दैनिक भास्कर
Table of Contents
Jun 14, 2020, 04:18 PM IST
बॉलीवुड के लिए रविवार को एक और बहुत बुरी खबर आई, जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। फिलहाल इसके पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। सुशांत ने अपनी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में मां को याद करते हुए जीवन को क्षणभंगुर बताया था।
सुशांत ने इंस्टाग्राम आखिरी पोस्ट 3 मई को शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपनी मां और अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘धुंधला अतीत आंसुओं के रूप में वाष्प बनकर उड़ रहा है, मुस्कुराहट को उकेरते असीमित सपने और क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच सामंजस्य कर रहा है। मां’
मां की मौत को बताया था सबसे दुखद क्षण
सुशांत की मां की मौत साल 2002 में हुई थी। जनवरी 2016 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद मौका बताया था। उन्होंने कहा था, ‘वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है। परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है। इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था।’
12 फिल्मों में काम किया
सुशांत ने अपने बॉलीवुड करियर में 12 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया था।
सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाई थी
8 जून को सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा ने मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्हें बोरीवली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सुशांत से जुड़ी और भी खबरें …