- अब तक कोरोना की वजह से 218 मरीजों की हुई मौत
- 71 मरीजों की हालत नाजुक, 4737 एक्टिव मरीज मौजूद
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jun 27, 2020, 10:52 PM IST
पानीपत. हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार 427 पहुंच गई है। शनिवार को 543 नए मरीज आए। वहीं 6 जिलों में 7 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। अब कुल मरने वालों का आंकड़ा 218 पहुंच गया है। जबकि 71 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 56 अॉक्सीजन के सहारे हैं तो 15 वेंटीलेटर पर सांस ले रहे हैं। हालांकि लगातार ठीक हो रहे मरीजों से हर रोज रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। शनिवार को 456 मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से रिकवरी रेट 63 फीसद के पार पहुंच गया।
शनिवार को गुड़गांव में 126 नए संक्रमितों के साथ आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया। जबकि फरीदाबाद में 191, सोनीपत में 63, भिवानी में 52, नारनौल में 26, रोहतक में 24, रेवाड़ी व पानीपत में 14-14, नूंह में 10, झज्जर में 9, करनाल में 4, पंचकूला, यमुनानगर व सिरसा में 3-3 तथा फतेहाबाद में 1 संक्रमित मिला। जबकि गुड़गांव में 202, फरीदाबाद में 94, रोहतक में 61, सोनीपत में 35, करनाल में 13, नारनौल में 11, भिवानी में 10, फतेहाबाद में 8, नूंह व झज्जर में 7-7, यमुनानगर में 6 तथा पंचकूला में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। इसके साथ ही गुरुग्राम में 2, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, झज्जर व रेवाड़ी में 1-1 ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2,47,139 पर पहुंच गया है, जिसमें 2,28,275 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5437 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.56 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 63.10 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 14 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 9749 पर पहुंच गया है। कोरोना से 218 मौतों से मृत्युदर 1.62 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 218 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 218 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 158 पुरूष और 60 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 83, फरीदाबाद में 71, सोनीपत में 16, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2 तथा चरखी-दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।
यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति
- फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 13427 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 5070, फरीदाबाद में 3325, सोनीपत में 1157, रोहतक में 527, अंबाला में 309, पलवल में 298, भिवानी में 407, करनाल में 273, हिसार में 214, महेंद्रगढ़ में 237, झज्जर व रेवाड़ी में 235-235, नूंह में 177, पानीपत में 166, कुरुक्षेत्र में 113, पंचकूला में 108, फतेहाबाद में 99, जींद में 100, सिरसा में 97, यमुनानगर में 98, कैथल में 78 तथा चरखी-दादरी में 69 संक्रमित मिले हैं।
- वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 8472 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3469, फरीदाबाद में 1829, सोनीपत में 700, रोहतक में 461, अंबाला में 220, पलवल में 211, भिवानी में 117, करनाल में 175, हिसार में 120, नारनौल में 163, झज्जर में 150, रेवाड़ी में 82, नूंह में 146, पानीपत में 107, कुरुक्षेत्र में 78, फतेहाबाद में 86, पंचकूला में 52, जींद में 36, सिरसा में 76, यमुनागनर में 70, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।