- Hindi News
- No fake news
- Fact Check: Is The Lockdown In The Country Again From September 25? The Edited Letter Is Getting Viral, The Government Also Called This Claim Fake
12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 25 सितंबर से केंद्र सरकार देश भर में दोबारा लॉकडाउन लागू करने जा रही है।
मैसेज के साथ एक पत्र भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ( NDMA) ने प्रधानमंत्री कार्यालय को लिख कर कहा है कि 25 सितंबर से दोबारा लॉकडाउन लगाना बेहद जरूरी है।
और सच क्या है?
- NDMA की वेबसाइट पर हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला। जिससे सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की पुष्टि होती है।
- NDMA की वेबसाइट पर ही 1 मई, 2020 को जारी किया गया लॉकडाउन बढ़ाने का एक आदेश हमें मिला। इस असली दस्तावेज का वायरल हो रहे पत्र से हमने मिलान किया। दोनों के फॉर्मेट में अंतर साफ नजर आ रहा है। लोगो में भी अंतर है।
- भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक पर 12 सितंबर को ट्वीट करके 25 सितंबर से लॉकडाउन लगने वाले दावे को फेक बताया गया है।
0