्त से मनमुटाव हो सकता है। परन्तु थोड़ी सी सावधानी से परिस्थितियां नियंत्रित रहेंगी।

लव – जीवनसाथी का सहयोग भी आपके घर और काम दोनों जगह रहेगा। उनके आत्म सम्मान का ध्यान रखें। आपके अहम की वजह से कुछ दिक्कत आ सकती है।
व्यवसाय – पर्सनल काम और आराम करने की इच्छा की वजह से आप कार्यस्थल पर समय नहीं दे पायेंगे। परन्तु अपने व्यवसायिक पार्टनर या किसी विश्वासी कर्मचारी पर काम का कार्यभार सौंप सकते हैं, नुकसान नहीं होगा।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ आज शरीर को थोड़ा आराम देने की आवश्यकता है। ब्लड़ प्रैसर जरूर चैक करायें। 

सिंह – पॉजिटिव – आप अपने अंदर फिर से ऊर्जा एकत्रित करके आत्म विश्वास बढ़ा रहे हैं और कुछ लाभदायक हालात अच्छे होने के लिए वक्त का इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार खत्म होने का समय आ रहा है। अतः अपने विचारों को क्रियान्वित प्रारूप दें। समय उत्तम है।
नेगेटिव – बीती कुछ पुरानी नकारात्मक बातें उठने से पब्लिक प्लेस पर कुछ मान-हानि हो सकती है और मित्रों से संबंध भी खराब हो सकते हैं। बेहतर होगा कि अपने आक्रामक स्वभाव से बचें और दिमाग को शांत रखें।

लव – काम का तनाव होने पर जीवनसाथी की सलाह लेना उत्तम रहेगा। परन्तु यह भी ध्यान रखें कि किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप होने के कारण आपसी मतभेद भी हो सकते हैं। 
व्यवसाय – नौकरी पेशा व्यक्ति अपना काम ध्यान से करें कहीं कोई निलम्बन जैसी स्थिति न बन जाये। हालांकि आसार तो कम ही हैं परन्तु मान-हानि जैसी स्थिति तो बन ही रही है। व्यापारिक गतिविधियों में किसी नये काम को स्थगित ही कर दें।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा देशी चीजों का सेवन करें। ऐलोपैथी दवा लेने से परहेज करें।

कन्या – पॉजिटिव – इस समय आपका पूरा ध्यान अपनी सेविंग्स पर केन्द्रित है जो कि आपके लिए उचित भी है। अपने पास कैस बिल्कुल न रखें कहीं डिपोजिट कर दें। आपका पूरा ध्यान अपने घर की देखभाल पर रहेगा। 
नेगेटिव – साझेदारी के कार्य थोड़ा समझदारी से करें। पार्टनर से मतभेद हो सकते हैं जिसकी वजह आपकी संकीर्ण सोच हो सकती है। आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन भी रहेगा।

लव – मौसम की वजह से पार्टनर अपने अंदर कमजोरी महसूस करेंगे जिसकी वजह से आपको अकारण ही क्रोध आयेगा। परन्तु आपकी उचित देखभाल से उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा और आपके संबंधों में भी मधुरता आयेगी। 
व्यवसाय – मार्किटिंग के काम को इस सप्ताह स्थगित रखें। नजदीकी मित्रों की वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। आपके कुछ फैसले भी गलत हो जायेंगे जिनकी वजह से आपको नुकसान हो जायेगा।  
स्वास्थ्य – आपके अंदर भरपूर ऊर्जा रहेगी। बस ज्यादा खट्टे और नमक के सेवन से बचें।

तुला – पॉजिटिव – आपका अपने काम के प्रति समर्पण और ऊर्जायुक्त व्यवहार आपके लिए तरक्की के नये रास्ते बना रहा है। आपकी सकारात्मक कूटनीति से आपको आर्थिक उपलब्धि मिलने वाली है। योगा, मैडिटेशन आदि आपको और अधिक ध्यान केन्द्रित करने में मदद करेंगे।
नेगेटिव – आप काम के प्रति बहुत अधिक ध्यान देने की वजह से परिवार और समाज से कटते जा रहे हैं अतः संबंधों में खटास न आने दें। चचेरे भाइयों से कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं इसलिए स्वभाव में नम्रता लायें।

लव – स्वास्थ्य खराब होने की वजह से जीवनसाथी को आत्मबल की कमीं महसूस होगी। परन्तु आपका साथ और उनके काम में सहयोग उन्हें कोन्फिडेंट महसूस करवायेगा। 
व्यवसाय – आपका एग्रेसिव स्वभाव आपके अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अतः संबंध मधुर बनाये रखें। आप जिस नये काम को शुरू करने का सोच रहे हैं उसका फायदा अभी नहीं, परन्तु निकट भविष्य में जरूर होगा इसलिए हिम्मत न हारें।
स्वास्थ्य – अनियमित खानपान की वजह से लिवर में कुछ दिक्कत हो सकती है। देशी चीजों को ज्यादा से ज्यादा लें, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। 

वृश्चिक – पॉजिटिव – इस समय आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आप घर में कोई फर्नीचर लाने की सोच रहें हैं। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। बच्चों की पढ़ाई भी आपके लिए तसल्लीदायक रहेगी। 
नेगेटिव – दूसरों की बातों पर ध्यान न दें क्योंकि उनकी बातों में आकर आपको धन का नुकसान हो सकता है। कभी – कभी आपका हाइपर होना भी आपके निर्णय गलत करा सकता है। 

लव – पति-पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे। जीवनसाथी से धन का लाभ भी होगा। प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों के लिए अभी समय उपयुक्त नहीं है। 
व्यवसाय – सरकार से संबंधित कार्य पूरे करने का यह उचित समय है। अचानक से ही आपका कोई काम सम्पन्न होगा जिससे मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। पार्टनरशिप संबंधी कार्य भी फायदेमंद रहेंगे।
स्वास्थ्य – ब्लड संबंधी कोई इंफेक्शन हो सकता है। अपना टेस्ट करा लें। ज्यादा उत्तेजना की वजह से रक्तचाप भी बढ़ सकता है। 

धनु – पॉजिटिव – कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह कुछ नये आर्डर दिलवा सकता है। मित्रों का सहयोग भी बना रहेगा। धन लाभ तो होगा लेकिन उम्मीद से कम।
नेगेटिव – किसी संतान की वजह से कहीं पर धन का अपव्यय होने की संभावना है अतः संतान की गतिविधियों का ध्यान रखें। आपका सहयोग और मार्गदर्शन परिस्थितियों को बेहतर कर सकता है। 

लव – जीवन साथी का पूरा ध्यान अपने काम पर होने की वजह से आपको अपने परिवार और बच्चों का ध्यान रखना होगा जिसे आप बखूबी निभायेंगे भी और संबंध मधुर बने रहेंगे।
व्यवसाय – स्पोर्टस और जिम आदि से जुड़े व्यवसायों में गति आयेगी। बस जरूरत है एक व्यवस्थित कार्य प्रणाली की क्योंकि सोचने में अधिक समय लगाने से उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। 
स्वास्थ्य – ज्यादा सोचने के कारण ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत हो सकती है और नींद न आने जैसी परेशानी महसूस करेंगे। 

मकर – पॉजिटिव – आपका विनोदी स्वभाव और परिवार के प्रति आपका रूझान पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बनायेगा। इस समय विद्यार्थियों को स्पोर्टस से संबंधित कोई उपलब्धि मिल सकती है अतः अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखें। आपकी किसी काम को करने की धुन आपको विजय हासिल करवायेगी। 
नेगेटिव – कभी-कभी आपके मन में चंचलता या अनिर्णय की स्थिति नुकसान पहुंचा सकती है। अतः नेगेटिव विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें। बेहतर होगा कि अपने दोस्तों की सलाह ले लें। 

लव – अकारण ही आपसी मतभेद रहेंगे जिसकी वजह आपका अस्थिर चित्त होगा। जीवनसाथी की फिजूलखर्ची आपको बेचैन करेगी। अतः थोड़ी शान्ति बनाकर रखें। 
व्यवसाय – इस समय किसी भी नयी प्लानिंग को स्थगित ही रखेंगे तो अच्छा रहेगा। वर्तमान समय में जो काम चल रहा है वहीं आपको फायदा देगा। आपकी अकारण ही  जिद के कोई गलत परिणाम उत्पन्न हो सकते हैं। अपने भाईयों से संबंध मधुर बनाकर रखें। 
स्वास्थ्य – त्वचा में कोई एलर्जी हो सकती है। खाने-पीने में बासी भोजन करने से बचें।

कुम्भ – पॉजिटिव – यह समय आपको अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का है। क्योंकि आपके अंदर क्षमताएं तो हैं पर उनका अवलोकन करने की जरूरत है। 
नेगेटिव – कभी-कभी आप निर्णय लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं और आपकी ज्दि और रूखा व्यवहार काम खराब कर देता है। 

लव – जीवन साथी के साथ बैठकर विचार विमर्श करने से आपके बिजनेस संबंधी कोई नया और उचित परिणाम दिला सकता है क्योंकि उनका भाग्य आपको सहयोग दे रहा है।  
व्यवसाय – इस समय आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने मित्रों और सहयोगियों की सलाह जरूर लें क्योंकि आपके निर्णय कुछ गलत हो सकते हैं। 
स्वास्थ्य – त्रिदोष जैसी परेशानी महसूस करेंगे अतः घर से बाहर जाते समय दूषित वातावरण से दूर रहें। 

मीन – पॉजिटिव – किसी कार्य को करने से पहले उसके बारे में रूपरेखा बनाने की अपनी आदत को बरकरार रखें। परिवार के साथ लिया गया कोई आर्थिक फैसला फायदेमंद साबित होगा। दोपहर बाद किसी दोस्त से मिलने का प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव – किसी बाहरी व्यक्ति की मूर्खता पूर्ण सलाह से आपकी योजनाएं गलत हो सकती हैं। अतः किसी की बातों में आने की बजाय अपने ऊपर विश्वास रखें। किसी काॅल द्वारा कोई अफवाह या मित्र से हुई बातचीत आपको विचलित कर सकती है। 

लव – किसी पुराने विपरीत लिंगी दोस्त से मुलाकात होगी जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी और मन प्रसन्न रहेगा। 
व्यवसाय – इस सप्ताह आपको कोई नया अनुबंध या कार्यभार मिलता है तो उस पर अच्छी तरह से सोच विचार करके ही कार्य प्रारम्भ करें। क्योंकि कोई गड़बड़ होने की संभावना है। बेहतर यही होगा कि अभी उसे टाल दें।
स्वास्थ्य – ज्यादा मानसिक काम करने और सोचने के कारण सिर में भारीपन और गैस अफारा जैसी परेशानी महसूस होगी।



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *