- देशभर में कोरोनावायरस से अब तक 16 हजार 904 मौतें हुईं, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7610 की जान गई
- देश में हर 3 दिन में बढ़ रहे 50 हजार मरीज; पहले 50 हजार केस 97 दिन में आए थे, अगले 50 हजार मरीज 13 दिन में बढ़े थे
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jun 30, 2020, 01:13 AM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 67 हजार 536 हो गई है। सोमवार को 18 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए और 13 हजार 497 ठीक हो गए। तमिलनाडु में संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 3949 मरीज बढ़े, यह संख्या 5वें दिन 3500 से ज्यादा रही। तमिलनाडु सरकार ने 31 जुलाई तक जनरल लॉकडाउन बढ़ा दिया है। चेन्नई और आसपास के इलाके में 5 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। जबकि पूरे राज्य में जुलाई में हर रविवार सख्त लॉकडाउन रहेगा।
वहीं, महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल और झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक और मणिपुर में 15 जुलाई तक बढ़ाया जा चुका है।
अब 3 दिन में 50 हजार मरीज बढ़ रहे
देश में पहले 50 हजार मरीज होने में 97 दिन लगे थे। अब हर 3 दिन में इतनी बढ़ोतरी हो रही है। बीते 12 दिन में ही 2 लाख संक्रमित बढ़ गए हैं। इसमें और तेजी आना तय है, लेकिन इस रफ्तार से भी मरीज बढ़े तो जुलाई के आखिरी तक संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार जा सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश एक बार फिर सबसे संक्रमित 10 राज्यों में शामिल हो गया। यहां अब तक 13 हजार 370 केस आए हैं। इनमें से 76% ठीक हो गए।
देश में हर 100 टेस्ट पर 6 मरीज मिल रहे

देश में प्रति 100 टेस्टिंग पर औसतन 6 मरीज मिल रहे हैं। इस मामले में वह सबसे ज्यादा संक्रमित टॉप-5 देशों में तीसरे नंबर पर है। 100 टेस्टिंग पर 45 मरीज के साथ ब्राजील टॉप पर है। इसके बाद अमेरिका, रूस और ब्रिटेन का नंबर है।

अपडेट्स…
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमितों का इलाज अब प्लाज्मा से भी किया जाएगा। इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेस (आईएलबीएस) अस्पताल में प्लाज्मा बैंक तैयार किया जा रहा है। यहां से दो दिन बाद डॉक्टर की सिफारिश पर मरीजों को प्लाज्मा मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है, ताकी लोगों को बचाया जा सके।
- केंद्र सरकार ने पीपीई किट के सीमित निर्यात को मंजूरी दे दी है। घरेलू बाजार में यह अब पर्याप्त उपलब्ध है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। सरकार ने नोटीफिकेशन जारी करके कहा है कि हर महीने 50 लाख पीपीई किट का निर्यात किया जा सकता है।
- दिल्ली के जानेमाने क्लब क्रिकेटर संजय डोभाल की कोरोना से मौत हो गई है। एक दिन पहले ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके उनके लिए मदद मांगी थी।
If anyone in Delhi has recovered from Covid-19 atleast 20 days ago, request you to please donate blood O-ve and help with plasma therapy for Sanjay Dobhal. He is critical and in urgent need of plasma therapy. pic.twitter.com/XlsaK3GvW8
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 28, 2020
5 राज्यों का हाल
- मध्यप्रदेश: यहां बीते 24 घंटे में 167 नए मरीज सामने आए और 4 की जान गई। भोपाल में 41, इंदौर में 32, मुरैना में 18 पॉजिटिव केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 965 हो गई, इनमें से 2444 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 550 लोगों की मौत हुई है।
- उत्तरप्रदेश: राज्य के इटावा में 13 पीएसी जवानों समेत 22, बिजनौर में 20, फर्रुखाबाद में 4, आजमगढ़ में 7 और सोनभद्र में 4 मरीज मिले हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 21 हजार 611 पहुंच गई है। वहीं, इटावा और गाजीपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
- महाराष्ट्र: नवी मुंबई महानगरपालिका ने 29 जून से 5 जुलाई तक शहर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। नवी मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं, 194 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सरकार ने साफ किया है कि हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वालों और ड्राइवर की एंट्री पर रोक नहीं लगाई है।
- राजस्थान: यहां सोमवार को कोरोना के 121 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 18, कोटा में 16, बाड़मेर में 14, जयपुर में 13, नागौर में 12, सिरोही में 11, उदयपुर में 10, बीकानेर में 9, झुंझुनू, पाली और राजसमंद में 3-3, अजमेर और चूरू में 2-2, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जैसलमेर और दूसरे राज्य से आया 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला।
- बिहार: राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 138 मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9117 हो गई है। इस बीच खबर है कि पटना के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के 8 डॉक्टर और 5 नर्स समेत 21 कर्मचारी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को भी नर्स समेत तीन कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे।
कोरोना महामारी से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…
1. दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक 2 दिन में शुरू होगा, केजरीवाल बोले- ठीक हुए मरीज प्लाज्मा डोनेट करें, उन्हें ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी देंगे
2. IIT बॉम्बे के बाद अब आईआईटी दिल्ली और मद्रास ने भी क्लासरूम क्लासेस रद्द कीं, अगले सेमेस्टर के लिए अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी
3. कोरोना पीड़ित बेटे का पिता को आखिरी वीडियो मैसेज- 3 घंटे से ऑक्सीजन नहीं मिली, लगता है धड़कनें रुक रही हैं, गुडबाय डैडी…