- साल का पहला सूर्यग्रहण सुबह 9:58 बजे भुज में शुरू हाेगा, भोपाल में सुबह 10:14 से दिखेगा
Table of Contents
दैनिक भास्कर
Jun 21, 2020, 06:02 AM IST
नई दिल्ली. साल का पहला सूर्यग्रहण रविवार काे होगा। यह इसलिए भी खास है क्याेंकि रविवार काे ही सबसे बड़ा दिन और सबसे छाेटी रात हाेगी। सूर्यग्रहण अफ्रीकी देश कांगाे में सबसे पहले दिखेगा। वहीं देश में सबसे पहले गुजरात के भुज में सुबह 9:58 बजे शुरू हाेगा। यह 4 घंटे बाद दोपहर 2:29 बजे असम के डिब्रूगढ़ में समाप्त हाेगा।
भोपाल में यह सुबह 10:14 से दोपहर 1:46 बजे तक दिखेगा। नेहरू तारामंडल के निदेशक अरविंद परांजपे के मुताबिक, सूर्य चमकदार है। इसलिए इसे सीधे देखने से आंखाें काे नुकसान हाे सकता है। इसे देखने के लिए धूप के चश्मे, काले चश्मे, एक्सरे शीट या लैंप की लाै से काले किए गए शीशे का उपयाेग न करें। इससे आंखों को भारी नुकसान हो सकता है।
सूर्यग्रहण ऐसे देखें
- एक कार्ड शीट में पिनहोल करें। नीचे सफेद कागज रखें। पिनहाेल के जरिये कागज पर सूर्य की छवि देख सकते हैं।
- सीधे देखने के लिए विशेष चश्मे या वेल्डर ग्लास #13 या #14 इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मेकअप किट मिरर को काले कागज से ढंक दें। बीच में छेद करें। इस पर पड़ने वाली किरणों से दीवार पर प्रतिबिंब देख सकते हैं।
(नेहरू तारामंडल, मुंबई के अनुसार)