- अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में रहने वाली जैनी स्टेजना में कुछ हफ्तों पहले आए बुखार के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी
Table of Contents
दैनिक भास्कर
May 29, 2020, 10:48 AM IST
मैसाच्युसेट्स. 103 साल की बुजुर्ग महिला जैनी स्टेजना कोरोनावायरस को मात देकर घर लौटी हैं। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में रहने वाली जैनी ने कोरोना के संक्रमण के दौरान हार नहीं मानी और लड़ती रहीं। उनकी पोती शैली गन के मुताबिक, कुछ हफ्तों पहले दादी को बुखार आया था जिसके उनका कोरोना टेस्ट हुआ। उन्होंने कोरोना को अपनी इच्छाशक्ति से हराया। संक्रमण खत्म होने के बाद हॉस्पिटल के स्टाफ ने दादी को बियर पिलाकर जश्न मनाया।
हालत बिगड़ने के बाद रिकवर हुईं
शैली गन के मुताबिक, दादी को संक्रमण एक नर्सिंग होम में हुआ, जहां वह अपना इलाज करा रही थीं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया। एक समय पर हालत ज्यादा बिगड़ गई थी लेकिन 13 मई तक वह रिकवर होने लगीं।
जानी मानी रेडियो प्रोड्यूसर रही हैं जैनी
जैनी मैसाच्युसेट्स की रहने वाली है। उनके पति टेडी का निधन 1992 में हो गया था। जैनी जानी-मानी बिंगो खिलाड़ी और रेडियो प्रोड्यूसर रही हैं। इन्हें किताबें पढ़ना पसंद है। जैनी के दो बच्चे, तीन पोते और 4 परपोते हैं।

अमेरिका में एक लाख से ज्यादा मौतें
कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक करीब 16 लाख मामले अमेरिका में सामने आ चुके हैं। यह दुनिया भर में संक्रमण के कुल मामलों का 30 फीसदी है। कोविड-19 की महामारी से मरने वालों में भी सबसे अधिक अमेरिकी ही हैं। यहां मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। कोरोना वायरस संक्रमण शुरू होने के चार महीने के अंदर अमेरिका में एक लाख लोगों की मौत हुई है।