- ज्योतिषीय नजरिये से खास रहेंगे ये 7 दिन, सप्ताह की शुरुआत में ही होगा सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jul 05, 2020, 07:55 AM IST
हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई के दूसरे हफ्ते की शुरुआत सावन सोमवार से हो रही है। हफ्ते के पहले ही दिन से सावन भी शुरू हो रहा है। इन 7 दिनों में मंगला गौरी, संकष्टी चतुर्थी, मौना पंचमी और शीतला सप्तमी जैसे व्रत आएंगे। इनके अलावा कोई बड़ा त्योहार या पर्व नहीं रहेगा। इस सप्ताह 2 महत्वपूर्ण दिन रहेंगे। इनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती और एक विश्व जनसंख्या दिवस है। ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस हफ्ते के पहले ही दिन सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा। सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में आ जाएगा। देवशयन और कृष्णपक्ष होने के कारण इस हफ्ते शुभ मुहूर्त भी नहीं हैं।
6 से 12 जुलाई तक का पंचांग
6 जुलाई, सोमवार – श्रावण कृष्णपक्ष, प्रतिपदा
7 जुलाई, मंगलवार – श्रावण कृष्णपक्ष, द्वितिया, मंगला गौरी व्रत
8 जुलाई, बुधवार – श्रावण कृष्णपक्ष, तृतीया, संकष्टी चतुर्थी व्रत
9 जुलाई, गुरुवार – श्रावण कृष्णपक्ष, चतुर्थी
10 जुलाई, शुक्रवार – श्रावण कृष्णपक्ष, पंचमी, मौना पंचमी
11 जुलाई, शनिवार – श्रावण कृष्णपक्ष, षष्ठी
12 जुलाई, रविवार – श्रावण कृष्णपक्ष, सप्तमी, शीतला पूजा
अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती
6 जुलाई, सोमवार – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती
11 जुलाई, शनिवार – विश्व जनसंख्या दिवस
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
6 जुलाई, सोमवार – सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, पुनर्वसु में
11 जुलाई, शनिवार – रवियोग