Strange IndiaStrange India


Caption

45 Interesting Facts about IPL in Hindi | IPL से जुड़े 45 रोचक Indian Premier League Interesting Facts- 

IPL किसी सुहाने मौसम की तरह हो गया है, लेकिन यह IPL का मौसन केवल 2 महीने के लिए ही आता है और क्रिकेट प्रेमीयों का दिल छू जाता है। चाहे किसी भी देश का क्रिकेट प्रेमी हो हर कोई इसके शुरू होने का इन्तजार करता है। IPL ने अपने पहले ही मैच से लोकप्रियता हासिल करनी शुरू कर दी थी। IPL के टूर्नामेंट में अलग अलग देशों से खिलाडी आकर, भा

रत के शहरों के नाम से प्रतिनिधित्व करते हुए खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग को ही IPL के नाम से जाना जाता है। IPL को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड BCCI के द्वारा ही संचालित किया जाता है।

IPL की खास बात यह है कि यह मैंच केवल 20-20 ओवरों का ही होता है आईपीएल (IPL) जो आज सबसे ज्यादा पसंद और मनोरंजन (manoranjan) के लिए जाना जाता है और इसमें काफी दिलचस्प मुकाबले (interesting competition) देखने को मिलते है। इसका पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था जिसमें राजस्थान रॉ

यल्स (rajasthan royals) की टीम ने बाजी मारी थी और अब तक सबसे ज्यादा यह खिताब मुंबई इंडियंस (mumbai indians) ने 4 बार जीता है। IPL की स्थापना 2007 में BCCI के पूर्व सदस्य Lalit Modi के द्वारा कि गई थी।

IPL दुनिया में सबसे अधिक प्रचलित (most famous) क्रिके

ट का खेल है और दुनिया के सभी sports league के बीच छठे स्थान पर है। आज हम बात करते है आईपीएल (IPL) के ऐसे ही सबसे रोचक बातों के बारे में जिनके बारे में आपने भी शायद (maybe) कभी नहीं सोचा होगा।

1. IPL की शुरूआत 23 सितम्बसर 2007 में हुई थी और IPL की प्रथम विजेता टीम Rajasthan Royals थी।

2. IPL मैंच का सीधा प्रसारण (live telecast) पहली बार 2010 में यूट्यूब पर किया गया था।

3. ब्रैंडन मैकुलम ने IPL के पहले ही मैच (1st match) में 158 रन बनाकर इस खेल को और ज्याRदा लोकप्रिय (famous) और रोचक बना दिया था।

amazing facts  and Interesting of Facts about IPL in Hindi Caption

4. IPL के मैचों (matches) में सबसे ज्यादा कैच सुरेश रैना (suresh raina) ने किए हैं।

5. IPL के सभी मैचों (all matches) में पहला मैच Mumbai Indians या Kolkata Knight Riders की टीमों ने ही जीता (win) है।

6. 2015 तक के IPL के इतिहास में युवराज सिंह (yuvraj singh) को सबसे अधिक 16 करोड रुपए में खरीदा गया जबकि IPL की पुरस्कार राशि 15 करोड़ थी।

7. IPL के मैंच में यूसुफ पठान (yusuf pathan) ने 37 गेंदों में 100 रन बनाकर IPL का सबसे तेज शतक (fastest century) बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे।

8. Chennai Super Kings ही एकमात्र ऐसी टीम (team) रही है जिसने अपना कप्तान (captain) नहीं बदला।

9. धोनी शुरु से ही Chennai Super Kings के कप्तान (captain) रहे हैं।

10. Chennai Super Kings पर दो साल का प्रतिबंध (ban) लगने के बाद धोनी अब नयी टीम Rising Pune SuperJents के कप्तान (captain) हैं।

11. IPL के मैचों में हरभजन सिंह (harbhajan singh) सबसे ज्यादा बार केवल जीरो रन पर ही आउट हुए हैं। कुल मिला कर हरभजन सिंह (harbhajan singh) 12 बार बिना रन बनाए ही Pavilion लौट गए हैं।

12. Chennai Super Kings IPL के 7 सीजन में(season) सबसे ज्यादा बार अंतिम में हारने (loose) वाली टीम है।

13. यूसुफ पठान (yusuf pathan) तीन बार विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। वह 2008 की चैंपियन Rajasthan Royals, और फिर 2012 और 2014 की चैंपियन Kolkata Knight Riders के सदस्य (member) रहे हैं।

14. 2014 के IPL मैच में अंपायर ने कीरन पोलार्ड (keron pollard) को शांत रहने को कहा तो कीरन पोलार्ड (keron pollard) अपने मुंह पर टेप बांधकर आ गए थे।

15. IPL-2 में Chennai Super Kings और Mumbai Indians के बीच हुए मैच में एक कुत्ता (dog) मैदान पर आया गया था।

16. अमेरिका की एक एजेंसी (agency) के सर्वे के अनुसार IPL की कुल brand value 2015 में लगभग 5 अरब American dollar थी।

17. IPL में Gautam Gambhir के नाम सबसे अधिक शतक है और Gautam Gambhir के नाम ही सबसे अधिक duck पर आउट होने का रिकॉर्ड है।

18. Parthiv Patel ने IPL में 6 अलग-अलग टीमों के लिए खेला (play) है। ऐसा किसी अन्य खिलाड़ी (player) ने नहीं किया है।

19. 2013 के IPL में Dale Steyn 212 Dot Ball फेंक कर रिकॉर्ड (record) बनाया था।

20. IPL में सबसे अधिक मैच Mumbai Indians के द्वारा खेलें (play and win) और जीते गए हैं।

21. सबसे अधिक जीत का प्रतिशत चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है।

22. भारतीय खिलाड़ी जहीर खान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्हों ने IPL के पहले और 500वें मैच को खेला है।

23. IPL में सबसे अधिक बार हारने और कभी फाइनल में नहीं पहुंचने का खिताब Delhi Daredevils की टीम को जाता है।

24. पियूष चावला ने IPL में 400 ओवर किए हैं, लेकिन इन 400 ओवरों में अभी तक एक भी No Ball नहीं फेंकी है। यह एक रिकॉर्ड है।

25. 2007 में Indian Cricket League की स्थापना Jee Entertainment Enterprises द्वारा प्रदान धन के साथ हुई थी।

https://paidforarticles.com/uploads/2020/03/1583590655-download.jpeg Caption

26. IPL में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम है।

27. अशोक डिंडा ने IPL में पांच टीमों के लिए खेला है, लेकिन वह जिस भी टीम में खेले हैं वह टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई।

28. IPL को सबसे अधिक बार जीतने का खिताब रोहित शर्मा और युसूफ पठान के नाम है।

29. IPL में सबसे अधिक बार हारने और कभी फाइनल में नहीं पहुंचने का खिताब Delhi Daredevils की टीम को जाता है।

30. IPL 2019 के शुरू होने से पहले Delhi Daredevils के नाम को बदल कर Delhi Capitals कर दिया गया

31. IPL में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को “Most Valuable Player” का ख़िताब मिला है।

32. IPL मैंच में केवल अनिल कुंबले ही एक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जो फाइनल मैच में हारी हुई टीम में रहते हुए भी “Man of the Match” बने थे।

33. IPL ने बहुत से भारतीय खिलाडियो को भी अंतर्राष्ट्रीय टीम में पहुचाया है। हर साल नये खिलाडी उभर कर आते है और देश का नाम रोशन करते है।

34. अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ श्रीसंत को 2013 में IPL के दौरान Spot Fixing के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

35. BCCI ने श्रीसंत पर IPL-2013 में Spot Fixing मामले में जीवन भर क्रिकेट मैंच न खेलने का प्रतिबंध लगाया था।

36. श्रीसंत पर जीवन भर क्रिकेट मैंच न खेलने का प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 2019 में यह प्रतिबंध हटा लिया गया है।

37. IPL में सबसे ज्यारदा Speculative भी लगया जाता है, यह एक आपराधिक कार्य है जिसमें बहुत से लोग

दिवालिया हो गए है

38. अंकतालिका में सबसे नीचे रहने के मामले में Delhi Daredevils सबसे आगे है मतलब 2011, 2013 और 2014 में दिल्ली डरडेविल सबसे निचले पायदान पर रही |

39. IPL इतिहास में एडम गिलक्रिस्ट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने केवल एक गेंद फेंकी और उस पर भी उनको विकेट मिल गया था |

40.ब्रेंडम मेक्ल्म के बाद KRK के किसी खिलाड़ी ने अब तक Indian Premier League में शतक नही मारा है शायद इस साल ये रिकॉर्ड टूट जाए |

41.चेन्नई सुपरकिंग्स Indian Premier League के 9 सीजन में सबसे ज्यादा बार फाइनल में हारने वाली टीम है धोनी की टीम 2008 ,2012, 2013 और 2015 में फाइनल में पहुची लेकिन हार गयी |

42 • RCB का आईपीएल में सबसे ज्यादा (263) और कम स्कोर (49) बनाने का रिकॉर्ड है |

43 • IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे है |

44 • आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सरफराज खान और सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी ब्रैड होज है |

45•IPL ले चौथे सीजन में क्रिस गेल को किसी टीम ने बोली में नही खरीदा था लेकिन बाद में RCB ने उसे अपनी टीम में जगह दी |

 

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *