- कुछ लोगों की जॉब और बिजनेस में हो सकते हैं अनचाहे बदलाव और गलत फैसले
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jul 05, 2020, 07:52 AM IST
5 से 11 जुलाई के बीच चंद्रमा मकर से मीन राशि तक जाएगा। सप्ताह की शुरुआत में शनि और चंद्रमा की युति से विषयोग बन रहा है। जिसके प्रभाव से जॉब और बिजनेस में कुछ लोगों के फैसले गलत हो सकते हैं। इसके अलावा सप्ताह के बीच में कुंभ राशि में चंद्रमा पर राहु की दृष्टि रहेगी। जिससे 6 राशि वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। तनाव और विवाद वाला समय रहेगा। सप्ताह के आखिरी दिनों में चंद्रमा और मंगल का शुभ योग बनने से कुछ लोगों को धन लाभ होने की संभावना है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 में से 6 राशियों के लिए ये सप्ताह ठीक नहीं है। वहीं अन्य 6 राशि वालों को सितारों का शुभ फल मिलेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 राशि वालों का फल
मेष – पॉजिटिव – भाइयों के साथ चल रहा विवाद समाप्त होगा तथा आपसी संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। तथा आप भी तनाव मुक्त महसूस करेंगे। अपने सपनों और महत्त्वाकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है।
नेगेटिव – ध्यान रहे कि भावुकता में कोई निर्णय गलत हो सकता है। खासकर पैसों के मामले में किसी पर अधिक भरोसा ना करें। सारे निर्णय खुद ही लेंगे तो ठीक रहेगा। कोर्ट केस संबंधी मामले स्थगित ही रखें।
व्यवसाय – शेयर मार्केट से जुड़े लोग सावधान रहें बल्कि कुछ समय तक इसमें गतिविधियां ना ही करें तो ठीक रहेगा। मीडिया, कला व रचनात्मक व्यवसाय से संबंधित लोगों को कोई पुरस्कार या नया अनुबंध प्राप्त हो सकता है।
लव – प्रेम संबंधों के प्रति अधिक संवेदनशील रहे क्योंकि कुछ लोग आपके बीच मतभेद उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे।
स्वास्थ्य – गिरने से चोट लगने की संभावना है। बेहतर होगा कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।
वृष – पॉजिटिव – आप कुछ समय से अपने स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं या किसी प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने से पहले उस पर दोबारा से विचार-विमर्श कर ले। आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
नेगेटिव – कभी-कभी ज्यादा सोचने की वजह से तनाव आ जाना आप की कार्य क्षमता को प्रभावित कर देता है और कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी हाथ से निकल जाते हैं। इन बातों का ध्यान रखें। साथ ही अपने भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय – व्यवसाय में सभी की गतिविधियों पर नजर रखें। परंतु यह भी ध्यान रखें कि सबके साथ संबंध दोस्ताना रखने हैं। ज्यादा टोका-टाकी की वजह से स्टाफ परेशानी महसूस कर सकता है।
लव – बेहतर होगा कि अपने कार्यों में अपने जीवनसाथी की सलाह लें। आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी। साथ ही प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य – गले में किसी तरह का कोई इंफेक्शन महसूस हो सकता है। लापरवाही ना करें और तुरंत इसका इलाज लंे।
मिथुन – पॉजिटिव – आप अपने संतुलित स्वभाव की वजह से सबका मन मोह लेंगे। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व कैरियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना है। आपके अधिकतर काम इस सप्ताह संपूर्णता को प्राप्त होंगे।
नेगेटिव – आलस और अधिक आरामदायक स्थिति को अपने ऊपर हावी ना होने दें। अपनी शारीरिक ऊर्जा को बनाए रखें। मित्रों के साथ अधिक संपर्क में ना रहें, तो अच्छा है।
व्यवसाय – व्यवसाय में उचित अवसर प्राप्त होंगे। तथा वर्तमान ग्रह स्थितियां आपको नवीन कार्य को करने के लिए प्रेरित करेंगी और आपके सब काम सुचारू रूप से बनते चले जाएंगे।
लव – प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही विवाहित व्यक्तियों का जीवन भी मधुर बना रहेगा।
स्वास्थ्य – गिरने से कोई गुम चोट लगने की संभावना है। थोड़ा संभल कर रहें।
कर्क – पॉजिटिव – दिमाग में कुछ रचनात्मक संबंधी योजनाएं बनेंगी। कुछ लोग आप को चुनौती दे सकते हैं और आप उसे स्वीकार करेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों में भी रुझान बढ़ेगा।
नेगेटिव – विरोधियों द्वारा कुछ मुश्किलें सामने आएगी। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इनसे कैसे विजय प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि आपके पास योजनाएं तो बहुत है पर उन्हें कैसे क्रियान्वित करना है इसमें मुश्किल आ रही है।
व्यवसाय – कार्यस्थल पर जितनी मेहनत करेंगे उसी के अनुरूप अनुकूल लाभदायक परिस्थितियां भी बनेंगी। साथ ही आपके किसी नजदीकी मित्र की सलाह भी फायदेमंद साबित होगी।
लव – घर में किसी मुद्दे को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बनाएं।
स्वास्थ्य – किसी प्रकार की कोई चोट लग सकती है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।
सिंह – पॉजिटिव – कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से मुक्ति मिलेगी तथा खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। अचानक से किसी असंभव कार्य के बनने से मन में अति प्रसन्नता रहेगी।
नेगेटिव – अपनी महत्वपूर्ण वस्तु को संभालकर रखें। उनकी चोरी होने या कहीं खो जाने की आशंका है। उनका वापस मिलना भी असंभव लग रहा है। साथ ही आपके क्रोधी स्वभाव के कारण कुछ रिश्तों में अनबन हो सकती है।
व्यवसाय – व्यवसाय संबंधी कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो उस पर काम करें तथा वकील से मिलकर योजना बनाएं, कोई समाधान निकलेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
लव – आपका बेवजह क्रोध व चिड़चिड़ापन वाला स्वभाव घर के माहौल में भी तनाव उत्पन्न करेगा। जीवन साथी तथा माता-पिता के साथ संबंधों को खराब ना होने दें।
स्वास्थ्य – ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपनी कार्यशैली, दिनचर्या और खानपान को व्यवस्थित रखें।
कन्या – पॉजिटिव – आप कुछ समय से बहुत ही सहज और आरामदायक तरीके से अपने काम पूरे कर रहे थे। परंतु अब आपको दूसरों की अपेक्षा स्वयं ही निर्णय लेने की जरूरत है। अगर कुछ पैतृक संबंधी वाद-विवाद चल रहे हैं तो अब उन्हें सुलझाने का समय आ गया है।
नेगेटिव – आपको अपने स्वभाव और गुस्से पर कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है। आपका अधिकार और क्रोध पूर्ण लहजा दूसरों को आहत कर सकता है, जिससे बनते काम बिगड़ेंगे। भाइयों से भी किसी प्रकार का वाद-विवाद होने की संभावना है।
व्यवसाय – नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार की छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। व्यवसाय में स्थितियां पूर्ववत ही रहेंगी। रुकी हुई पेमेंट जल्दी से जल्दी निकलवा लें, नहीं तो फंस सकती है।
लव – घर-परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। लेकिन प्रेम संबंधों में आपकी किसी बात से खटास आ सकती है तथा कुछ अलगाव की स्थिति भी पैदा हो सकती हैं।
स्वास्थ्य – सर्वाइकल और गैस जैसी कोई समस्या रहेगी। खानपान व व्यायाम पर ध्यान जरूर दें।
तुला – पॉजिटिव – इस सप्ताह आपकी मेहनत व परिश्रम रंग लाएगी। जिससे आपके मन में काफी हल्कापन महसूस करेंगे तथा अपनी योग्यता व क्षमता पर भी आपको गर्व होगा। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी खुशी दे जाएगी।
नेगेटिव – आप सफलता के लिए किसी हद तक भी जाने को तैयार हो जाएंगे। समय और स्थिति का पूरा ध्यान रखें। साथ ही आपकी क्रोध पूर्ण वाणी और गुस्सा भी आपकी योजनाओं को डगमगा सकता है।
व्यवसाय – व्यवसाय में विस्तार की जो रूपरेखा बनाई थी, उस पर कार्य होगा। आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। परंतु किसी भी प्रकार के गैरकानूनी काम करने से बचें।
लव – बाहरी गतिविधियों के कारण परिवार पर अधिक ध्यान न देने से जीवन साथी नाराज हो सकता है। अतः संबंधों में तनाव ना आने दें और भरपूर सहयोगात्मक व्यवहार रखें।
स्वास्थ्य – अपच जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। खान-पान हल्का रखें।
वृश्चिक – पॉजिटिव – इस सप्ताह आप उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे। समय परिवार की देखरेख के साथ हंसी-मजाक और मनोरंजन में व्यतीत होगा। घर में मेहमानों के आगमन से प्रसन्नता बनी रहेगी।
नेगेटिव – खर्चे के मामले में ज्यादा दरियादिली ना रखें अन्यथा बजट बिगड़ने से पछताना पड़ सकता है। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य में गिरावट आने से कुछ तनाव महसूस हो सकता है।
व्यवसाय – मशीनरी तथा औजार संबंधी व्यवसाय में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। इन सामानों का इस्तेमाल सावधानी से करें। वर्तमान व्यवसाय के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी दिलचस्पी लेना शुरू करें।
लव – घर का वातावरण सौहार्दपूर्ण व खुशनुमा रहेगा। सभी सदस्य एक दूसरे के साथ मनोरंजन संबंधी समय व्यतीत करके स्वयं को ऊर्जा पूर्ण महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य – किसी भी जोखिम भरे कार्य को करने से बचें। चोट लगने की आशंका है। बेहतर रहेगा कि किसी कारीगर से ही काम करवाएं।
धनु – पॉजिटिव – आपकी सफलता, आपकी रणनीति तथा प्लानिंग पर निर्भर करती है। परिश्रम द्वारा धन अर्जन के नए स्त्रोत बनेंगे। साथ ही आपका उत्साह और जोश बना रहेगा। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई पर गंभीरता से अध्ययन करना ही उन्हें सफलता देगा।
नेगेटिव – धन आगमन के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति रहेगी। धन निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। विशेषकर भूमि की खरीदारी संबंधी दस्तावेज और कागजात पत्र पहले अच्छी तरह से निरीक्षण करें।
व्यवसाय – व्यापार विस्तार की नई-नई योजनाओं पर आप विचार करेंगे परंतु कोई प्रतिस्पर्धा संबंधी कड़ी चुनौती सामने आ सकती है। नौकरी में बॉस व अधिकारियों से अपने संबंध अच्छे रखें क्योंकि पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं।
लव – पारिवारिक तथा व्यवसायिक जीवन में आप बेहतर तालमेल बिठाने में सक्षम रहेंगे। प्रेम संबंधों में मर्यादाओं का अवश्य ध्यान रखें।
स्वास्थ्य – अपने स्वास्थ्य के मामले में आप कभी-कभी लापरवाह हो जाते हैं इसलिए अपने खान-पान, व्यायाम और दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें।
मकर – पॉजिटिव – आज किसी काम अथवा योजना की रूपरेखा बनाकर उस पर अमल करें सफलता मिलेगी। साथ ही प्रशंसा के पात्र भी रहेंगे। समय की चाल आपके पक्ष में हैए इसका सदुपयोग करें।
नेगेटिव – कभी-कभी लापरवाही और आलस की स्थिति उत्पन्न होने से आप अपने काम से ध्यान हटा सकते हैं। संकीर्ण विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। मुश्किल आने पर घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग अवश्य लें।
व्यवसाय – अपनी व्यवसायिक योजनाएं किसी के साथ अधिक शेयर ना करें। कोई आपकी नीतियों को अपनाकर आप को नुकसान पहुंचा सकता है। सभी काम के पक्के बिल ही उपयोग करें।
लव – कुछ समय से चल रही वैवाहिक संबंधों में खटपट अब दूर हो रही है। आपसी संबंधों में और अधिक मधुरता आने के कारण घर में भी वातावरण सुखद बना रहेगा।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ बदलते मौसम की वजह से हल्की सी परेशानी महसूस हो सकती है। परंतु फिक्र करने की जरूरत नहीं है।
कुम्भ – पॉजिटिव – किसी शुभचिंतक की प्रेरणा व आशीर्वाद से आपको यह महसूस होगा कि मानव जीवन का सच्चा अर्थ क्या है और अपना समय दूसरों की मदद में लगाएंगे जिससे आपको हार्दिक खुशी प्राप्त होगी। साथ ही कोई उपलब्धि मिलने का भी योग है।
नेगेटिव – आप बातचीत में निपुण होते हैं परंतु अगर ज्यादा बोलने की आदत है तो थोड़ा सावधान रहे, कहीं फस सकते हैं। कोई आपके ऊपर चोरी या झूठा इल्जाम भी लगा सकता है।
व्यवसाय – जमीन-जायदाद संबंधी व्यवसाय में कोई अच्छी डील हो सकती है। किसी मित्र को कमीशन पर पैसा उधार देना पड़ सकता है परंतु घबराए नहीं पैसा वापसी भी मिल जाएगा।
लव – पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे। विवाहेतर संबंधों से सावधान रहे। क्योंकि इनके उजागर होने से विवाहित जीवन भी दूषित हो सकता है।
स्वास्थ्य – वायरल बुखार जैसी कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। परंतु घबराएं नहीं जल्दी ही सुधार हो जाएगा।
मीन – पॉजिटिव – किसी नजदीकी संबंधी के यहां मेहमान बनकर जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा यह भेंट-मुलाकात आपको तरोताजा कर देगी। कुछ योजनाओं की आप रूपरेखा बनाएंगे जो बहुत अधिक फायदेमंद साबित होंगी।
नेगेटिव – मनोरंजन के साथ-साथ अपने अपूर्ण कार्यों का भी ध्यान रखें। कोई कार्य रुकने से धन संबंधी नुकसान हो सकता है। साथ ही कोई उपलब्धि हाथ से निकल सकती है।
व्यवसाय – व्यवसाय में कोई फाइल या पेपर ना मिलने से कुछ टेंशन रहेगी जिसकी वजह से कोई महत्वपूर्ण कार्य रुकने की संभावना है। कोर्ट संबंधी कोई भी कार्य अभी रुक सकता है।
लव – पारिवारिक सदस्यों से संबंध मजबूत रहेंगे। बच्चों की तरफ से कोई खास काम में सफलता मिलने से मन में सुकून रहेगा।
स्वास्थ्य – वैसे से तो स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। लेकिन गिरने से कोई चोट आदि लग सकती है। साथ ही वाहन भी ध्यान से चलाएं।