- Hindi News
- Career
- NEET UG 2020 Live Updates| Medical Entrance Exam To Be Held Today On 13 September, Over 15 Lakh Students Had Registered For The Examination
5 मिनट पहले
- परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर एक क्लास में 24 की जगह अब सिर्फ 12 कैंडिडेट्स बैठेंगे
- किसी भी स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण दिखने पर अलग से आइसोलेशन रूम में देनी होगी परीक्षा
देशभर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली NEET 2020 की परीक्षा अलग-अलग सेंटर्स में शुरू हो चुकी है। तीन घंटे तक होने वाली यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स 11 बजे से ही दिए गए अलग-अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे।
इस साल परीक्षा में करीब 15 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कोरोनावायरस के बीच हो रही परीक्षा के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए NTA ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी है। दो स्थगित हो चुकी यह परीक्षा लगातार विरोध और प्रदर्शन के बाद आज शुरू हो गई।
परीक्षा केंद्र पहुंचे कैंडिडेट्स
बिहार के पटना स्थित परीक्षा केंद्र पहुंची एक छात्रा ने बताया कि परीक्षा देने पहुंचे कुछ स्टूडेंट्स का टेम्परेचर हाई होने की वजह उन्हें कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करने के लिए कहा जा रहा है, क्योंकि यह गर्म मौसम के कारण हो सकता है। हम पानी पी रहे हैं और आराम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
Bihar: Candidates arrived at an exam centre in Patna to write National Eligibility-cum-Entrance Test.
A candidate said, “Some of us who’ve higher temperature are being asked to wait for some time as it can be due to hot weather. We’re drinking water & trying to relax.” #COVID19 pic.twitter.com/p6sVA7AxOy
— ANI (@ANI) September 13, 2020
परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स परीक्षा को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक परीक्षा केंद्र पहुंचे कैंडिडेट ने कहा कि एग्जाम के लिए हमने बहुत पढ़ाई की है और यह सही है कि हमें परीक्षा देने का मौका मिल रहा है।
Karnataka: Candidates arrive at an examination centre in Bengaluru to write National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET).
A candidate says, “We have studied so much, it is right that we are getting this opportunity to write the examination.” #COVID19 pic.twitter.com/1XCWJ7tOpG
— ANI (@ANI) September 13, 2020
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने पहुंचे एक स्टूडेंट ने कहा कि यह उसके डेढ़ साल की मेहनत की परीक्षा है। हम सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए मास्क और सेनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं।
West Bengal: Candidates arrive at an examination centre in Siliguri to write National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET).
A candidate says,”It’s a test of 1.5 years of my hard work. We’re taking all precautions including wearing masks and frequently sanitizing hands.” #COVID19 pic.twitter.com/KwVtiHeVNe
— ANI (@ANI) September 13, 2020
तमिलनाडु: आज देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा देने के लिए मदुरै में केंद्रीय विद्यालय, नरिमेडु परीक्षा केंद्र पर छात्र आने शुरू हो गए हैं। pic.twitter.com/B3cdM9WIX0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2020
चेन्नई में परीक्षा केंद्र पहुंचे एक छात्र ने बताया कि नीट सिर्फ एक परीक्षा है, जिसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है। अगर इस बार एग्जाम क्लियर नहीं होता है, तो हम अगले साल फिर से परीक्षा में शामिल होंगे।
Chennai: Candidates begin arriving at examination centres to write NEET exam (National Eligibility-cum-Entrance Test); visuals from Vidya Mandir in Mylapore.
A candidate says,“NEET is just an exam.There’s nothing to fear about. If not cleared this time,we can reappear next year” pic.twitter.com/IpFRKR4Wc8
— ANI (@ANI) September 13, 2020
छत्तीसगढ़ के रायपुर में परीक्षा केंद्र पहुंचे कैंडिडेट्स सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते नजर आए। इस दौरान स्टूडेंट्स के टैम्परेचर की भी जांच की गई।
Chhattisgarh: Temperature of candidates being checked and social distancing norms being followed at an exam centre in Raipur, as they arrive at the examination centre to write the NEET exam (National Eligibility-cum-Entrance Test). pic.twitter.com/ScUJFqApOy
— ANI (@ANI) September 13, 2020
शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
परीक्षा से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार, 13 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘आज की परीक्षा में बैठ रहें सभी अभ्यर्थियों को मैं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं । मुझे पूर्ण विश्वास है कि NEET की परीक्षा में भी जेईई की तरह ही सभी अभ्यर्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण धैर्य, आत्मसंयम और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देंगे।’
आज #NEET की परीक्षा में बैठ रहें सभी अभ्यर्थियों को मैं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं । मुझे पूर्ण विश्वास है कि NEET की परीक्षा में भी #JEE की तरह ही सभी अभ्यर्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण धैर्य, आत्मसंयम और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देंगे।@PIB_India @DDNewslive
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) September 13, 2020
परीक्षा केंद्रों पर इन चीजों की होगी व्यवस्था
- परीक्षा ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों के लिए दस्ताने और मास्क उपलब्ध होंगे।
- अगर उम्मीदवारों खुद के लिए दस्ताने और मास्क नहीं लाते है, तो परीक्षा केंद्र पर होगी व्यवस्था।
- परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर हैंड सेनिटाइजर की उपलब्ध कराने होंगे।
- डेस्क / टेबल, दरवाजे के हैंडल आदि को स्प्रे बोतल, स्पंज / कपड़े की मदद से सेनिटाइज किया जाएगा।
- परीक्षा केंद्रों में 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट वाले कीटाणुनाशक छिड़काव किया जाएगा।
- हाथ धोने के लिए वॉशरूम में लिक्विड हैंडवाश / साबुन जरूरी है।
- ड्यूटी पर उम्मीदवारों और सभी कर्मचारियों के तापमान की जांच की जाएगा।
इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी और उनके पेरेंट्स
- परीक्षा सेंटर पर हेल्थ से संबंधित अंडरटेकिंग साइन कराई जाएगी।
- उम्मीदवार छोटी हील वाले जूते-चप्पल पहनकर जाएं। बड़ी हील, माेटे तलवे वाले जूते, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
- हल्के रंग के हाफ या फुल-स्लीव वाले कपड़े पहनकर न जाएं। धार्मिक पोशाक वाले परीक्षार्थी सुरक्षा जांच के लिए सेंटर पर जल्दी पहुंचें।
- पेरेंट्स दूर से ही छात्रों को छोड़कर जाएंगे। उन्हें सेंटर पर रहकर प्रतीक्षा करने की अनुमति नहीं हाेगी।
- छात्र परीक्षा के दौरान पानी की पारदर्शी बाेतल ही साथ रख सकेंगे। काेई इलेक्ट्रानिक गैजेट कैरी न करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। किसी चीज या गेट को छूने से बचें।
- डायबिटीज वाले स्टूडेंट्स अपने साथ बिस्किट ले जा सकेंगे।