Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • International
  • People Were Drowned As A Trawler Carrying 48 People Capsized In A Marshy Wetland In Northern Bangladesh

ढाका6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे की सूचना के तत्काल बाद फायर सर्विस और गोताखोरों को मौके पर भेज दिया गया। -फाइल फोटो

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाव पर 48 लोग सवार थे, इनमें 30 लोग तैरकर बच गए
  • नाव के डूबने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, यह घटना करीब 12 बजे हुई

बांग्लादेश के नेत्रकोना जिले में बुधवार को एक नाव डूबने से 17 लोगों की मौत हो गई। इसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। नाव पर मदरसा टीचर्स और स्टूडेंट्स का 48 लोगों का ग्रुप सवार था। वे उचितपुर से गोबिंदश्री जा रहे थे। इसी दौरान हादसा राजालिकांडा इलाके के पास हुआ।

मदन पुलिस स्टेशन के प्रभारी रमिजुल हक ने कहा कि बुधवार को मौसम खराब था। इसी दौरान करीब 12 बजे नाव पानी में डूबी। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल फायर सर्विस और गोताखोरों को मौके पर रवाना किया गया। तीन बजे तक 15 शवों को बरामद कर लिया गया था।

बचाव कार्य जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 लोग तैरकर बच गए। 4 बजे अंतिम रिपोर्ट आने तक बचाव अभियान जारी था। वहीं, नाव के डूबने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें

तूफान में फंसकर नाव डूबी, पांच दिनों तक समुद्र में भूखा रहा, बारिश का पानी पीकर किया गुजारा

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *