Strange IndiaStrange India


  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- राज्य में प्लाज्मा डोनेशन के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे
  • विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में इस वैश्विक महामारी के ज्यादा गंभीर रूप में सामने आने की आशंका जाहिर की

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 04:51 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को 716 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 183, बीकानेर में 112, जयपुर में 71, बाड़मेर में 47, अलवर में 39, जालौर में 37, नागौर में 45, सिरोही में 30, सीकर में 25, हनुमानगढ़ में 23, भरतपुर में 18, अजमेर में 15, धौलपुर में 12, पाली और डूंगरपुर में 9-9, कोटा में 8, झुंझुनू में 5, गंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा और चूरू में 2-2, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा और जैसलमेर में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 6 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 21404 पहुंच गया। वहीं 11 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जयपुर और जोधपुर में 2-2, भरतपुर, धौलपुर, जालौर और नागौर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 472 पहुंच गया।

प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में अब तक 3390 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, इन सात दिनों में कोरोना संक्रमित हुए 59 लोगों की मौत हो चुकी है। 

1 जुलाई 298 केस 8 मौत
2 जुलाई 350 केस 9 मौत
3 जुलाई 390 केस 10 मौत
4 जुलाई 480 केस 7 मौत
5 जुलाई 632 केस 9 मौत
6 जुलाई 524 केस 5 मौत
7 जुलाई 716 केस 11 मौत

गहलोत बोले- कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी पर फोकस करेगी सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों को यह समझाना होगा कि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में इस वैश्विक महामारी के ज्यादा गंभीर रूप में सामने आने की आशंका जाहिर की है। 

मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आए लोगों की सोशल ऑडिट होगी
प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में मौत के बाद कोरोना का पता चलने वालों की सोशल ऑडिट की जाएगी। जयपुर समेत प्रदेश में 75 से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें मौत के बाद पता चला कि उन्हें कोरोना था। अब इस ऑडिट के जरिए मरीज की मौत के कारण का पता किया जाएगा। अब हर संस्थान में कोरोना संक्रमितों की मौत की समीक्षा के लिए कोविड नोडल अधिकारी या इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी गठित की जाएगी। 

भरतपुर जिले के बयाना में सैंपल लेता चिकित्साकर्मी।

कोटा में 10 दिन में इन सुपर स्प्रेडर के कारण बढ़ी शहर की चिंता

  • चौपाटी जूस सेंटर का कर्मचारी : चाैपाटी स्थित एक जूस सेंटर का कर्मचारी पाॅजिटिव मिलने के बाद खासा हड़कंप मचा। यहां आने वाले चार लाेग संक्रमित मिले। एक पड़ाेसी दुकानदार और एक दुकान मालिक की पत्नी पाॅजिटिव मिली थी।
  • गुमानपुरा मोबाइल शॉप कर्मचारी : गुमानपुरा के सेंट्रल स्क्वाॅयर माॅल में माेबाइल शाॅप का एक कर्मचारी पाॅजिटिव अाया, जिससे अब तक 6 लाेगाें में संक्रमण की बात सामने आ चुकी है।
  • साड़ी शॉप की महिला कर्मचारी : दो दिन पहले तीन बत्ती स्थित एक साड़ी सेंटर पर काम करने वाली महिला संक्रमित पाई गई, जहां का एक और कर्मचारी रविवार को पॉजिटिव आया है।
  • सर्विस सेंटर का कर्मचारी: वल्लभनगर के सैमसंग सर्विस सेंटर का एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला, जो करीब दो दिन तक गायब भी रहा था। यहां का एक ड्राइवर भी बाद में पॉजिटिव आया था। इसके अलावा एरोड्रम स्थित एक कंपनी की कर्मचारी पॉजिटिव पाई गई थी। यहां से जुड़े लोगों में से एक और पॉजिटिव मिला था।

अजमेर: शादी में शामिल 37 लोग पॉजिटिव मिले
अजमेर जिले में ब्यावर के सूरजपोल गेट क्षेत्र में 27 जून को आयोजित शादी समारोह कोरोना हॉटस्पाट बन चुका है। इस समारोह में शामिल हुए 37 घराती-बाराती अब तक संक्रमित हो चुके हैं। समाराेह में ब्यावर, अजमेर, पुष्कर और बोरुंदा से लाेग शामिल हुए थे। शादी में गीत गाने वाली महिलाएं, दूल्हे के दामाद, दाेस्त, मायरा भरने अाए मामा के परिजन पॉजिटिव मिल चुके हैं। पुष्कर में 5 भाइयों के परिवार के 14 लाेग संक्रमित मिले हैं, ये सभी शादी में गए थे। 

716 नए केस सामने आए, 11 लोगों की मौत; जुलाई के पहले सात दिनों में अब तक 3390 केस सामने आ चुके 1
अजमेर के केसरगंज में पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया।

राजस्थान: जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3646 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3260 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1852, पाली में 1303, उदयपुर में 795, धौलपुर में 791, कोटा में 753, नागौर में 792, डूंगरपुर में 478, अजमेर में 642, झालावाड़ में 378, सीकर में 658, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 620, टोंक में 209, जालौर में 487, भीलवाड़ा में 272, राजसमंद में 321, झुंझुनूं में 415, चूरू में 338, बीकानेर में 630, जैसलमेर में 130 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 514 मरीज मिले हैं।
  • इसके अलावा, अलवर में 797, दौसा में 184, बारां में 71, सवाई माधोपुर में 116, करौली में 113, हनुमानगढ़ में 110, प्रतापगढ़ में 139 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 64, बूंदी में 16 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 145 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 472 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 166 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 61, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, धौलपुर में 11, पाली में 12, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *