Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Tim Cook: Apple Virtual Event September 2020 LIVE Updates | What Is Apple’s Expected Announcement? New Products And Software

क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्नियाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना महामारी की वजह से इस बार एपल वर्चुअल इवेंट का आयोजन कर रही है

  • आप इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब पर देख पाएंगे

एपल ने अपने ‘टाइम फाइल्स’ इवेंट को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित हेडक्वार्टर से शुरू कर दिया है। इस बार इस इवेंट वर्चुअल हो रहा है। इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बिल्डिंग की लॉबी में की। बता दें कि ये पहला मौका है जब कंपनी वर्चुअल इवेंट का आयोजन कर रही है।

इवेंट का LIVE अपडेट

इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की। उन्होंने हेडक्ववार्टर की लॉबी में आकर सबसे पहले सभी को गुड मॉर्निंग कहा। फिर उन्होंने कोविड ने जिस तरह से कई बदलाव किए हैं उसके बारे में बात की।

उन्होंने बताया कि कैसे कोविड की वजह से लोग वर्क फ्रॉम होम करने पर मजबूर हो गए हैं। महामारी की वजह से कई और दूसरी चीजों पर भी फर्क पड़ा है।

सबसे पहले एपल वॉच की बात

कुक ने सबसे पहले एपल वॉच के बारे में की। उन्होंने कहा कि ये यूजर के सभी बातों का नोटिफाई करती है। वेदर और काम से जुड़े जरूरी नोटिफिकेशन देती है। वहीं, इसमें फेवरेट म्यूजिक भी सुन सकते हैं। इसमें हेल्थ से जुड़े फीचर्स जैसे हार्ट मॉनीटर, ECG जैसे फीचर्स दिए हैं।

उन्होंने एक ऐसे अंधे इंसान का उदाहरण भी दिया जिसकी लाइफ एपल वॉच की वजह से आसान हो गई। क्योंकि वॉच उसे सभी बातें बोलकर बताती है। उन्होंने केट, वाईजे और जेम्स नाम के लोगों को लाइफ कैसे इस वॉच ने बदल दी, उसकी छोटी-छोटी क्लिप भी बताई।

एपल वॉच सीरीज 3, SE और सीरीज 6 लॉन्च

एपल हेडक्वॉर्टर में शुरू हुआ पहला वर्चुअल इवेंट, कंपनी ने अब तक की सबसे सस्ती वॉच लॉन्च की 1

कंपनी ने इवेंट में अपनी अब तक की सबसे सस्ती एपल वॉच सीरीज 3 लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 199 डॉलर (करीब 14,500 रुपए) है। वहीं, एपल वॉच SE भी लॉन्च की है। इसकी कीमत 279 डॉलर (करीब 20,500 रुपए) तय की है। एपल वॉच सीरीज 6 भी लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 399 डॉलर (करीब 29,300 रुपए) है।

इन डिवाइस के लॉन्च होने की उम्मीद

  • आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया जाता है तब इसमें 4 मॉडल पेश किए जा सकते हैं। इसमें 5.4 इंच वाला आईफोन 12, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 मैक्स, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच वाला आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल होंगे। आईफोन 12 की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी, इस बात को कंपनी कंफर्म कर चुकी है। दरअसल, शिपमेंट को लेकर अभी कुछ प्रॉब्लम चल रही हैं।
  • इस इवेंट में कंपनी नई वॉच सीरीज 6 को लॉन्च करेगी। इसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी या SpO2 ट्रैकिंग के साथ उतारा जा सकता है। वॉच ओएस 7 में स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सीरीज 6 को अपग्रेडेड प्रोसेसर और इम्प्रूव्ड बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जा सकता है।
  • कंपनी एंट्री-लेवल एपल वॉच भी इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इसे एपल SE नाम दिया जाएगा। कंपनी SE सीरीज के तहत किफायती प्रोडक्ट लॉन्च करती है। ये वॉच सीरीज 6 जैसी हो सकती है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी अलग हो सकती है।
  • एपल इवेंट में अपने सबसे यूनिक प्रोडक्ट एयरटैग्स से पर्दा उठा सकती है। ये एक ट्रैकर टाइल्स है जो लंबे समय से चर्चा में है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। यह डिवाइस खोए हुए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को ढूंढने में मदद करेगी।
  • कंपनी अपने नए आईपैड एयर 4 से भी पर्दा उठा सकती है। इसका डिजाइन आईपैड प्रो से मिलता जुलता हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
  • इवेंट में नए एयरपॉड्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये एयरपॉड्स का सबसे सस्ता वर्जन हो सकता है। साथ ही, आईपैड एयर, होम पॉड और एपल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स भी लॉन्च हो सकता है।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *