चीन के झेजियांग प्रांत में रहने वाले पेंग और फेन के खास तरह के डांस स्टेप वाले वीडियो हो रहे वायरल
इस दम्पति का कहना है कि, वे महामारी के इस दौर में लोगों को हंसाना और डिप्रेशन दूर करना चाहते हैं
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 12:40 PM IST
एक्सपर्ट कहते हैं कि जब भी तनाव महसूस करें तो बस जैसा मन चाहे वैसा डांस कीजिए और यही कहना है चीन के डांसिंग किसान दम्पति 45 साल की पेंग शियोयिंग और 49 के फेन डेडुओ का जो डांस करके दूसरों की जिंदगी में जिंदादिली भर रहे हैं।
चीन के झेजियांग प्रांत में रहने वाले ये पति-पत्नी कोरोना महामारी के दौर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं। इनका ये एक्सरसाइज जैसा डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये टिकटॉक स्टार बन चुके हैं और इनके करीब 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर बन चुके हैं।
फेन कहते हैं कि 18 साल पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ, फिर जूतों का बिजनेस चल नहीं पाया और मैं डिप्रेशन में चला गया। डांस के कारण ही मैं उन सब मुश्किलों से उबर पाया, यह मेरे लिए एक थैरेपी जैसा है। अब मैं चाहता हूं ऐसा और किसी के साथ न हो। इसलिए महामारी के इस दौर में भी लोगों को हंसाने और उनका डिप्रेशन दूर करने के लिए रोज डांस करता हूं।