Strange India All Strange Things About India and worldStrange India All Strange Things About India and world


        हेलो दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि आप अच्छी खासी यूट्यूब टीम से अपने चैनल को किस तरह चला सकते हैं और किस तरह अच्छे खासे यूट्यूब पर बन सकते हैं तो आपको इन सब को बात को ध्यान रखना है कि किस तरह अपने चैनल को चला सकते हैं।      

10 youtube टिप्स

      आपको यूट्यूब को समझना बहुत ही जरूरी है यूट्यूब यह चाहता है कि यूट्यूब पर बहुत सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें और उनके कंटेन लोगों को अच्छी तरह से पसंद आने चाहिए इससे की यूट्यूब की भी इनकम हो और यूट्यूब भी उससे कमा सके और वह उसमें से थोड़ा बहुत पैसा आपको दे सके तो आपको ऐसे ही वीडियो बनाने होंगे यूट्यूब पर जो ज्यादा से ज्यादा लोग देखकर इससे आपकी यूट्यूब पर पोजीशन अच्छी खासी बन जाए और अच्छी खासी इनकम कर सके आप यह समझते होंगे कि यूट्यूब बहुत ही कठिन प्लेटफार्म है पर नहीं अगर आपके पास हुनर है तो आप यूट्यूब पर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।           

      ‌  अगर आप यूट्यूब को समझगए तो आप यूट्यूब पर अच्छे यूट्यूब पर बन जाओगे और बहुत सारी पब्लिक आपको पसंद करने लगेगी इससे आपके सब्सक्राइबर और भी वर्ष बढ़ सकते हैं और आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

२. चैनल को अट्रैक्टिव बनाना 

      चैनल को अट्रैक्टिव बनाना बहुत ही जरूरी हो जाता है अगर चैनल अट्रैक्टिव होगा तो लोग हमारे चैनल पर आएंगे और हमारे वीडियोस देख कर गए जिससे कि हमारे वीडियोस पर अच्छी खासी ज़ आएगी और हम यूट्यूब पर अच्छे यूट्यूब पर बन जाएंगे अट्रैक्टिव बनाने से चैनल पर अगर वीडियो में थोड़ी बड़ी खराबी होती है तो वह भी नजर नहीं आती तो आप कोशिश करें कि आप अपने चैनल को अट्रैक्टिव बनाएं अगर आपको पता नहीं हो तो अट्रैक्टिव बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए तो मैं आपको बता दूं कि अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको सबसे पहले चैनल बैनर को चित्र से सजाना होगा उसके बाद आपको अपने चैनल का नाम भी अच्छा देना होगा और आप जो भी वीडियो अपलोड करें वीडियो के थंबनेल को अच्छी तरह से बनाएं जिससे कि आपका चैनल अट्रैक्टिव लगे और आप जो भी डिस्क्रिप्शन लिखे अपने चैनल की वह भी बढ़िया तरीके से लिखें यही आपके चैनल को ट्रैक्टर बनाने की कोशिश करते हैं।                चैनल को अट्रैक्टिव बनाना

        अगर आप किसी भी खूबसूरत चीज को देखते हैं तो आप भी उस खूबसूरत चीज की तरफ अट्रैक्ट हो जाते हैं उसी तरह आप अगर कोई अच्छी सी चैनल अगर खूबसूरत चैनल होगी आप भी उसकी तरह ही हो जाएंगे इसलिए मैं कह रहा हूं कि आपकी चैनल भी अट्रैक्टिव होनी चाहिए जिससे कि आप भी चैनल पर अच्छे खासे न्यूज़ और सब्सक्राइब आ सके और लोगों को आपकी चैनल अच्छी लगे।

३. हमारी वीडियो कोई क्या देखेगा

     हमारे वीडियो कोई क्यों देखिएगा यह विचार हमारे दिमाग में अच्छे कंटेंट को लाता है तो आपको भी यह जरूर सोचना चाहिए कि आपके वीडियो कोई क्यों देखेगा अगर आप यह सोचना शुरु कर देंगे तो आप जो लोगों की जरूरत है ऐसे वीडियो बनाएंगे और आपके वीडियो जल्दी से वायरल हो जाएंगे तो अब आप कैसे पता करेंगे कि आप के वीडियो कोई क्यों देखेगा तो मैं आपको एक उदाहरण देता हूं अभी लॉक डाउन चल रहा है सब लोग घर पर बैठे होंगे और सब लोग सोच रहे होंगे कि घर बैठे कैसे पैसे आ जाए और उन पैसों से अपना घर का खर्चा निकाल सके अगर आपके पास भी कोई ऐसा आईडिया है कि हम घर बैठे कौन कौन सी ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं तो आप उनके वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं आपके वीडियो वह जल्दी से वायरल हो जाते हैं और अच्छी खासी उन पर आ जाती है और आपके सब्सक्राइब बार्बी बढ़नी शुरू हो जाते हैं।            आपकी वीडियो कोई क्यों देखेगा

      तो आपको यह सोचना जरूरी है कि आपकी वीडियो कोई क्यों देखेगा जैसे ही आप यह सोचना शुरु कर देंगे कि आपकी वीडियो कोई क्यों देखेगा तो आप समझ लेना कि आप अच्छे यूट्यूब पर बन चुके हैं तो आपको आराम से किसी जगह पर बैठकर यह सोचना होगा कि आप की वीडियो कोई क्यों देखिएगा इस टॉपिक पर अब वीडियो बनाएंगे जिससे पब्लिक आपकी वीडियो देख सके और आपकी वीडियो का मजा ले सके तो आपको जब भी वीडियो बनाए तो उसके बारे में अच्छी तरह से विचार उसके बारे में अच्छी तरह से सोचे उसके बाद वीडियो बनाएं जिससे आपकी वीडियो अच्छी बन सके और आपकी वीडियो को आप को भी देखने में अच्छी लगनी चाहिए तब जाकर ऑडियंस आपकी वीडियो देखेगी अगर आपको आपकी वीडियो अच्छी नहीं लगेगी तो ऑडियंस को कैसे लगेगी तो आपको आपकी वीडियो को बनाने के बाद दो से तीन बार देखना है उसमें क्या कमी है उस को एक नोट में लिखना है जिससे आप आने वाले समय में उन गलतियों को सुधार सके और अपनी वीडियो में नए बदलाव कर सके ।

४. हर रोज वीडियो अपलोड करना

     वीडियो अपलोड करना पर आपके दिमाग में एक विचार आया होगा कि हर रोज वीडियो अपलोड करने से कौन देखेगा पर अगर आप नए यूट्यूब पर है तो आपको हर रोज वीडियो अपलोड करने की एक आदत डाल लेनी चाहिए क्योंकि वह आपके चैनल के लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है नहीं यूट्यूब पर होते हैं वह यह सोचती है कि वह हफ्ते में एक बार वीडियो अपलोड करें उस से होता क्या है कि पब्लिक पर उसका कोई असर नहीं दिखता आपको उसके लिए कई साल लग जाते अगर आपने ही टूबर है हर रोज वीडियो अपलोड करेंगे और उनकी नोटिफिकेशन सबके सामने आएगी तो आप का वीडियो उनके सामने नजर आएगा आपका चैनल की एक इमेज बन जाएगी इससे एक बार ना एक बार आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे और आपके वह परमानेंट सब्सक्राइब बन जाएंगे।       हर रोज वीडियो अपलोड

      अगर आप हर रोज वीडियो अपलोड करते हैं तो महीने में आपके यूट्यूब चैनल पर 30 वीडियो हो जाते हैं और आपका यूट्यूब चैनल एक अच्छा खासा दिखाई देने लगता है अगर आप हफ्ते में एक वीडियो अपलोड करते हैं तो तीन 1 महीने में आपका ओन्ली 4 वीडियो होते हैं तो आपका ही यूट्यूब चैनल बहुत ही गंदी तरीके से नजर आएगा इसलिए मैं कह रहा हूं कि यूट्यूब पर हर रोज वीडियो अपलोड करने से आपका चैनल बहुत ही बेहतर दिखेगा और वह आपको अच्छी तरह से अच्छा नजर आएगा और आपके आंखों को भी आकर्षित करेगा और पब्लिक तो उसे देख कर खुश होने वाली है आपके लिए वीडियो बना रहा है तो जरूर से जरूर हर रोज एक वीडियो अपलोड करने की आदत डाल लेनी चाहिए और जो फेमस यूट्यूब पर है उनको तो महीने में एक बार वीडियो अपलोड करने से भी अच्छी खासी व्यूज आ जाती है तो उनको कोई जरूरत नहीं होती अब उनकी अपनाकर अपने यूट्यूब चैनल को खराब मत कीजिए आपको डैडी वीडियो अपलोड करना है और आपको अपने सब शतावर की नजर में उनसे भी नजर आना है।

          मेरा एक यूट्यूब चैनल था तो मैं महीने में एक वीडियो अपलोड करता था धीरे-धीरे मेरे चैनल पर एक-दो साल में 30 वीडियो हो गए 30 वीडियो के बाद मैंने पीर हर रोज वीडियो अपलोड करना चालू कर दिया तो मेरे चैनल पर तेजी से सब्सक्राइब बनने लगे यह मैंने खुद देखा हुआ है कि कैसे यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ गए हर रोज वीडियो अपलोड करने से अगर आप 20 तारीख को अपनाएंगे तो उम्मीद है कि आप कभी चैनल अच्छी तरह से विरोध हो सकता है और आपको शिष्य करें कि आप अपने वीडियो में सच बताएं झूठ का सहारा ना लें क्योंकि झूठ तो लोगों के सामने जल्दी ही नजर आ जाता है और आप उनके सामने भी गिर सकते हैं और आपके सब्सक्राइब भी कर सकते।

५. अपने आप को मोटिवेट करना

     अपने आप को मोटिवेट करना आपको लगता होगा कि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने और यूट्यूब पर सक्सेस होने के लिए तत्पर है और आप एकदम सही आदमी है प्रिया एकदम गलत है आप अगर ऐसा सोचते हैं तो आपके दिमाग में हर रोज वीडियो अपलोड करेंगे तो एक विचार आएगा कि आपके चैनल पर यूज नहीं आ रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही दुखद की बात होगी और धीरे-धीरे आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना कम कर देंगे तो यह आपका मोटिवेट कम करने की कोशिश होगी तो आप से निवेदन है कि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए खुद को मोटिवेट करें और खुद को यह कहे कि आप अच्छी सी अच्छी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर जल्दी से वायरल हो सकते हो।

             तो आप अपने आप को मोटिवेट कैसे करेंगे आपको सूचना है कि अगर आप वीडियो बनाएंगे तो आप अपने परिवार का और अपने आप का घर चला सकते हैं और आप अपने आप को इस काबिल बना सकते हैं कि समाज में रह सके आप इन सब बातों को ध्यान रखना होगा कि आपने अब यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया है और लोग भी आपको यह कहेंगे कि आपके आपके चैनल पर कितने न्यूज़ हुए और कितने सब्सक्राइब हुए तो आप यह बोल कर मोटी इन मोटिवेट हो जाओगे अब तक आपका चैनल मोनेटाइजेशन नहीं हुआ तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आसपास के लोग आपको वीडियो नहीं बनाने की वीडियो बनाने के लिए रुकेंगे वह कहेंगे कि इसमें तो कोई फिक्र ही नहीं है क्योंकि उनको इन सब के बारे में पता नहीं होता तो आप उन सब बातों को नजरअंदाज किए आप वीडियो बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।

        मोटिवेट करने के लिए अपने आप को आप युटुब पर बहुत सारे वीडियो है उनमें से कोई भी वीडियो देखकर अपने आप को मोटिवेट कर सकते हैं और फिर से वीडियो बनाना शुरु कर सकते ऐसा ना करें कि आप एक बार मोटिवेट वीडियो देखना शुरू किया तो आप पूरे दिन वही देखते रह जाए यह करने से आपको बहुत ही गलत फायदा होगा तो आप कोशिश करें कि कम से कम समय दे इन सब चीजों में और ज्यादा से ज्यादा समय दे अपने video9 में आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब और भी उसको पा सकते हैं और आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं यह सारी बातें मेरे द्वारा देखी गई और सारी बातें मेरे द्वारा समझी गई है आप यह समझेंगे कि यह सारी बातें झूठ है पर नहीं यह सारी बातें सच है यह टिप्स असल में असल जिंदगी में लागू होने वाली यूट्यूब से और हकीकत है इन सब बातों को नजरअंदाज ना करें और अपने वीडियोस को शुरू करें और अच्छी खासी वीडियो बनाकर अपना और अपने समाज में एक नई जलक दिखाएं और एक नए रास्ते को निकाले।                                           10 YOUTUBE TIPS FOR NEW YOU TUBER IN HINDI 1                            

               तो आपको समझ में आ जाएगा कि अब आपको खुद को मोटिवेट करना जरूरी है अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं यह आपके लिए बहुत ही आवश्यक है अपने आप को मोटिवेट करना खुद को इस बात को मोटिवेट करें हर रोज वीडियो बनाना है और अच्छे से अच्छा वीडियो बनाना है और सारी गलतियां ढूंढने की इस वीडियो में क्या करती हुई तो उसको अगले वीडियो में सुधारा जरूर करें और लोगों को कहे कि कमेंट बॉक्स में लिखें कि उनको क्या तकलीफ आ रही है मेरे वीडियो देखने से क्या फायदा हो रहा है आपके वीडियो देखने से इन सब की बातों का है नरेश कर कर आप अच्छे यूट्यूब बन सकते हैं लोगों की नजरों में अच्छा यूट्यूब पर बनने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है और अच्छी बातों से आप अच्छे यूट्यूब बन सकते हैं कोशिश करें कि आप यूट्यूब बन जाए और आप लोगों की नजर में आ जाएगी अब आप अच्छे यूट्यूब पर बंद कर अच्छी वीडियो बनाएंगे और उनको सही सही बातें बताएंगे किसी गलत बातों का सारा नहीं लेंगे।

          मैं आशा करता हूं कि आपको मेरा यह पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा यह मेरा पहला पोस्ट था मैंने यह पोस्ट मात्र सीखने के लिए बनाया था अगर आप मेरा यह पोस्ट पढ़ते हैं और इस में कुछ कमी थी के कुछ वर्ड टाइपिंग की तो प्लीज कमेंट बॉक्स में बताएं कि क्या कमी है मैं उनको जल्दी से सुधारा करने की कोशिश करूंगा और एक अच्छा सा अच्छा कंटेन आने की कोशिश करूंगा।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *