Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • National
  • People Raise ‘Bharat Mata Ki Jai’ Chants At The Funeral Of Special Frontier Force Commando Nyima Tenzin

लेह3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा महासचिव राम माधव ने भी शहीद नाइमा तेनजिंग को श्रद्धांजलि दी।

  • 29-30 अगस्त की रात लद्दाख में चीन की घुसपैठ की कोशिश भारतीय जवानों ने नाकाम कर दी थी
  • माइन ब्लास्ट में विकास रेजीमेंट के जवान नाइमा तेनजिंग शहीद हो गए थे, इस रेजीमेंट में निर्वासित तिब्बतियों को तरजीह दी जाती है

भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के कमांडो नाइमा तेनजिंग (51) का आज लेह में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने तिरंगा थामकर भारत माता के जयकारे लगाए। अगस्त के आखिरी हफ्ते में लद्दाख में चीन की घुसपैठ की कोशिश के दौरान हुए माइन ब्लास्ट में तेनजिंग शहीद हुए थे।

शहीद नाइमा तेनजिंग को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

शहीद नाइमा तेनजिंग को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

तिब्बतियों की विकास रेजीमेंट में थे तेजजिंग
तेनजिंग चुशूल के ब्‍लैक टॉप पर चीन के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे। 29-30 अगस्‍त की रात भारतीय जवानों ने लद्दाख में चीन की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी। ऑपरेशन में तिब्बती जवानों की विकास रेजीमेंट भी शामिल थी। इस रेजीमेंट में तिब्बत के निर्वासित लोगों को तरजीह दी जाती है।

0





Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *