- मंगलवार को अंक 2 वाले लोगों को किसी करीबी की वजह से परेशान हो पड़ सकता है, अंक 4 वाले लोगों के लिए यात्रा लाभदायक रह सकती है
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jun 22, 2020, 01:41 PM IST
मंगलवार, 23 जून का मूलांक 5, भाग्यांक 6, दिन अंक 9, मासांक 6 और चलित अंक 2, 7 है। न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार मंगलवार का अंक 5 की अंक 2, 7 के साथ प्रबल मित्र युति बनी है। अंक 6 की अंक 2, 7 की मित्र युति और अंक 9 के साथ परस्पर विरोधी युति बनी हुई है। अंक 9 की अंक 2, 7 के साथ विरोधी युति, अंक 5 के साथ विरोधी युति बनी है और अंक 6 के साथ विरोधी युति और अंक 2, 7 में परस्पर विरोधी युति बन रही है। जानिए अंकों के इन योगों की वजह से आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार, 23 जून का दिन…
अंक 1- विवाहित महिलाओं के लिए दिन विशेष रह सकता है। साझेदारी में किया गया काम लाभ दे सकता है। कार्य-विस्तार करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
क्या करें- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
महत्वपूर्ण अंक- 9, महत्वपूर्ण रंग- लाल
अंक 2- किसी निकट के व्यक्ति के लिए परेशान होना पड़ सकता है। भावनाओं में बहकर कोई भी खास निर्णय न करें। किसी डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे भली प्रकार पढ़ लें।
क्या करें- बेटी, भतीजी और भांजी को प्रिय खाद्य वस्तु भेंट करें।
महत्वपूर्ण अंक- 3, महत्वपूर्ण रंग- पीला
अंक 3- प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकता है। विवाहित बहन या भाई के परिवार के लिए कुछ खास करना पड़ सकता है। खनन व्यवसाय वालों को किसी पुरानी समस्या या परेशानी से छुटकारा मिल सकता है, कोई रास्ता निकल सकता है।
क्या करें- गणेश चालीसा पाठ करें।
महत्वपूर्ण अंक- 5, महत्वपूर्ण रंग- हरा
अंक 4- यात्रा लाभकारी रह सकती है, भले ही वह आरंभिक स्तर पर व्यावसायिक रूप में न रही हो। ब्लड शुगर के मरीजों को सजगता बरतनी है। पेट संबंधी स्वास्थ्य परेशान कर सकता है।
क्या करें- चींटियों को दाना डालें।
महत्वपूर्ण अंक- 7, महत्वपूर्ण रंग- बैंगनी
अंक 5- मेडिकल और फार्मा से जुड़ा व्यवसाय करने वालों को बड़ा अवसर मिल सकता है। डॉक्टर्स को यदि कोई बहुत खास ऑपरेशन करना है तो आज कर सकते हैं।
क्या करें- शनि देव को काला कपड़ा भेंट करें।
महत्वपूर्ण अंक- 8, महत्वपूर्ण रंग- काला
अंक 6- मानसिक ऊहापोह के चलते गलत निर्णय कर सकते हैं। इसलिए यदि कोई खास या बड़ा निर्णय आज लिया जाना बहुत जरूरी हो तो किसी विश्वसनीय विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद ही लें।
क्या करें- शिवलिंग पर मीठा दूध चढ़ाएं।
महत्वपूर्ण अंक- 2, महत्वपूर्ण रंग- सफेद
अंक 7- दांतों के डॉक्टरों के लिए अधिक अनुकूलता रह सकती है। आउटडोर खेलों से संबंधित लोगों को अच्छा अवसर मिल सकता है। मॉडलिंग और फैशन की दुनिया से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है।
क्या करें- भैरव बाबा को सिंदूर चढ़ाएं।
महत्वपूर्ण अंक- 4, महत्वपूर्ण रंग- नीला
अंक 8– पितृदोष वाले व्यवसायी लोगों को अच्छा अवसर मिल सकता है। लाइजनिंग करने वालों को बड़ा काम मिल सकता है। अब तक किसी काम में की गई मेहनत का परिणाम अब मिल सकता है।
क्या करें- रसदार मिठाई का दान करें।
महत्वपूर्ण अंक- 6, महत्वपूर्ण रंग- क्रीम
अंक 9- अत्यंत महत्त्वपूर्ण काम को आज टाल दें। कोई हल्का-फुल्का काम कर सकते हैं। विदेश या विदेशी कंपनी से विशेष लाभ मिल सकता है। पर्यटन से जुड़े लोगों को अच्छा मौका मिल सकता है।
क्या करें- जल में रक्त चंदन मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें।
महत्वपूर्ण अंक- 1, महत्वपूर्ण रंग- सुनहरा