Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • International
  • Huawei Chaina Canada Bna | Huawei Attempting To Prevent 5G Ban In Canada Urge No Spying Legal Pledge.

टोरंटोएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो कनाडा के वेंकुवर शहर में हुबेई कंपनी के शोरूम की है। हुबेई कनाडा में 5जी नेटवर्क स्थापित करने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहती है। पहली बार उसने कानूनी दस्तावेज जारी कर यह वादा किया है कि नेटवर्क या इक्युपमेंट्स का इस्तेमाल जासूसी में नहीं किया जाएगा। कंपनी ने ये भी कहा है कि वो चीन की सिक्योरिटी एजेंसीज को कोई जानकारी नहीं देगी। (फाइल)

  • हुबेई कनाडा में 5जी नेटवर्क का सेटअप तैयार करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की कोशिश कर रही है
  • विपक्ष सरकार से मांग कर रहा है कि चीन की इस कंपनी को ठेका देना तो दूर, फौरन बैन करे

कनाडा में चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी हुबेई का कड़ा विरोध हो रहा है। हुबेई यहां 5जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहती है। इसके लिए उसने पहली बार कानूनी तौर पर वादा किया है कि उसके नेटवर्क या इक्युपमेंट्स का इस्तेमाल जासूसी या किसी गैरकानूनी काम में नहीं किया जाएगा।

कनाडा की विपक्षी पार्टियां हुबेई के इस वादे को बिना कोई तवज्जो दिए इस पर बैन की मांग कर रहे हैं। अपोजिशन लीडर एरिन तुली ने कहा- सरकार हुबेई के बारे में विचार भी न करे। जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं। अगर हम सत्ता में आए तो इस चीनी कंपनी को फौरन बैन कर देंगे।

जासूसी नहीं करेंगे
‘ग्लोब एंड मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुबई कनाडा में 5जी नेटवर्क कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए बेकरार है। दुनियाभर में उस पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं। ब्राजील में मात खा चुकी हुबेई कनाडा में यही हश्र नहीं चाहती। यही वजह है कि उसने कानूनी तौर पर यह वादा किया है कि उसके नेटवर्क या इक्युमेंट्स का इस्तेमाल जासूसी के लिए नहीं होगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि वो पिछले दरवाजे से यानी चोरी-छिपे कोई काम नहीं करेगी।

सरकार के सामने दस्तावेज करेगी
हुबेई ने फिलहाल, कोई दस्तावेज कनाडा सरकार के सामने पेश नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि वो चीन की किसी सिक्योरिटी एजेंसी को कोई मदद नहीं देगी। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने अब तक चीनी कंपनी पर रुख साफ नहीं किया है। सरकार ने दो महीने पहले 5जी नेटवर्क एस्टैबिलिशमेंट की प्रॉसेस शुरू की थी।

फाइव आई अलायंस चीन के लिए मुसीबत
भले ही कनाडा सरकार ने हुबेई को लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं किया हो, लेकिन चीनी कंपनी के इतिहास को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि कनाडा में उसे कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलेगा। दरअसल- कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका ने जासूसी करने वाली कंपनियों को किसी तरह के कॉन्ट्रैक्ट न देने का फैसला किया है। इसके लिए ‘फाइव आई’ यानी पांच आंखें- नाम से एक अलायंस भी बनाया।

आगे क्या होगा
दो महीने पहले ब्राजील में हुबेई 5जी नेटवर्क कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के करीब थी। लेकिन, अमेरिका ने ब्राजील सरकार को दो टूक लहजे में बता दिया कि इस चीनी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिला तो ब्राजील को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। ब्राजील सरकार ने प्रॉसेस ही रोक दी। अब रोजर्स, इरिक्सन और नोकिया इस दौड़ में हैं। कनाडा में यही कहानी दोहराई जा सकती है।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *