दैनिक भास्कर
Table of Contents
Jun 26, 2020, 11:03 AM IST
नई दिल्ली.
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन सुनवाई होनी है। गुरुवार को हुई सुनवाई में बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला कोर्ट को बताया गया था। जस्टिस एएम खानविलकर की अगुआई वाली दो जजों की बेंच इस पूरे मामले में बोर्ड और बच्चों का पक्ष सुनकर आज सारी स्थितियां साफ कर सकती है।
इस बारे में बोर्ड का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया था कि अब इन पेपरों के लिए इंटरनल एसेसमेंट या प्री-बोर्ड के आधार पर मार्क्स दिये जाने के फैसले के बाद 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर सकती है।
CBSE और ICSE बोर्ड की बची परीक्षाएं रद्द
इससे पहले गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर रद्द करने का फैसला किया। सुनवाई में बोर्ड की तरफ से सरकार ने बताया कि अब 12वीं के स्टूडेंट्स का असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा। वे बचे हुए पेपर बाद में भी दे सकेंगे।
आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम रद्द करने का फैसला किया है, लेकिन वह स्टूडेंट्स को बाद में पेपर देने का विकल्प नहीं देना चाहता।