Strange IndiaStrange India


  • जूलरी शॉप के मालिक दीपक चौकसी के मुताबिक, मास्क की कीमत 1.5 लाख रुपए से शुरू है
  • मास्क में सोना, व्हाइट गोल्ड और हीरों का प्रयोग किया गया है, इससे बाद में जूलरी तैयार की जा सकेगी

दैनिक भास्कर

Jul 11, 2020, 06:56 PM IST

सूरत. सूरत के जूलरी कारोबारी ने डायमंड मास्क तैयार किया है। इसकी कीमत 1.5 से 4 लाख रुपए तक है। दुकानदार का दावा है कि उन्होंने मास्क को सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक बनाया है। यह वायरस से बचाने में सक्षम है। मास्क में सोना, व्हाइट गोल्ड और हीरों का प्रयोग किया गया है। इस्तेमाल के बाद मास्क से हीरे और सोने को ग्राहकों की इच्छा के अनुसार निकालकर जूलरी तैयार की जा सकती है।

ऐसे आया आइडिया
जूलरी शॉप के मालिक दीपक चौकसी का कहना है कि इस मास्क का आइडिया एक कस्टमर से मिला। लॉकडाउन हटने के बाद शादियों की तैयारियां शुरू हुईं। इस दौरान एक ग्राहक हमारे पास आया और उसने दूल्हा-दुल्हन के लिए खास तरह के जूलरी वाले मास्क की डिमांड की। हमने उसकी मांग के मुताबिक, अपने डिजाइनरों को मास्क बनाने का काम दिया, जिसे ग्राहकों ने बाद में खरीदा। इसके बाद हमने अलग-अलग कीमतों के मास्क बनाए।

मास्क की कीमत 1.5 लाख से शुरू
दीपक चौकसी के मुताबिक, मास्क की कीमत 1.5 लाख से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक है। अमेरिकी डायमंड और गोल्ड के साथ तैयार किए गए मास्क की कीमत 1.5 लाख रुपए हैं। वहीं, व्हाइट गोल्ड और रियल हीरे से तैयार मास्क की कीमत 4 लाख रुपए है। 



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *