Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • CBI’s Interrogation Of Sushant’s Cook: These 10 Big Questions Put By The Investigating Agency In Front Of Neeraj Singh

मुंबई21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

14 जून को सुशांत का शव बांद्रा स्थित फ़्लैट में पंखे से लटका हुआ मिला था।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज तकरीबन 8 महीने से सुशांत के घर पर काम कर रहा था
  • नीरज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रिया ने उसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद जाने के लिए कहा था

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को उनके कुक नीरज से पूछताछ की। सीबीआई ने नीरज से 10 सवाल पूछे। उनसे 13 और 14 जून के दिन घटी घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा पूछा गया। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने अपनी पूछताछ में नीरज के सामने यह सवाल किए हैं।

सीबीआई के नीरज से सवाल

  1. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ आपके रिलेशन कैसे थे? आप कितने दिन से उनके साथ काम कर रहे हैं?
  2. 13 जून की रात क्या घर पर कोई पार्टी हुई और 14 जून की सुबह घर का माहौल कैसा था?
  3. कौन-कौन लोग सुशांत की मौत वाले दिन कमरे के अंदर और बाहर मौजूद थे?
  4. 14 की सुबह क्या-क्या हुआ, इसे सिलसिलेवार ढंग से बताइए? उस दिन सुशांत से आपकी कितनी बार मुलाकात हुई?
  5. क्या सुशांत आमतौर पर अपने कमरे में ही रहते थे या फिर वे घर के लोगों या रिया के साथ समय बिताते थे?
  6. क्या सुशांत ने 13 और 14 को सामान्य तरीके से खाना खाया था? उन्होंने क्या-क्या खाया था?
  7. सुशांत और रिया चक्रवर्ती के बीच कैसे संबंध थे? क्या उन्होंने लॉकडाउन खत्म होने के बाद घर से जाने के लिए कहा था?
  8. सुशांत की बॉडी सबसे पहले किसने देखी? क्या जब सुशांत का शव पंखे से लटका था तो आप कमरे में गए थे?
  9. सुशांत की बॉडी को उतारने के लिए किसने बोला था? बॉडी उतारने के दौरान क्या आपने भी सहयोग किया था? बॉडी उतारते वक्त कितने लोगों ने सुशांत को पकड़ा था?
  10. पीसीआर को कब कॉल किया गया और वो कॉल किसने किया था? पुलिस के आने से पहले और उसके बाद क्या-क्या हुआ डिटेल में बताइए?

रिया चक्रवर्ती ने नीरज को नौकरी पर रखा था
नीरज सिंह सुशांत के घर में पिछले 8 महीने से काम कर रहे थे। नीरज को रिया चक्रवर्ती ने ही नौकरी पर रखा था। नीरज से बिहार और मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है। नीरज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आत्महत्या वाले दिन सुशांत ने उनसे पानी मांगा था और फिर वह कमरे में चले गए थे।

नीरज ने बताया- 14 जून को क्या-क्या हुआ?
नीरज ने इससे पहले बताया था कि रिया चक्रवर्ती 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। सुशांत का 12 लोगों का स्टाफ था, जिसमें से कुछ लोगों को उन्होंने काम से निकाला था। नीरज ने यह भी बताया था कि घटना वाले दिन सुशांत रूम में चले गए थे। इसके बाद मैंने रूम का दरवाजा आराम से खटखटाया, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। मैं आधे घंटे के बाद फिर गया। केशव ने भी ऐसा ही किया। उसने दो बार सर को कॉल भी किया था, लेकिन रिप्लाई नहीं आया। फिर उनकी बहन को कॉल किया गया।

सैमुअल मिरांडा से 5 घंटे तक पूछताछ हुई
सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से 5 घंटे तक पूछताछ की। सुशांत के हाउस मैनेजर से सीबीआई ने क्या पूछा इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, ये कहा जा रहा है कि सैमुअल से सीबीआई की टीम ने यह जानने की कोशिश की सुशांत के घर पर 13 जून और 14 जून को क्या कुछ हुआ था।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *