Strange IndiaStrange India


  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा- आपने कोरोना से निपटने के लिए अब तक क्या किया, सरकार को बताएं
  • कोर्ट ने कहा- डॉक्टर ने अस्पताल की हालत का वीडियो बनाया तो सस्पेंड कर दिया, आप सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 03:37 PM IST

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज और अस्पतालों की स्थिति को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप सच्चाई दबा नहीं सकते। आपने उस डॉक्टर को निलंबित क्यों किया, जिसने आपके अस्पताल की दयनीय स्थिति का वीडियो बनाया था। दिल्ली सरकार को इस मामले में हलफनामा देने को कहा गया है।

अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि जो वीडियो सामने आए हैं, उससे सरकार की लापरवाही साफ झलकती है। वे बताएं कि कोरोना से निपटने के लिए अब तक क्या किया है। डॉक्टरों और नर्सों को बचाएं। वे कोरोना वॉरियर्स हैं। आप नहीं चाहते सच्चाई बाहर आए।

मरीजों की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध: दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि वह डॉक्टरों और मरीजों की देखभाल के लिए कमिटेड हैं। साथ ही कहा कि शवों का प्रबंधन किया जा रहा है। संक्रमण की टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह के एलएनजेपी अस्पताल का दौरा करने के बाद कई चीजों में बदलाव किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नोटिस लिया है। आगे की सुनवाई शुक्रवार को होगी। 



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *