Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की है। यहां कोरोना से बचाव के लिए ग्लोव्स, मास्क और हेड कवर के साथ बाजार पहुंची युवती। पश्चिम बंगाल में अब तक 42,487 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जबकि 1,112 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • देश में अब तक 27 हजार 503 मरीजों की मौत हुई, 3 लाख 89 हजार 721 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है
  • मुंबई देश का पहला शहर, जहां मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा, महाराष्ट्र में रविवार को 9,518 केस मिले

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया। अब तक 11 लाख 18 हजार 17 मरीज हो चुके हैं। रविवार को रिकॉर्ड 40 हजार 253 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन में अब तक का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके पहले शनिवार को ही सबसे ज्यादा 37 हजार 407 नए केस मिले थे। 

हालांकि, इस बीच राहत की खबर है कि देश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 7 लाख के पार हो गया। अब तक 7 लाख 339 लोग बीमारी से रिकवर होकर घर जा चुके हैं। रविवार को 22 हजार 734 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। अभी 3 लाख 89 हजार 721 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 27 हजार 503 मरीजों की मौत हो गई। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 9,518 केस बढ़े

रविवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 9,518 मामले सामने आए। यहां अब तक 3 लाख 10 हजार 455 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 5,041 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां संक्रमितों की संख्या अब 49,650 हो गई है। तमिलनाडु में 4,979 लोग संक्रमित मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 70 हजार 693 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 1,211 लोग संक्रमित पाए गए।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा केस बढ़े, 22 हजार लोग ठीक भी हुए; रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार; अब तक 11.18 लाख केस 1

कोरोना अपडेट्स 

  • एक महीने 10 दिन बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। रविवार को देश की राजधानी में 1211 नए केस बढ़े। 9 जून के बाद एक दिन में संक्रमितों का यह सबसे कम आंकड़ा है
  • कोरोना की वैक्सीन को लेकर देश में 7 फार्मा कंपनियों ने रिसर्च तेज कर दी है। इन कंपनियों में भारत बायोटेक, सीरम इंस्टिट्यूट, जायडस कैडिला, पैनेशिया बायोटेक, इंडियन इम्यूनोलॉजिकस, मायनवैक्स और बायोलॉजिकल का नाम शामिल है। इनमें भारत बायोटेक ने ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी को केंद्र सरकार ने अब फेज-1 और फेज-2 के लिए भी अनुमति दे दी है।   
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 38 हजार 902 मामले सामने आए। वहीं, 543 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई है। इनमें से 3 लाख 73 हजार 379 एक्टिव केस हैं। वहीं, 6 लाख 77 हजार 423 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 26 हजार 816 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने रविवार को बताया कि देश में 18 जुलाई तक 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 सैंपल की जांच की गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 58 हजार 127 टेस्ट किए गए। 
  • कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 23 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि, इस दौरान सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कुछ छूट दी गई है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात कर राज्य में कोरोना संक्रमित पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली।
  • दिल्ली स्थित एम्स में सोमवार से कोरोना के इलाज के लिए तैयार कोवैक्सीन का मानव ट्रायल शुरू हो जाएगा। एम्स की एथिक्स कमेटी ने इसकी इजाजत दे दी। कोवैक्सीन के मानव पर पहले और दूसरे चरण के ट्रायल के लिए इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिचर्स (आईसीएमआर) की तरफ से दिल्ली के एम्स समेत 12 इंस्टीट्यूट्स को चुना गया है। इस वैक्सीन का ट्रायल 375 लोगों पर किया जाएगा, जिनमें 100 से ज्यादा वालंटियर्स पर ट्रायल एम्स में होगा।
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा केस बढ़े, 22 हजार लोग ठीक भी हुए; रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार; अब तक 11.18 लाख केस 2

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज 837 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22600 हो गयी है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 6568 हो गयी है। रविवार को विभिन्न जिलों में 15 लोगों की मौत हो गई। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 5 और इंदौर में 4 मरीज की मौत हुई है। अभी तक कोरोना के कारण 721 लोगों की जान जा चुकी है। अब एक्टिव केस 6568 हैं और पिछले 20 दिनों में इनकी संख्या बढ़कर दोगुना से अधिक हो गयी है। कुल 15986 सैंपल की जांच में 837 सैंपल पॉजीटिव पाए गए और कुल संक्रमितों की संख्या 22600 हो गयी। हालाकि इनमें से अभी तक 15311 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। आज स्वस्थ होने वाले 447 व्यक्ति हैं, जो नए मिले प्रकरणों की तुलना में लगभग आधे हैं।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा केस बढ़े, 22 हजार लोग ठीक भी हुए; रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार; अब तक 11.18 लाख केस 3

महाराष्ट्र: रविवार को राज्य में रिकॉर्ड 9,518 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना महामारी से 258 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,854 हो गई है। महाराष्ट्र में रविवार को 3906 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,046 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना महामारी से 64 लोगों की मौत हुई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, मुंबई में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,01,224 मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से अब तक कुल 5,711 लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में मुंबई में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 23,828 है।

राज्य सरकार ने सितंबर माह मे अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार कहना है कि संक्रमण के बीच एग्जाम कराना ठीक नहीं है।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा केस बढ़े, 22 हजार लोग ठीक भी हुए; रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार; अब तक 11.18 लाख केस 4

उत्तरप्रदेश:  यूपी में रविवार को कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2250 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 18256 हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से अब तक 1146 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस से 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सर्विलांस किया गया है। इसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 44,123 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है। बताया कि कल 5-5 सैंपल के 3046 पूल और 10-10 सैंपल के 323 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिव रिपोर्ट देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिव रिपोर्ट देखी गई।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा केस बढ़े, 22 हजार लोग ठीक भी हुए; रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार; अब तक 11.18 लाख केस 5

राजस्थान: राज्य में रविवार रात 8:30 बजे तक कोरोना के 934 नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 29434 हो गई है, जिसमें 7145 सक्रिय मामले शामिल हैं। छह मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 559 हो गई है। राजस्थान में रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28,693 हो गई हैं। मरने वाले की संख्या  556 हो गई हैं। राजस्थान में सक्रिय मामले 6871 हैं। 

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा केस बढ़े, 22 हजार लोग ठीक भी हुए; रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार; अब तक 11.18 लाख केस 6

बिहार: राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम बिहार पहुंचीं। केंद्रीय टीम ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक की। केंद्रीय टीम ने सुझाव दिया कि वर्तमान हालात से निपटने के लिए कोरोना की जांच के तरीके में बदलाव लाया जाए। इसके बिना हालात में परिवर्तन लाना मुश्किल है। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में केंद्रीय टीम ने राज्य में जांच और इलाज को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गए उपायों की जानकारी भी ली।

केंद्रीय टीम ने बैठक में ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया। कहा कि पहले संक्रमित को चिन्हित कर अलग करें, तभी संक्रमण का चेन टूटेगा और रिकवरी रेट में बढ़ोतरी होगी। इस बीच, केंद्र सरकार ने पूर्व में भेजे गए सौ वेंटिलेटर के अतिरिक्त 264 और वेंटिलेटर भेजा है। केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए वेंटिलेटरों में से 25 वेंटिलेटर एम्स पटना और शेष वेंटिलेटर राज्य के विभिन्न मेडिकल काॅलेजों सह अस्पताल में लगेंगे।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा केस बढ़े, 22 हजार लोग ठीक भी हुए; रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार; अब तक 11.18 लाख केस 7

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *