- Hindi News
- No fake news
- Fact Check : Cinema Halls To Open From October 1 Across The Country? This Claim Is Fake, Only Open Theater Will Be Allowed After September 21
3 घंटे पहले
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक अक्टूबर से देश भर के सिनेमा हॉल खुलने जा रहे हैं।
और सच क्या है ?
- अलग-अलग की-वर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि 1 अक्टूबर से देश भर के सिनेमा हॉल खुल रहे हैं।
- केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई अनलॉक – 4 की गाइडलाइन में भी स्पष्ट लिखा है कि अभी सिनेमा हॉल बंद ही रहेंगे। 21 सितंबर से सिर्फ ओपन थिएटर में होने वाले कार्यक्रमों को इजाजत दी जाएगी।
- केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने भी 1 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुलने वाले दावे को फेक बताया है।
Claim:A Media report has claimed that Home Ministry has ordered reopening of cinema halls across the country from 1st October with the imposition of strict regulations. #PIBFactCheck: This claim is #Fake. No decision has been taken by @HMOIndia on reopening the cinema halls yet pic.twitter.com/hc903cfXnm
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 14, 2020