- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने दिल्ली पुलिस की मांग पर बनाई वर्दियों को सैनेटाइज करने वाली मशीन
- मशीन एक सैनेटाइज चैम्बर के रूप में तैयार की है जिसमें कपड़े रखने पर वह उसे कीटाणुमुक्त बनाती है
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 03:28 PM IST
नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिल्ली पुलिस की मांग पर वर्दियों को सैनेटाइज करने वाली मशीन बनाई है। इसे ‘जर्मीक्लीन’ नाम दिया गया है। ‘जर्मीक्लीन’ 15 मिनट में 25 जोड़ी कपड़े सैनेटाइज कर सकती है। मशीन एक सैनेटाइज चैम्बर के रूप में तैयार की है जिसमें कपड़े रखने पर वह उसे कीटाणुमुक्त बनाती है।
Defence Research and Development Organisation (DRDO) develops chamber for sanitizing uniforms of security forces after Delhi Police gave their requirement for sanitizing their uniforms, canes, cane shields, helmets etc: DRDO officials pic.twitter.com/keTkyaEIH2
— ANI (@ANI) June 11, 2020
शील्ड और हेलमेट भी हो सकेगा संक्रमणमुक्त
डीआरडीओ के एक अधिकारी के मुताबिक, सैनेटाइजिंग चैंबर मशीन ‘जर्मीक्लीन’ को दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशनप में लगाया गया है। इस मशीन की मदद से वर्दी, डंडा, शील्ड और हेलमेट को संक्रमणमुक्त किया जा सकता है।