Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | किर्गिस्तान से 145 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचा,एक हफ्ते में दूसरी बार 50 हजार से ज्यादा मामले; देश में अब तक 15.87 लाख केस 1
  • देश में बुधवार को 52 हजार 479 मामले आए, 32 हजार 886 लोग ठीक हुए और 776 लोगों की जान गई
  • बुधवार को आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा 10,093 मामले मिले, महाराष्ट्र 9,211 केस के साथ दूसरे नंबर पर रहा

किर्गिस्तान के बिश्केक से 145 भारतीय स्टूडेंट के साथ एयर इंडिया का विमान गुरुवार को इंदौर पहुंचा। ये स्टूडेंट वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे। नोडल अफसर डॉ अमित मालाकर ने बताया कि सभी को सात दिनों तक क्वारैंटाइन में रखा जाएगा। देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 52 हजार 263 मरीज बढ़े। इस हफ्ते में यह दूसरी बार है जब संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हुआ। इससे पहले 25 जुलाई को 50 हजार 72 मामले मिले थे।

अब तक 15 लाख 87 हजार 617 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार के पार हो चुका है। देश में 10 लाख 22 हजार 565 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 लाख 29 हजार 967 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | किर्गिस्तान से 145 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचा,एक हफ्ते में दूसरी बार 50 हजार से ज्यादा मामले; देश में अब तक 15.87 लाख केस 2

LIVE UPDATES:

  • महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य में फिलहाल इंडोर जिम और फिटनेस सेंटर्स खोलने की इजाजत नहीं होगी। 5 अगस्त से सिर्फ ऐसे जिम खोले जाएंगे जो खुली जगह में हो। यहां आने वालों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
  • कोलकाता एयरपोर्ट ने कहा है कि राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए 17, 23, 24 और 31 अगस्त को कोलकाता एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी। राज्य में अब तक 65 हजार से ज्यादा मामले आए हैं।
  • तेलंगाना में गुरुवार को 1,811 मामले सामने आए और 13 मौतें हुईं। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 60 हजार 717 हो गई है। गुरुवार को 821 लोग ठीक हुए। फिलहाल यहां 15 हजार 640 एक्टिव केस हैं।
  • महाराष्ट्र में 31 और त्रिपुरा में 4 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने बुधवार को बताया कि 1200 हेल्थ वर्कर्स के जरिए एक जरूरी हेल्थ सर्वे किया जाना है। इसे पूरा करने के लिए राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

5 राज्यों का हाल

मध्य प्रदेश: राज्य में 24 घंटे में 917 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 30 हजार 134 हो गई है। इनमें 20 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 844 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | किर्गिस्तान से 145 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचा,एक हफ्ते में दूसरी बार 50 हजार से ज्यादा मामले; देश में अब तक 15.87 लाख केस 3

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 9,211 नए मामले सामने आए। 298 लोगों की मौत हुई और 7 हजार 478 मरीज ठीक हो गए। मुंबई में 24 घंटे में 1109 नए मामले सामने आए। यहां इस महामारी से 60 लोगों की मौत भी हुई। शहर में दो दिन पहले तक डबलिंग रेट बढ़कर 68 दिन और रिकवरी रेट 73% होने की बात सामने आई थी।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | किर्गिस्तान से 145 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचा,एक हफ्ते में दूसरी बार 50 हजार से ज्यादा मामले; देश में अब तक 15.87 लाख केस 4

राजस्थान: राजस्थान में गुरुवार को 365 नए मामले सामने आए। अब यहां संक्रमितों की संख्या 40 हजार 415 हो गई है। यहां 663 लोगों की जान गई है। राज्य में फिलहाल 11 हजार 97 लोगों का इलाज चल रहा है। 28 हजार 385 लोग ठीक हुए हैं। यहां 24 घंटे में 1,144 संक्रमित मिले। 10 की मौत हुई और 992 मरीज ठीक हो गए। इस बीमारी से अब तक जयपुर में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 38, बीकानेर में 36, कोटा में 33, पाली में 30, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 मरीजों ने दम तोड़ा है। यहां अन्य राज्यों के 35 रोगियों की मौत हुई है।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | किर्गिस्तान से 145 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचा,एक हफ्ते में दूसरी बार 50 हजार से ज्यादा मामले; देश में अब तक 15.87 लाख केस 5

बिहार: यहां 24 घंटे में 2328 संक्रमित मिले। 4 संक्रमितों की मौत हुई है और 1,284 ठीक हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 45,919 केस आ चुके हैं। 273 की मौत हो चुकी है और 30,504 ठीक हो चुके हैं।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | किर्गिस्तान से 145 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचा,एक हफ्ते में दूसरी बार 50 हजार से ज्यादा मामले; देश में अब तक 15.87 लाख केस 6

उत्तर प्रदेश: यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 383 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 77,334 हो गया है। इनमें 45,807 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या अब 1,530 हो चुकी है।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | किर्गिस्तान से 145 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचा,एक हफ्ते में दूसरी बार 50 हजार से ज्यादा मामले; देश में अब तक 15.87 लाख केस 7

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *