Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • Db original
  • Explainer
  • Coronavirus Vaccine Trial India Latest Explainer Update | Phase 2 Trial Trials Of Oxford AstraZeneca Coronavirus Vaccine Begin In India

9 दिन पहलेलेखक: रवींद्र भजनी

  • कॉपी लिंक
  • ट्रायल्स में वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे; पहले और 29वें दिन दिए जाएंगे डोज

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोरोनावायरस वैक्सीन कैंडिडेट कोवीशील्ड के फेज-2/3 ट्रायल्स शुरू कर दिए हैं। भारत की क्लिनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री के मुताबिक ट्रायल्स में एनरोल करने वालों को कोवीशील्ड के दो शॉट्स दिए जाएंगे। पहले और 29वें दिन 0.5 एमएल का डोज दिया जाएगा। यह ऑब्जर्वर-ब्लाइंड, रैंडमाइज्ड, कंट्रोल्ड स्टडी होगी। इसमें कुल 1600 लोगों को एनरोल किया जाएगा। इसमें से 400 लोग इम्युनोजेनिसिटी कोहर्ट का हिस्सा होंगे। उन्हें रैंडमली 3:1 के अनुपात में क्रमशः कोवीशील्ड या ऑक्सफोर्ड/AZ-ChAdOx1 nCoV-19 लगाया जाएगा। शेष 1,200 लोग सेफ्टी कोहर्ट का हिस्सा होंगे। उन्हें रैंडमली 3:1 के अनुपात में कोवीशील्ड या Placebo दिया जाएगा।

इन 17 स्थानों पर होंगे ट्रायल्सः एम्स जोधपुर (राजस्थान), एम्स दिल्ली, आंध्रा मेडिकल कॉलेज (विशाखापट्टनम), बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून हॉस्पिटल (पुणे), भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज (पुणे), गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (नागपुर), आईसीएमआर-रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (गोरखपुर), इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन (चेन्नई), जहांगीर हॉस्पिटल (पुणे), जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (मैसूर), केईएम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर (शिरूर, पुणे), महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सेवाग्राम, वर्धा), पीजीआईएमईआर (चंडीगढ़), राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पटना), सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम हॉस्पिटल (मुंबई), श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (चेन्नई) और टीएन मेडिकल कॉलेज एंड बीवायएल नायर हॉस्पिटल (मुंबई)।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *