Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak | Coronavirus Outbreak Today News Updates; World Cases Novel Corona COVID 19.

वॉशिंगटन13 दिन पहले

द.कोरिया की राजधानी सियोल के मियोन्गडॉन्ग जिले में शॉपिंग करने निकले पिता-पुत्र। दोनों मास्क पहने नजर आए। महामारी क चलते सड़कों पर कम लोग ही नजर आ रहे हैं।

  • दुनिया में 8 लाख से ज्यादा मौतें, 1.63 करोड़ लोग ठीक हुए
  • अमेरिका में 59 लाख से ज्यादा संक्रमित, 1.81 लाख मौतें

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 2 करोड़ 38 लाख 43 हजार 907 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 63 लाख 85 हजार 382 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 17 हजार 883 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने राजधानी में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां दो हफ्ते में करीब 200 स्टाफ और छात्र संक्रमित हुए हैं। देश में ज्यादातर स्कूल 20 मई और 1 जून के बाद खोल दिए गए थे।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 59,15,630 1,81,114 32,17,981
ब्राजील 36,27,217 1,15,451 27,78,709
भारत 31,64,881 58,546 24,03,101
रूस 9,61,493 16,448 7,73,095
साउथ अफ्रीका 6,11,450 13,159 5,16,494
पेरू 6,00,438 27,813 4,07,301
मैक्सिको 5,63,705 60,800 3,89,124
कोलंबिया 5,51,696 17,612 3,84,171
स्पेन 4,20,809 28,872 उपलब्ध नहीं
चिली 3,99,568 10,916 3,72,464

स्पेन: सेना की मदद

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए सेना की मदद ली जाएगी। इसके लिए करीब 2000 सैनिकों को अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा। देश में अभी सख्त लॉकडाउन लगा है। पीएम ने कहा- देश में स्थिति चिंताजनक है, लेकिन मार्च जैसे हालात नहीं हैं। हमें कोरोना पर नियंत्रण पाना होगा। इसकी दूसरी लहर को तोड़ना होगा।

महामारी के दौरान स्पेन के बीच पर एन्जॉय करते लोग। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद यूरोप में अन्य देशों की तुलना में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है।

महामारी के दौरान स्पेन के बीच पर एन्जॉय करते लोग। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद यूरोप में अन्य देशों की तुलना में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है।

चीन: संक्रमण रोकने का क्रूर तरीका

चीन के मुस्लिम बहुल राज्य शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में सरकार संक्रमण रोकने का क्रूर तरीका अपना रही है। लोगों को उनके ही घरों में बेड़ियों से जकड़कर दवा खाने को मजबूर किया जा रहा है। एक महीने से ज्यादा समय से यहां लॉकडाउन लगाया गया है। लोगों ने सरकार की इस ज्यादती के खिलाफ ऑनलाइन कैम्पेन शुरू किया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के अपने अकाउंट डिलीट करने और जुल्म से जुड़ी तस्वीरों को शेयर नहीं करने की चेतावनी दी है। हालांकि, इसके बावजूद दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं।

ब्रिटेन: एस्ट्राजेनेका कंपनी ने एंटीबॉटी ट्रीटमेंट का ट्रायल शुरू किया

ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मंगलवार को कहा कि एंटीबॉडी ट्रीटमेंट का ट्रायल शुरू कर दिया है। इस ट्रीटमेंट के तहत मरीजों को दो एंटीबॉडी केमिकल से बनी दवाएं दी जाएंगी। इसे एजेडडी 7442 नाम दिया गया है। 48 लोगों पर इसे टेस्ट किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि यह 18 से 55 साल के बीच के लोगों के लिए सुरक्षित है या नहीं। देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 41 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं।

ब्रिटेन के शायर काउंटी स्थित एक अस्पताल में संक्रमित के इलाज में जुटे डॉक्टर्स। देश में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है

ब्रिटेन के शायर काउंटी स्थित एक अस्पताल में संक्रमित के इलाज में जुटे डॉक्टर्स। देश में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है

प्लाज्मा थेरेपी के कारगर होने के कम सबूत: डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ब्लड प्लाज्मा से संक्रमितों का सुरक्षित और कारगर इलाज होने के काफी कम सबूत हैं। डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने सोमवार को ट्रम्प की ओर से अमेरिका में प्लाज्मा की मदद से मरीजों के इलाज को मंजूरी देने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज को लेकर बहुत सारे शोध हो रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ में ही इसके असरकारक होने की बात सामने आई है।

अमेरिका: डॉ. फॉसी ने कहा- जल्दबाजी में वैक्सीन को मंजूरी न दें

अमेरिकी साइंटिस्ट और व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फोर्स के मेम्बर डॉ. एंथनी फॉसी ने कह कि जल्दबाजी में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। बिना समुचित ट्रायल के किसी वैक्सीन को मंजूरी देने से दूसरी वैक्सीन के लिए दिक्कते बढ़ेंगी। उनके लिए ह्यूमन ट्रायल के लिए लोगों को जुटाना कठिन होगा। ट्रम्प नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खुद को फायदा पहुंचाने के लिए किसी वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं।

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक टेस्टिंग सेंटर पर लोगों की जांच करने में जुटी मेडिकल टीम। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के करीब पहुंच गया है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक टेस्टिंग सेंटर पर लोगों की जांच करने में जुटी मेडिकल टीम। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के करीब पहुंच गया है।

कोलंबिया: संक्रमितों का आंकड़ा 5.50 लाख के पार

कोलंबिया में 24 घंटे में 10 हजार 549 मामले सामने आए और 296 मौतें हुईं। देश में 5 लाख 51 हजार 696 मरीज हो गए हैं। अब तक यहां 17 हजार 612 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद देश की राजधानी बोगोटा की मेयर क्लाउडिया लोपेज ने सोमवार से लॉकडाउन हटाने का ऐलान कर दिया। कहा कि सितंबर महीने भर बोगोटा में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हालांकि, ज्यादातर दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गई है।

  • कोलंबिया अमेरिका और बेल्जियम के वैक्सीन ट्रायल में शामिल होगा। स्वास्थ्य मंत्री फर्नांडो रूइज ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में तीनों देशों के 18 से 60 साल के बीच के 60 हजार वॉलंटियर शामिल होंगे। हर एक वॉलंटियर को वैक्सीन की एक डोज दी जाएगी। कोलंबिया में अब तक 5.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 17 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
कोलंबिया के मेडलिन शहर के अस्पताल में एक मरीज को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करने ले जाते मेडिकल स्टाफ।

कोलंबिया के मेडलिन शहर के अस्पताल में एक मरीज को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करने ले जाते मेडिकल स्टाफ।

मैक्सिको: एक दिन में 3 हजार से ज्यादा मामले
मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में देश में 3541 मामले समने आए हैं और 320 लोगों की जान गई है। संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख से ज्यादा हो गया है। अब तक यहां 60 हजार 800 मौतें हुई हैं। सोमवार को मैक्सिको में अमेरिका के राजदूत किस्ट्रोफर लैंड ने देश में रह रहे लोगों को बिना जरूरी काम के अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पार नहीं करने की अपील की।

मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में एक स्ट्रेचर पर एक ताबूत ले जाते कब्रिस्तान के कर्मचारी।

मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में एक स्ट्रेचर पर एक ताबूत ले जाते कब्रिस्तान के कर्मचारी।

ब्राजील: अब तक 1.15 लाख से ज्यादा मौतें
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 17 हजार 78 मामले सामने आए हैं और 565 मौतें हुई हैं। अब संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख से ज्यादा हो गया है। वहीं, 1 लाख 15 हजार 309 लोगों की जान गई है। सोमवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने देश के डॉक्टरों के साथ मीटिंग की। इसमें उन्होंने डॉक्टर्स को बीमार लोगों पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी।

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया की एक सड़क से मास्क लगाकर गुजरते स्थानीय लोग।

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया की एक सड़क से मास्क लगाकर गुजरते स्थानीय लोग।

पाकिस्तान: अप्रैल के बाद सबसे कम मामले

पाकिस्तान में 24 घंटे में 346 नए मामले सामने आए हैं। यह अप्रैल के बाद देश में सामने आए सबसे कम मामले हैं। जून तक देश में हर दिन करीब 6 हजार पॉजिटिव केस मिल रहे थे। सरकार ने दो हफ्ते पहले देश के सभी सिनेमा हॉल, होटल, रेस्तरां और टूरिस्ट प्लेसेज खोलने का ऐलान किया था। पब्लिक ट्रांसपोर्ट और एयरलाइन्स से पाबंदियां हटाने पर अक्टूबर में फैसला लिया जा सकता है।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित लेक व्यू पार्क में घूमते स्थानीय लोग। सरकार ने देश में कई पाबंदियों में राहत दी है।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित लेक व्यू पार्क में घूमते स्थानीय लोग। सरकार ने देश में कई पाबंदियों में राहत दी है।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *