Strange IndiaStrange India


  • देश में मरने वालों की संख्या 12 हजार 12 हुई, मंगलवार को मौत का आंकड़ा 2004 बढ़ा
  • तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार, महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे संक्रमित राज्य
  • रेलवे ने कहा- देश में 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात, दिल्ली को सबसे ज्यादा 503 मिले

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 09:35 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 58 हजार 779 हो गई है। बुधवार को तमिलनाडु में 2174 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया। तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा सबसे संक्रमित राज्य है। दिल्ली में कोरोना की जांच फीस 2400 रुपए तय की गई है। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए जांच फीस कम करने के निर्देश दिए थे।

उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंगलवार को हुए टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जैन को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी भी संक्रमित मिलीं। उन्हें घर में क्वारैंटाइन किया गया है।

5 राज्यों में 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात

रेलवे ने मरीजों के इलाज के लिए 5 राज्यों में 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं। इनमें से दिल्ली में 503, उत्तरप्रदेश में 372, तेलंगाना में 60, आंध्र प्रदेश में 60, मध्य प्रदेश में 5 कोच में कोरोना का इलाज हो रहा है। दिल्ली को मिले 267 कोच आनंद विहार स्टेशन पर और 50-50 कोच शकूर बस्ती और सराय रोहिल्ला स्टेशन पर खड़े किए गए। इस व्यवस्था से राजधानी में संक्रमितों के लिए 8 हजार बेड का इंतजाम हुआ।

अपडेट्स  

  • सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र से कहा कि वह राज्यों को कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की सैलरी देने के निर्देश जारी करे। शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र डॉक्टर्स की सैलरी के भुगतान पर चार हफ्ते के अंदर एक एक रिपोर्ट बनाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स क्वारैंटाइन सेंटर में मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10 हजार 974 मामले सामने आए और 2003 लोगों की मौत हुई। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 54 हजार 65 हो गई। इनमें 1 लाख 55 हजार 227 एक्टिव केस हैं। वहीं, 1 लाख 86 हजार 935 लोग ठीक हो गए। अब तक 11 हजार 903 लोगों ने जान गंवाई।

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
16 जून 11086
15 जून 10014

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: भोपाल में बुधवार को 51 मामले सामने आए। बुधवार को मंत्रालय (वल्लभ भवन) में ऊर्जा विभाग में अटैच कंसलटेंसी के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। अब बिल्डिंग को सील कर सैनिटाइज किया जाएगा। उधर, हमीदिया अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

उत्तरप्रदेश: राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 516 नए मरीज सामने आए। रिकवरी रेट 61% तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स ने अभी तक 16 लाख 75 हजार 579 प्रवासी श्रमिकों का सर्वे किया। इनमें 1463 में कोरोना बीमारी के लक्षण मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 13 हजार 966 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | दिल्ली में कोरोना जांच फीस घटकर 2400 रु. हुई, तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार; देश में अब तक 3.58 लाख केस 1
यह तस्वीर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। यहां के वेटिंग रूम में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। 

महाराष्ट्र: राज्य में 24 घंटों में कोरोना से 81 मौतें हुईं। वहीं, पिछली 1328 मौतों को कोरोना से हुई मौतों में शामिल किया। अब राज्य में कुल 5537 मौतें हो चुकी हैं। इसी के साथ मृत्यु दर बढ़कर 3.35% हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजप नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आखिर सच सामने आ गया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने में मरने वालों की सही संख्या छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | दिल्ली में कोरोना जांच फीस घटकर 2400 रु. हुई, तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार; देश में अब तक 3.58 लाख केस 2
मुंबई के रेड जोन में सरकार ने टेस्टिंग बढ़ा दी है। शहर में मंगलवार को 935 केस सामने आए।

राजस्थान: राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 122 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 28, पाली में 25, चूरू में 16, जयपुर और झुंझुनू में 14-14, नागौर में 13, सिरोही में 3, अजमेर और अलवर में 2-2, दौसा, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13338 पहुंच गया है। वहीं, जयपुर में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 309 हो गई।

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | दिल्ली में कोरोना जांच फीस घटकर 2400 रु. हुई, तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार; देश में अब तक 3.58 लाख केस 3
यह फोटो जयपुर के नजदीक दिल्ली रोड स्थित एक होटल की है। राज्यसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के सभी विधायक यहां इकट्ठा हैं। ताकि फूट नहीं पड़े। मीटिंग के वक्त यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। राज्यसभा चुनाव 19 जून को हैं।

बिहार: बिहार में पिछले 24 घंटे में 158 संक्रमित मिले। इसके साथ मरीजों की संख्या 6810 हो गई। वहीं, अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक एक लाख 27 हजार 86 सैंपल की जांच हुई है। इसके अलावा, 4226 मरीज ठीक हुए हैं।



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *