Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली20 मिनट पहले

फोटो महाराष्ट्र के मुंबई शहर की है। यहां सड़क पर आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से शरीर का तापमान चेक करते स्वास्थ्यकर्मी। महाराष्ट्र में अब तक 3.27 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

  • देश में सोमवार को 596 मरीजों ने दम तोड़ा, कोरोना से अब तक 28 हजार 99 लोगों की मौत हो चुकी है
  • सोमवार को देश में सबसे ज्यादा 8240 मरीज महाराष्ट्र में मिले और राज्य में 176 लोगों की मौत हुई

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 94 हजार 85 हो चुकी है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन 35 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे में 39 हजार 172 नए मरीज मिले। हालांकि राहत की बात है कि 27 हजार 589 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए। ये एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके पहले 20 जुलाई को सर्वाधिक 24 हजार 303 लोग ठीक हुए थे। अब तक 7 लाख 52 हजार 393 लोग ठीक हो चुके हैं। 

बुरी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की संक्रमण से जान भी चली गई। मौत का यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। अब तक 28 हजार 770 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लाख 12 हजार 517 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा केस मिले
महाराष्ट्र में पिछले 4 दिन से लगातार 8 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को 8 हजार 336 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 246 लोगों की मौत हो गई। तमिलनाडु में 4,965, आंध्र प्रदेश में 4,944, कर्नाटक में 3,649, उत्तर प्रदेश में 2,128 मरीज मिले।    

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में 39 हजार से ज्यादा केस बढ़े, रिकॉर्ड 27 हजार लोग ठीक भी हुए, 671 की मौत; देश में अब तक 11.94 लाख केस 1
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में 39 हजार से ज्यादा केस बढ़े, रिकॉर्ड 27 हजार लोग ठीक भी हुए, 671 की मौत; देश में अब तक 11.94 लाख केस 2

दुनिया में संक्रमण की सबसे तेज दर भारत में

LIVE UPDATES : 

  • दिल्ली में क्वारैंटाइन की नई गाइडलान जारी : मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पैसेंजर्स के लिए महत्वपूर्ण क्वारैंटाइन गाइडलाइंस जारी की गईं। इसके मुताबिक, इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों को 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन और 7 दिन होम क्वारैंटाइन रहना होगा। इसका खर्चा यात्रियों को ही उठाना होगा। ऐसे में अगर यात्री दिल्ली-एनसीआर में रुकने का फैसला करता है तो उसे अनिवार्य रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इसमें एयरपोर्ट हेल्थ अधिकारियों द्वारा की जाने वाली प्राइमरी स्क्रीनिंग भी शामिल है।इसी के बाद यात्रियों को क्वारैंटाइन किए जाने वाली जगह भेजे जाने की इजाजत मिलेगी।
  • कर्नाटक में हर दिन रात 9 से सुबह5 बजे तक कर्फ्यू :  लगातार मरीजों के बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में हर दिन रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके अलावा हर रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू लागू रहेगा। मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने कहा कि संक्रमण की चेन रोकने के लिए यह जरूरी है। 
  • एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद : मंगलवार को चांद न दिखने के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने एक अगस्त को  ईद उल अजहा यानि जिलहिज्जा (बकरीद) मनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपील किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार सभी लोग पूरी ऐहतियात के साथ बकरीद मनाएं।
  • 19 राज्यों में हर 10 लाख की आबादी में 140 से ज्यादा टेस्टिंग : केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश के 19 राज्य और केंद्र शासित राज्यों में हर 10 लाख की आबादी में रोज 140 से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है। सरकार का लक्ष्य है कि पॉजिटिविटी रेट 5% से कम रखा जाए। संक्रमण से मृत्यु दर 2.43% है। पिछले दस दिनों में इसमें .23% की कमी देखी गई है। 
  • दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार : दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार आया है। दिल्ली अकेला राज्य है, जो वृद्धि दर को माइनस में लाने में कामयाब रहा। एक जुलाई को वृद्धि दर 0.21% थी, तो 10 जुलाई को -2.17% हो गई। जबकि, 19 जुलाई को -2.14% पर आ गई।
  • विदेशी तब्लीगी जमातियों को बेल मंजूर : दिल्ली की एक अदालत ने तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले 98 इंडोनेशियन और 23 कजाकिस्तान के जमातियों की बेल मंजूर कर दी है। इन पर नियमों का उल्लंघन करते हुए जमात में शामिल होने का आरोप लगा है।
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1349 नए मामले, 27 ने तोड़ा दम : राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1349 नए मामले दर्ज किए और 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1200 लोग ठीक भी हुए। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या  1,25,096 हो गई है, जिनमें 1,06,118 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 3690 की मौत हुई है।
  • केरल में परीक्षा में शामिल होने वाले दो छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव : केरल के तिरुवनंतपुरम में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को कैबिनेट से मिली मंजूरी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ‘आज हमारी कैबिनेट ने दिल्ली में डोर स्टेप राशन डिलीवरी को मंजूर किया है। इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ होगा। इस योजना के तहत लोगों को राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा। लोगों के दरवाजे पर सम्मानपूर्वक राशन पहुंचाया जाएगा।’
  • बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित : बिहार के नालंदा जिले के एक गांव में लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आदमी हाथ में तमंचा लिए नाच रहा है। डीएसपी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार ने बताया कि ‘मामला भागन बीघा के एक गांव बोकना का है। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, अभी सब फरार हैं। जांच चल रही है।’
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी किएः पिछले 24 घंटे में 37 हजार 148 मामले सामने आए और 587 मौतें हुईं। वहीं, अब तक देश में 11 लाख 55 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 4 लाख 2 हजार 259 एक्टिव केस हैं तो 7 लाख 24 हजार 578 ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 28 हजार 084 लोगों की जान जा चुकी है। 
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 81 हजार 303 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में  3 लाख 33 हजार 395 लोगों की जांच की गई। वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल परीक्षा में शामिल हुए दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • राहुल गांधी ने साधा बिहार सरकार पर निशानाः राहुल ने कहा- बिहार में कोरोना से स्थिति बेहद खराब हो गई है। यह राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। पटना के अस्पताल में कोरोना मरीज का शव मिलना बिहार सरकार के ‘सुशासन’ का पर्दाफाश करता है।
  • गुजरात में मरीजों का आंकड़ाः मंगलवार को 50 हजार के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में यहां 1,026 नए केस बढ़े। इसी के साथ मरीजों की संख्या अब 50,465 हो गई है। इसमें 36,504 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11,761 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। 2,200 लोगों की मौत हो चुकी है।   

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्य में मंगलवार को कोरोना के 710 नए मामले सामने आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 24,095 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की जान चली गई। जिससे मरने वालों की संख्या 756 हो गई है। 
राज्य में अब तक 16,257 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 7,082 मरीजों का इलाज चल रहा है।  

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में 39 हजार से ज्यादा केस बढ़े, रिकॉर्ड 27 हजार लोग ठीक भी हुए, 671 की मौत; देश में अब तक 11.94 लाख केस 3

महाराष्ट्र: राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8369 मामले सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या 3.27 लाख के हो गई। राज्य में अब तक 3,27,031 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। 246 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,276 हो गया है। राज्य में मंगलवार को 7188 लोग ठीक हुए। रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अब 1,82,217 हो गई है।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में 39 हजार से ज्यादा केस बढ़े, रिकॉर्ड 27 हजार लोग ठीक भी हुए, 671 की मौत; देश में अब तक 11.94 लाख केस 4

उत्तरप्रदेश: राज्य में मंगलवार को कोरोना के 2151 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 53,474 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1024 लोग ठीक हुए। प्रदेश में अब कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 20 हजार 204 पहुंच गई है। 34 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। अब मरने वालों की संख्या 1229 हो गई है। 

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में 39 हजार से ज्यादा केस बढ़े, रिकॉर्ड 27 हजार लोग ठीक भी हुए, 671 की मौत; देश में अब तक 11.94 लाख केस 5

राजस्थान: राज्य में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 983 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 111, अलवर में 106, बीकानेर में 74, जालौर में 69, अजमेर में 67, नागौर में 56, पाली में 54,  कोटा में 53, भीलवाड़ा में 51, बाड़मेर में 46, सीकर में 44, जयपुर में 41 पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव की संख्या 31373 पहुंच गई। वहीं, 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें पाली में 5, उदयपुर में 2, कोटा और धौलपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 577 पहुंचा।

उधर, अजमेर के कवंडसपुरा इलाके में 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता की दाे दिन पहले ही काराेना संक्रमण के कारण माैत हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोरोना से पिता की माैत के बाद इलाके के लाेग उसपर तानाकशी कर रहे थे। इससे दुखी हाेकर उसने रविवार रात कमरे में फांसी लगा ली।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में 39 हजार से ज्यादा केस बढ़े, रिकॉर्ड 27 हजार लोग ठीक भी हुए, 671 की मौत; देश में अब तक 11.94 लाख केस 6

बिहार:  राज्य में मंगलवार को 1109 नए केस मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या 28,564 हो गयी है। हालांकि राहत की बात है कि इसमें 18,741 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 12118 लोगों के सैंपल की जांच की गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में रिकवरी रेट 63.87 हो गयी है। 

उधर, पटना के 18 निजी अस्पतालों में मंगलवार से कोरोना का इलाज शुरू हो गया है। प्रशासन के मुताबिक, इनमें कुल बेडों के 20 से 25% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे। उधर, सरकार का कहना है कि जो मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें 92% बिना लक्षण वाले मरीज हैं। इन्हें शारीरिक रूप से कोई विशेष परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि इन्हें सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि लक्षण 3 से 7 दिनों में उभर सकते हैं।

Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में 39 हजार से ज्यादा केस बढ़े, रिकॉर्ड 27 हजार लोग ठीक भी हुए, 671 की मौत; देश में अब तक 11.94 लाख केस 7

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *