Strange IndiaStrange India


  • महाराष्ट्र में सोमवार को 2786 मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 178 संक्रमितों ने जान गंवाई, देश में अब तक 9915 की मौत
  • सोमवार को दस हजार से ज्यादा मरीज मिले, वहीं, इस महीने पहली बार एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए
  • तमिलनाडु में चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में लॉकडाउन होगा; राज्य में 46,504 केस हैं, इनमें चेन्नई के 70%

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 03:44 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने यहां सस्ते इलाज के लिए निजी अस्पतालों को जोड़ने के लिए कहा है। साथ ही किफायती दरों पर क्रिटिकल केयर सुविधा मुहैया कराने को भी कहा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी हो रही है। इनमें कोविड-19 के मरीजों के लिए आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड शामिल हैं। इसके अलावा कई अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए ज्यादा फीस वसूलने की भी खबरें हैं। केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी अस्पताल इलाज के लिए मरीजों से तय फीस से अधिक न वसूले।

सोमवार को 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले

इधर, सोमवार को भी देश में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले। वहीं, जून में पहली बार किसी एक दिन 10 हजार से ज्यादा मरीज भी ठीक हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 43 हजार 026 हो गई है। सोमवार को संक्रमण के 10,014 मामले आए। अकेले महाराष्ट्र मेें 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले।ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | केंद्र ने राज्यों से कहा- सस्ते इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अपने से जोड़ें, किफायती दरों पर क्रिटिकल केयर सुविधा दें, अब तक 3.43 लाख मामले 1

शाह ने संभाला दिल्ली में मोर्चा

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। शाह ने दिल्ली सरकार से कोरोना वॉर्ड में सीसीटीवी लगाने और डॉक्टरों-नर्सों की काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टियों को इस वक्त आपसी मतभेद भुला देने चाहिए। वे दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना के इलाज की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे।

पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े

बीते पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े हैं। रविवार को 11 हजार 373 नए मामले आए। कोरोना का ग्राफ ऐसे ही आगे बढ़ा तो जून के अंत तक संक्रमितों की संख्या 5 लाख पर पहुंच सकती है। डबलिंग रेट में 17.4 दिन है। इस हिसाब से 18 जुलाई तक यह संख्या 10 लाख और अगस्त के पहले हफ्ते में 20 लाख हो सकती है।

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | केंद्र ने राज्यों से कहा- सस्ते इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अपने से जोड़ें, किफायती दरों पर क्रिटिकल केयर सुविधा दें, अब तक 3.43 लाख मामले 2

20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट से भोपाल बाहर

देश के 20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट में अब मध्यप्रदेश से सिर्फ इंदौर बचा है। इंदौर 7वें नंबर पर है। भोपाल बाहर हो गया है। पहले भोपाल 11वें और इंदौर चौथे नंबर पर था। रिकवरी रेट में भी मध्यप्रदेश से आगे सिर्फ राजस्थान है। मध्यप्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 71.1% और राजस्थान में 75.3% है। 

15 दिन का ट्रेंड: रिकवरी में चंडीगढ़ टॉप, पंजाब पिछड़ा

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | केंद्र ने राज्यों से कहा- सस्ते इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अपने से जोड़ें, किफायती दरों पर क्रिटिकल केयर सुविधा दें, अब तक 3.43 लाख मामले 3
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | केंद्र ने राज्यों से कहा- सस्ते इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अपने से जोड़ें, किफायती दरों पर क्रिटिकल केयर सुविधा दें, अब तक 3.43 लाख मामले 4

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156

अपडेट्स…

  • देश में सोमवार को रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हो गया, बीते 24 घंटे में 7419 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,69,797 मरीज स्वस्थ हुए हैं। टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाई गई है। 15 दिन पहले तक हर दिन 1.25 लाख तक टेस्ट हो रहे थे। वहीं, अब 1.50 लाख हो रहे हैं। 
  • तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई समेत 4 जिलों में 19 से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है। राज्य में अब तक संक्रमण के 46504 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 70% चेन्नई से हैं।  
  • तेलंगाना में टीआरएस के एक और विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक सत्ताधारी पार्टी के तीन एमएलए संक्रमित पाए गए हैं।

  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सोमवार को बताया कि एक मई के बाद उसने 4450 श्रमिक ट्रेनों के जरिए 60 लाख मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। इससे रेलवे को 360 करोड़ रु. की कमाई हुई। 

  • अब महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वालों को 7 दिन इंस्टिट्यूशनल और इतने ही दिन होम क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके अलावा दिल्ली और तमिलनाडु के लोगों को 3 दिन सरकारी सेंटर में क्वारैंटाइन होना होगा।

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: यहां सोमवार को संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए। भोपाल में 40, इंदौर में 6, उज्जैन में 9 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 935 हो गई। अब तक 7 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 465 की जान गई। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। 
  • उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को 476 संक्रमित मिले, जबकि 18 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 60, मेरठ में 25, कानपुर में 19, आगरा में 16, मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोरोना से अब तक 417 ने जान गंवाई।
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | केंद्र ने राज्यों से कहा- सस्ते इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अपने से जोड़ें, किफायती दरों पर क्रिटिकल केयर सुविधा दें, अब तक 3.43 लाख मामले 5
यह फोटो प्रयागराज में गंगा की है। अनलॉक-1 में फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू हुआ है, ऐसे में अब नदियों का पानी फिर प्रदूषित होने लगा है।
  • महाराष्ट्र: राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 2786 मरीज मिले, जबकि 178 की मौत हुई। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 744 हो गई। वहीं 56 हजार 49 स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों से 5071 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। राज्य में रिकवरी रेट 47.2% है। 
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | केंद्र ने राज्यों से कहा- सस्ते इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अपने से जोड़ें, किफायती दरों पर क्रिटिकल केयर सुविधा दें, अब तक 3.43 लाख मामले 6
यह फोटो मुंबई की मरीन ड्राइव की है। यहां लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी तोड़े जा रहे हैं। 
  • राजस्थान: यहां सोमवार को 287 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 9 मरीजों ने जान गंवाई। जयपुर में 41, जोधपुर में 20, पाली में 46, सीकर में 19, सिरोही में 10, अलवर में 38, झूंझूनु में 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कुल 301 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। 
  • बिहार: यहां सोमवार को 187 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्णिया में 22, सीवान में 16, मधबुनी में 12, मुजफ्फरपुर में 18 नए मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6662 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2570 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में 38 लोग जान गंवा चुके हैं।



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *