Strange IndiaStrange India


चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ट्राईसिटी के तीन शहरों- चंडीगढ़,मोहाली और पंचकूला में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को तीनों शहरों को मिलाकर कुल 763 मामले हैं।

  • सभी नए मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क से हैं
  • ट्राईसिटी में अब तक कुल 15743 कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं

ट्राईसिटी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। मंगलवार को ट्राईसिटी में कुल 763 मामले आए तो बुधवार को कुल 874 मामले आए और कुल 12 की मौत हुईं। चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 332 नए मामले आए और 180 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और दो की मौत हुई। जिनकी मौत हुई उनमें धनास का 30 साल का पुरुष और खुड्‌डा जस्सु से 76 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 6704 मामले हो चुके हैं।वर्तमान में 332 एक्टिव मामले हैं,4140 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक कुल 77 की मौत हो चुकी है।

सैनिटाइजेशन के बाद खुला एजुकेशन डिपार्टमेंट

यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों व कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट सेक्टर 9, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिस सेक्टर 19 और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान सेक्टर 42 के ऑफिस को सैनिटाइज करवा दिया। बुधवार को 50 परसेंट स्टाफ को बुलाना शुरू कर दिया गया। डिप्टी डायरेक्टर अल्का मेहता को डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर का एडीशनल चार्ज दिया गया है। एजुकेशन सेक्रेटरी सर्वप्रीत सिंह गिल की ओर से जारी किए गए ऑडर्स में यह लिखा गया है कि अगर किसी स्टाफ मेंबर को ऐसा लगता है कि जो खुद को ठीक महसूस नहीं कर रहे वह कोविड-19 टेस्ट करवाएं। गौरतलब है कि एजुकेशन डिपार्टमेंट के 14 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने और एक अफसर की मौत होने के बाद ऑफिस को बंद कर दिया गया था लेकिन सैनिटाइजेशन के बाद बुधवार को खोल दिया गया। ऐसा इसलिए भी किया गया क्योंकि 11वीं एडमिशन के दिन चल रहे हैं और पेरेंट्स को अगर दिक्कत आती है तो वह डिपार्टमेंट में आते हैं।

मोहाली में 307 मामले,8 की मौत

मोहाली में कुल 307 नए मामले आए और 351 मरीज रिकवर हुए। वहीं संक्रमण से 8 की मौत हो गई है। नए मामलों को मिलाकर जिले में अब तक कुल 5581 मामले हो चुके हैं। वर्तमान में 2154 मामले एक्टिव हैं जबकि 3303 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 124 लोग इस संक्रमण से जीवन की जंग हार चुके हैं।

नए मामलों में सबसे अधिक 157 मामले अर्बन मोहाली,65 ढकोली,45 खरड़ से,घड़ुआं से 25, डेराबस्सी से 10, बूथगढ़ से दो,लालाड़ू से दो और कुराली से एक मामला सामने आया है। जिनकी मृत्यु हुई उनमें मजातरी से 45 साल का पुरुष,सोहाना से 57 वर्षीय महिला,सहोड़ा से 58 वर्षीय पुरुष,बनूड़ से 48 वर्षीय पुरुष,गिल्को वैली से 66 वर्षीय पुरुष,फेज 4 से 70 वर्षीय पुरुष,बलौंगी से 59 वर्षीय महिला और जीरकपुर से 59 साल का पुरुष शामिल हैं।

पंचकूला में 235 नए मामले

पंचकूला में बुधवार को संक्रमण के 235 नए मामले आए जबकि दो की संक्रमण से मौत हो गई। नए मामलों में 143 पंचकूला के हैं। अब तक जिला में कुल 4527 मामले आए हैं जिनमें से 3458 पंचकूला के हैं। अब तक कुल 2154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि वर्तमान में 1266 मामले एक्टिव हैं। वहीं जिनकी मौत हुई उनमें बरवाला के गांव रायवाली से 52 साल का पुरुष और सेक्टर 19 से 67 साल की बुजुर्ग महिला शामिल हैं।

आज गांव रजीपुर, अभयपुर, बरवाला, हरीपुर, बटवाल, फतेहपुर, सैक्टर 2, 3, 12 ए, सैक्टर 14, 18, 24, 25, खड़क मंगोली, मोगीनंद, सुल्तानपुर, एमडीसी सैक्टर 4, 5, नाडा साहिब, पुराना पंचकूला, टागरा कलीराम, का एक-एक, नानकपुर, राजीव कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र,सैक्टर 4, 7, 8, 12, 23, सुरजपुर के दो- दो, सैक्टर 10, भैंसा टिब्बा के तीन-तीन, सैक्टर 11, 16, 19, में 4-4 रायपुररानी के 5, कालका के 6, सैक्टर 21, आईटीबीपी के 9, सैक्टर 15 , 17, 20 में 12, पिंजौर में 20, मामले पॉजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक इस महीने अब तक देखी गई कोरोना की जो प्रवृत्ति के मुताबिक कोरोना का ग्राफ अब तेजी से बढ़ेगा। अब लोगों को पहले से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इससे बचने के लिए जो प्रोटोकॉल बनाए गए हैं, उसका सख्ती से पालना करना होगा।

मंगलवार को ये थी ट्राईसिटी की स्थिति

ट्राईसिटी के तीन शहरों- चंडीगढ़,मोहाली और पंचकूला में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को तीनों शहरों को मिलाकर कुल 763 मामले हैं। एक दिन में इतनी बड़ी तादाद में पहली बार इतने मरीज आए हैं। चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा 377,पंचकूला में 218 और मोहाली में 168 मरीज पाए गए। ट्राईसिटी में मंगलवार को कुल 6 ने संक्रमण से दम तोड़ा था।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *