Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • National
  • Terrorist Attack On CRPF And Police Party In Baramulla, Kashmir, Siege Of Area

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर आतंकी हमले बढ़ गए हैं। 12 अगस्त को सोपोर में आतंकी हमले में एक जवान घायल हुआ था। (फाइल फोटो)

  • 4 दिन में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की दूसरी घटना
  • 14 अगस्त को नौगाम में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के करीरी इलाके में आतंकियों ने सोमवार को सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग कर दी। हमले में 3 जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ के 2 जवानों और पुलिस के एक स्पेशल अफसर को गोली लगी थी। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।

चार दिन में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की ये दूसरी घटना है। 14 अगस्त को नौगाम में आतंकियों की फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। पिछले कुछ दिनों में पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर आतंकी हमले बढ़ गए हैं। 12 अगस्त को भी बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी को निशाना बनाया था।

डेढ़ महीने पहले सीआरपीएफ पार्टी पर हमला हुआ था
बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में 1 जुलाई को भी सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था। हमले में एक जवान शहीद हो गया और 3 जख्मी हुए थे। आतंकियों की फायरिंग की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। मारे गए व्यक्ति के साथ उनका 3 साल का पोता भी था। सिक्योरिटी फोर्सेज ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया था।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. कश्मीर में भाजपा पर आतंकी खौफ:आतंकियों ने महीनेभर में 5 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की, डर ऐसा कि घाटी में भाजपा के 40 लोगों ने इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ दी

2. जम्मू में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़:लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 6 आतंकी गिरफ्तार, आईजी ने कहा- बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे

3. पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कश्मीर का मोस्ट वांटेड आतंकी ढेर, रियाज नायकू के बाद बना था हिजबुल का टॉप कमांडर

0





Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *