Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • International
  • India China | US Passed Amendment NDAA, Slamming China’s Aggression Against India In Galwan Valley

वॉशिंगटनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ये फोटो लद्दाख में भारत-चीन सीमा की है। कुछ दिन पहले यहां दोनों देशों के जवानों की आपस में झड़प हो गई थी।

  • अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में चीन की आक्रामकता पर चिंता जाहिर करने वाला संशोधन पास हुआ
  • अमेरिका ने कहा- दक्षिण चीन सागर, शेनकाकू आईलैंड जैसे विवादित इलाकों में चीन की आक्रामकता चिंता का विषय

अमेरिका ने एक बार फिर चीन के खिलाफ अपनी सख्त नीतियों को जाहिर कर दिया है। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) में नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए) में संशोधन के पास कर दिया गया है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बोरा और कांग्रेस प्रतिनिधि स्टीव शैबोट ने संशोधन पेश किया था। अमेरिकी सांसदों ने कहा कि चीन ने कोरोनावायरस का इस्तेमाल ध्यान भटकाकर भारतीय इलाकों को हथियाने के लिए किया।

भारत और चीन तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करें

अमेरिकी सांसदों ने संशोधन में चीन की गलवान में की गई हरकत और दक्षिण चीन सागर में उसकी क्षेत्रीय दादागिरी की साफ तौर पर निंदा की। संशोधन प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन को मिलकर काम करना चाहिए। दक्षिण चीन सागर, शेनकाकू आईलैंड, एलएसी जैसे विवादित इलाकों में चीन की सेना का उग्र रवैया चिंता का विषय है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा- चीन अपने रास्ते बदल दे

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर ने कहा कि विवादित इलाकों में चीन की लगातार हरकतें यह बता रही हैं कि वह दक्षिण चीन सागर को लेकर 2002 में हुए समझौतों का पालन नहीं कर रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि चीन को अपने रास्ते बदल देने चाहिए। हमें निश्चित तौर पर विकल्पों के लिए भी तैयार रहना चाहिए।चीन और भारत के बीच हालात पर भी हम लगातार नजर रख रहे हैं। एलएसी के पास क्या हो रहा है, इस पर भी हमारी नजर है। हमें खुशी है कि दोनों पक्ष मिलकर तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *