वैक्सीन न बनी तो भारत में 2021 में रोजाना कोरोना के 2.87 लाख मामले सामने आ सकते हैं

ByAUTHOR

Jul 8, 2020 #American University, #corona data updates, #corona deaths, #corona infection, #corona patient, #corona patient numbers, #corona peak in india, #corona projection in india, #corona updates, #Corona Virus, #corona virus cases, #Corona Virus in India, #Corona virus will increase, #corona wire data, #coronavirus, #Coronavirus in India, #Coronavirus lockdown in India, #Coronavirus Pandemic, #Coronavirus update worldwide, #Coronavirus Updates News, #covid 19, #Covid-19 cases in india, #Covid-19 infected persons, #Covid-19 infected persons by march 2021, #COVID-19 Pandemic, #COVID-19 positive, #covid19, #how much people die in india from corona, #INDIA, #lockdown, #Massachusetts Institute of Technology, #MIT, #mit research on corona in india - हैप्पी लाइफ न्यूज़, #MIT study, #projection for 2021, #research, #अमेरिकी यूनिवर्सिटी, #एमआईटी, #कब आएगा कोरोना का पीक, #कोरोना अपडेट्स, #कोरोना डाटा अपडेट्स, #कोरोना वायर के आंकड़े, #कोरोना वायरस, #कोरोना वायरस अपडेट, #कोरोना वायरस में भारत का नंबर, #कोरोना संक्रमण, #कोरोनावायरस, #भारत, #भारत में कोरोना वायरस अपडेट, #रिसर्च, #लॉकडाउन, #हैप्पी लाइफ समाचार
Strange IndiaStrange India


  • अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने रिसर्च में किया दावा
  • दुनिया के 84 देशों में जांच के आंकड़ों के आधार पर विकसित किया महामारी मॉडल

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 11:32 PM IST

वैक्सीन नहीं बनी तो भारत में 2021 में कोरोना के 2.87 लाख मामले सामने आ सकते हैं। यह दावा अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, मामले इतने बढ़े तो देश संक्रमण की चपेट में आ जाएगा। शोधकर्ताओं ने दुनिया के 84 देशों में जांच के आंकड़ों के आधार पर महामारी मॉडल विकसित किया है। यह अनुमान, दुनिया के शीर्ष 10 देशों में रोजाना संक्रमण की दर के आधार पर लगाया है।  

भारत के बाद अमेरिका, यहां रोजाना 95,400 मामले सामने आ सकते हैं
यह रिसर्च शोधकर्ता हाजिर रहमनदाद, टीवाय लिम और जॉन स्टरमैन ने मिलकर की है। शोधकर्ताओं का कहना है कि वैक्सीन नहीं बनीं तो 2021 में सर्दियों के अंत तक भारत में रोजाना कोरोना के 2.87 मामले सामने आएंगे। यह आंकड़ा दूसरे देशों से ज्यादा है।

भारत के के बाद अमेरिका (95,400), दक्षिण अफ्रीका (20,600), ईरान (17,000), इंडोनेशिया (13,200), ब्रिटेन (4,200), नाइजीरिया (4,000), तुर्की (4,000), फ्रांस (3,300) और जर्मनी (3,000) का स्थान होगा। 

कड़ाई से जांच होना जरूरी
शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस खतरे को कम करना है तो कड़ाई से कोरोना की जांच करनी होगी। इसके अलावा संक्रमितों से सम्पर्क से दूर रहना होगा। अगर ऐसा न हुआ तो महामारी विकराल रूप ले सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कई देश कोरोना के सही आंकड़े नहीं जारी कर रहे। 



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *