Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • National
  • Union Home Minister Amit Shah Has Been Admitted To The All India Institute Of Medical Sciences Again

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना का इलाज मेदांता हॉस्पिटल में हुआ था, लेकिन पोस्ट कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। – फाइल फोटो

  • अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी, तभी से उनका स्वास्थ बेहतर नहीं है
  • इससे पहले उन्हें पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था

गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार देर रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। 55 साल के शाह को 29 अगस्त को पोस्ट कोविड केयर के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था।

उस वक्त भी शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुआई में उनका इलाज चला था। हालांकि, एम्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

2 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
2 अगस्त को शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी।

0





Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *