Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Weekly Horoscope 2020: 20 To 26 September, Astrology Predictions Of Cancer, Virgo, Aries, Taurus, Gemini, Leo, And Other Signs

6 घंटे पहले

  • सप्ताह के आखिरी दिनों में चंद्रमा पर 3 अशुभ ग्रहों की छाया पड़ने से कुछ लोगों को रहना होगा संभलकर

सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा पर मंगल की दृष्टि रहेगी। जिससे महालक्ष्मी योग का फल मिलता है। इस शुभ योग का फायदा मेष, सिंह, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों को मिलेगा। जिससे जॉब और बिजनेस के मामले समय पर पूरे होंगे। नई जिम्मेदारी मिल सकती है। सोचे हुए बड़े काम भी पूरे हो सकते हैं। इसके अलावा सप्ताह के आखिरी 3 दिनों में कई लोगों को संभलकर रहना होगा। 24, 25 और 26 सितंबर को चंद्रमा पर राहु-केतु और शनि की छाया पड़ेगी। इस अशुभ स्थिति के कारण वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक और मकर राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं और धन हानि भी होने की आशंका बन रही है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक इस तरह ये हफ्ता सभी के लिए मिला-जुला फल देने वाला रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव – राशि स्वामी मंगल राशि में स्थित होकर आपको कर्म प्रधान रहने की प्रेरणा दे रहे हैं क्योंकि आपका कर्म आपके भाग्य को जाग्रत करके लाभदायक परिस्थितियां बनायेगा। अतः समय की महत्ता को समझकर अपने कार्यों पर पूरा ध्यान दें।
नेगेटिव – कभी-कभी अपने ऊपर अधिक विश्वास और मनमर्जी दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आप ये जान जायेंगे कि सब परेशानियों की वजह इस समय आप स्वयं ही हैं तो काफी हद तक परिस्थितियां संभल सकती है।
व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्य पूरे करने के लिए उत्तम समय है। साथ ही शैक्षिक संस्थान और व्यक्तिगत संपर्क आपके लिए लाभदायक स्थितियां निर्मित करेंगे।
लव- जीवनसाथी कोई निर्णय न ले पाने की वजह से असहज महसूस करेंगे। आप उनका मनोबल बढ़ाये और उनके काम में सहयोग करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ अपने विचारों पर ध्यान देने की जरूरत है। सकारात्मक रहें।

वृष – पॉजिटिव- यदि किसी को पैसा उधार दिया हुआ है तो तकाजा करने से वापस प्राप्त हो सकता है। परन्तु ध्यान रखें कि आपकी कोई गोपनीय बात उजागर हो सकती है इसलिए ज्यादा मेलजोल न रखकर शांतचित्त होकर अपने कार्य करते रहें।
नेगेटिव- जोखिम भरे कोई भी निर्णय लेने से बचें। किसी से विवाद हो सकता है। पुलिस थाना संबंधी केस भी हो सकता है। इसके चलते धन और समय दोनों बर्बाद होंगे। बेहतर होगा कि हर प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य स्थगित कर दें।
व्यवसाय- वर्तमान व्यापार को बढ़ाने के लिए जो योजनाएं बनाई हैं उन पर पुनः विचार कर लें और सभी योजनाएं अपने तक ही सीमित रखें। बाहर जाहिर होने से उनका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
लव- विपरीत परिस्थितियों में पूरे परिवार का सहयोग आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। कभी-कभी पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है परन्तु वह क्षणिक ही रहेगा।
स्वास्थ्य- तनाव, अवसाद व बदलते मौसमी वातावरण को अपने ऊपर हावी न होने दें। डाक्टर की सलाह लेते रहें।

मिथुन – पॉजिटिव- अपने कार्य के प्रति समर्पण के कारण कार्यों को क्रियान्वित करने का समय आ गया है। परन्तु यात्रा और मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। सारा समय अपने कार्यस्थल पर ही व्यतीत करें।
नेगेटिव- भाइयों के साथ किसी प्रोपर्टी संबंध विवाद उठ सकते हैं। अतः थोड़ा सावधानीपूर्वक बातचीत करें। गुस्से से वातावरण ज्यादा बिगड़ सकता है। बेहतर यही है कि किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय पर पुनर्विचार करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न रखें। किसी सीनियर से संबंध न बिगड़ने दें क्योंकि आगे जाकर फायदा भी उन्हीं से होगा।
लव- जीवनसाथी की कोई बात आपके लिए तनाव का कारण बन सकती है और आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते है। आपकी शंकालु प्रवृत्ति भी मतभेद का कारण बनेगी। अतः सावधान रहें।
स्वास्थ्य- माइग्रेन, सिरदर्द जैसी दिक्कत महसूस होगी। मांसपेशियों में खिंचाव रहेगा। थोड़ा व्यायाम आदि करें।

कर्क – पॉजिटिव- आपका सोच-विचारकर निर्णय लेना आपके लिए कुछ नये बाहरी संपर्कों में सकारात्मक संबंध बनायेगा। कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलने से मन में प्रफुल्लता रहेगी। और किसी भी काम के नतीजे अधिक मात्रा में मिलेंगे।
नेगेटिव- घर में वाद-विवाद जैसे हालात बनने के आसार बन रहे हैं। ये कोई प्रोपर्टी संबंधी विवादित मतभेद हो सकते हैं। कहीं पर पैसे का अनावश्यक खर्चा भी सामने आयेगा।
व्यवसाय- ध्यान रखें कि पारिवारिक समस्याओं का असर आपके व्यवसायिक स्थल पर भी पड़ने वाला है। बेहतर रहेगा कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित ही रखें और वर्तमान में जो कार्य चल रहे हैं उन्हीं पर ध्यान दें।
लव- जीवनसाथी के साथ संबंधों में कुछ मनमुटाव उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह पारिवारिक समस्याएं ही रहेंगी। बेहतर रहेगा कि एक दूसरे के मामले मेें हस्तक्षेप ना करके अपने-अपने काम में ध्यान दें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ बहुत अधिक तनाव की वजह से सिर में भारीपन रह सकता है।

सिंह – पॉजिटिव- आप अपनी योजनाओं की प्रणाली में जो परिवर्तन ला रहे हैं वे आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आपके सभी कार्य समय पर पूर्ण होते जायेंगे। सिर्फ धन संबंधी कोई निर्णय लेने में पुनः विचार अवश्य कर लें।
नेगेटिव- विद्यार्थी अपने स्वभाव में कभी गुस्सा और कभी चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। जिसका प्रभाव उनकी पढ़ाई पर भी पड़ सकता है। बेहतर यही है कि पुरानी नकारात्मक बातों को याद करने की बजाय वर्तमान पर ध्यान दें।
व्यवसाय- साझेदारी संबंधी व्यवसाय में आपको ही सारी व्यवस्था देखनी होगी। क्योंकि आपके पार्टनर या सहयोगी को कुछ अस्वस्थता के कारण आराम की जरूरत है। और वैसे भी आपका भाग्य आपका सहयोग कर रहा है।
लव- प्रेम संबंधों में आपके उग्र स्वभाव की वजह से कुछ भावनात्मक दिक्कत आ सकती है। अतः व्यवहार कोमल रखें ताकि मतभेद स्थापित न हों।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल और किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना लग रही है। दिक्कत होने पर समय से इलाज करवा लें।

कन्या – पॉजिटिव- आजकल आपके स्वयं के द्वारा लिए गये निर्णयों के सकारात्मक नतीजे मिलने के कारण आपका आत्म विश्वास बढ़ा है। अभी परिस्थितियां आपके पक्ष में काम कर रही हैं। समय का भरपूर उपयोग करें और अपनी प्लानिंग को सर्वोपरि रखें।
नेगेटिव- कभी-कभी आपका बोलने का लहजा कुछ आक्रामक हो सकता है। अधिकार पूर्ण वार्तालाप तो ठीक है परन्तु ध्यान रखें कटुता न आने पाये। नशीले पदार्थों के सेवन से भी परहेज करें। आपका अपने लिए ज्यादा सोचना आपको कुछ स्वार्थी बना सकता है।
व्यवसाय- आपको किसी नये प्रोजेक्ट की पहली आमदनी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। इसका श्रेय आपके सहयोगियों को भी जाता है। अतः उन्हें भी सम्मानित करें। नौकरी पेशा लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। पेपर वर्क में कोई गलती हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम विवाह के इच्छुक लोग प्रसन्न हो जायें, परिवार के लोगों के सहयोग से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बस कुछ आलस रहेगा और आराम करने का मन करेगा।

तुला – पॉजिटिव- आप अपने स्वभाव में बहुत अधिक भावुकता महसूस कर रहे हैं। आपका ज्यादा सोच-समझकर निर्णय लेना जहां आपके लिए मान सम्मान की प्राप्ति करवाता है वहीं आपके स्वभाव में भी सहजता प्रदान करता है। आप दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय आप स्वयं पर विश्वास करते हैं।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपकी भावुकता और सोचने में ज्यादा समय लगाना आपकी कार्यक्षमता को प्रभावित करेगा और इस कारण कोई उपलब्धि भी हाथ से निकल सकती है। अपने इस स्वभाव को सकारात्मक रूप में प्रयोग करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर सभी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न होंगे। सिर्फ ध्यान रखना है कि बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपको विचलित कर सकता है। कभी-कभी आपका मनमर्जी करना भी दिक्कत दे सकता है।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी और विवाह दायक परिस्थितियां बनेंगी।
स्वास्थ्य- आत्मबल की कमीं महसूस होगी और थकान की स्थिति भी रहेगी।

वृश्चिक – पॉजिटिव- राशि स्वामी मंगल का मेष राशि में भ्रमण और बृहस्पति की दूसरे भाव में स्थिति बहुत ही उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। अधिकतर ग्रह आपको बहुत कुछ बेहतर देने की कोशिश कर रहे हैं। अतः समय का भरपूर सदुपयोग करें।
नेगेटिव- कभी-कभी अत्यधिक भावुक होंगे जिसकी वजह से कोई निर्णय डांवाडोल भी हो सकता है। आलस की वजह से कोई काम भी टाल सकते हैं। इन सभी बातों का ध्यान रखना है।
व्यवसाय- नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी नौकरी बदलने के लिए कोई प्रयास न करें क्योंकि जहां भी जायेंगे परिस्थितियां नहीं बदलेंगी। अतः वर्तमान में जो चल रहा है उसी पर कार्य करें। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें।
लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। घर में मेहमान का आगमन वातावरण को मनोरंजक बनाएगा। मांगलिक कार्य संबंधी कोई योजना भी बन सकती है।
स्वास्थ्य- मौसम के बदलाव की वजह से सिर में भारीपन करेगा। वैसे स्वास्थ्य ठीक है चिन्ता न करें।

धनु – पॉजिटिव- आपका अपने ऊपर विश्वास रखना आपके लिए हर प्रकार के लाभ के सुअवसर बना रहा है। आजकल आप साम, दाम, दंड और भेद सभी को अपनी नीतियों में शामिल कर रहे हैं और परिस्थितियां भी अनुकूल बन रही हैं।
नेगेटिव- कभी-कभी ज्यादा प्रैक्टिकल हो जाना और अपनी मनमर्जी ज्यादा चलाने का नकारात्मक प्रभाव बच्चों पर आ सकता है। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। प्रोपर्टी से जुड़ा कोई भी कार्य स्थगित रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में काफी समय बाद कुछ गति आ रही है तथा वहां का वातावरण भी अनुकूल हो रहा है। कार्य स्थल पर कर्मचारी और सहयोगी भी अपनी पूर्ण क्षमता प्रदान करेंगे। अतः समय का भरपूर उपयोग करें।
लव- कुछ समय से जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद चल रहे हैं जिसका प्रभाव उनकी कार्य क्षमता व स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। ध्यान रखें कि आपकी वजह से किसी को कोई परेशानी न हो।
स्वास्थ्य- मुंह में छाले आदि होने से खाने-पीने में परेशानी हो सकती है। विटामिंस भरपूर मात्रा में लें।

मकर – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से आप अपने अंदर परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहे हैं। अपने आपको ज्यादा आराम देने की वजह से आलस्य की अधिकता हो रही है। अपने अंदर थोड़ा आत्म विश्वास बढ़ाएं और झूठी कल्पनाओं से बाहर निकलें।
नेगेटिव- आपकी इन आदतों का असर आपके परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों पर पड़ रहा है। कभी-कभी आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन और नकारात्मक विचार की वजह से परिवार में भी अशांति हो रही है।
व्यवसाय- आपने व्यवसाय संबंधी कुछ कार्य टाले हुए हैं। अपनी बौद्धिक ऊर्जा को उजागर करें और अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव लाकर पुनः उन पर कार्य करें।
लव- जीवनसाथी भी आपको कुछ आर्थिक सहायता देकर आपकी समस्याओं को हल करने में मदद करेंगे और आपकी परेशानियों को समझकर बिगड़ते माहौल को ठीक करने में मदद करेंगे।
स्वास्थ्य- शरीर में कुछ कमजोरी महसूस होगी। अपने खानपान का पूरा ध्यान रखें और तरल पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करें।

कुंभ – पॉजिटिव- आपके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर होने का समय आ गया है। ग्रह स्थिति आपको मौकापरस्त यानि मौके का फायदा उठाने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस समय बनाई गई योजनाएं निकट भविष्य में सुअवसर प्रदान करने वाली हैं।
नेगेटिव- परन्तु कभी-कभी ज्यादा सोचने में ही समय व्यतीत कर देते हैं और किस योजना पर क्या कार्य करना है इसका निर्णय नहीं कर पाते। बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप भी काम में बाधा डाल रहा है।
व्यवसाय- वर्तमान काम में अधिक मेहनत की आवश्यकता है क्योंकि अभी आपने अपने कार्यों में जो भी बदलाव किया है। उसके परिणाम बेहतर मिलेंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं।
लव- वैवाहिक जीवन में कुछ कटुता आने की संभावना है। कुछ वैचारिक मतभेद भी उत्पन्न हो सकते हैं। जीवनसाथी को तनाव रह सकता है। परिस्थितियां आपको ही संभालनी पड़ेंगी।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव व दर्द महसूस हो सकता है। बायीं आंख में कोई इंफेक्शन हो सकता है।

मीन – पॉजिटिव- कुछ समय से आप अपने ऊपर समय लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो अब वह समय आ गया है कि आप आत्ममंथन करें। और रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ खुद की दबी हुई क्षमताओं के बारे में सोचें और उन्हें जाग्रत करें।
नेगेटिव- कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें। विद्यार्थियों को अपनी बौद्धिक क्षमताओं में कुछ व्यवधान महसूस होगा। परन्तु अपनी ऊर्जा को बनाये रखें, ये सब क्षणिक है, जल्द ही सब ठीक हो जायेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सहयोगियों के किसी भी प्रकार के निर्णयों को सर्वोपरि रखें। निवेश के मामलों में अपना ध्यान अधिक केन्द्रित करें। किसी प्रतिद्वन्द्वी को परास्त करने में सक्षम रहेंगे।
लव- जीवनसाथी का किसी प्रकार का अहम आपको भावनात्मक रूप से आहत कर सकता है। अपने विचारों को चेक करते रहें और परिस्थितियों को संभालकर रखें।
स्वास्थ्य- कोई निर्णय गलत होने से मनोबल गिर सकता है जिसकी वजह से भावनात्मक कमजोरी महसूस करेंगे।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *