DRDO dovelops GermiKlean Defence Research and Development Organisation develops chamber for sanitizing uniforms of security forces after Delhi Police gave their requirement for sanitizing their uniforms canes cane shields, helmets | डीआरडीओ ने तैयार की कपड़ों को सैनेटाइज करने वाली मशीन ‘जर्मीक्लीन’, यह 15 मिनट में 25 जोड़ी यूनिफॉर्म सैनेटाइज करती है

Strange IndiaStrange India


  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने दिल्ली पुलिस की मांग पर बनाई वर्दियों को सैनेटाइज करने वाली मशीन
  • मशीन एक सैनेटाइज चैम्बर के रूप में तैयार की है जिसमें कपड़े रखने पर वह उसे कीटाणुमुक्त बनाती है

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 03:28 PM IST

नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिल्ली पुलिस की मांग पर वर्दियों को सैनेटाइज करने वाली मशीन बनाई है। इसे ‘जर्मीक्लीन’ नाम दिया गया है। ‘जर्मीक्लीन’ 15 मिनट में 25 जोड़ी कपड़े सैनेटाइज कर सकती है। मशीन एक सैनेटाइज चैम्बर के रूप में तैयार की है जिसमें कपड़े रखने पर वह उसे कीटाणुमुक्त बनाती है। 

शील्ड और हेलमेट भी हो सकेगा संक्रमणमुक्त
डीआरडीओ के एक अधिकारी के मुताबिक, सैनेटाइजिंग चैंबर मशीन ‘जर्मीक्लीन’ को दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशनप में लगाया गया है। इस मशीन की मदद से वर्दी, डंडा, शील्ड और हेलमेट को संक्रमणमुक्त किया जा सकता है। 





Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *