Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Weekly Almanac, This Week Will Start More And Sun Will Change Amount To Start Shopping And Start New Work 3 Auspicious Time

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 14 से 20 सितंबर के बीच रहेंगे 3 पर्व, इस सप्ताह सर्वपितृ अमावस्या पर खत्म होगा पितृपक्ष

हिंदू कैलेंडर के अनुसार सितंबर के तीसरे हफ्ते में पितृपक्ष खत्म होगा। इसके बाद हिंदू कैलेंडर में अश्विन महीने का अधिकमास शुरू हो जाएगा। इन दिनों में द्वादशी तिथि से अमावस्या तक श्राद्ध किए जा सकेंगे। इस हफ्ते सर्व पितृ अमावस्या और कन्या संक्रांति पर्व मनाए जाएंगे। इस हफ्ते बड़े तीज त्योहार नहीं रहेंगे। सिर्फ अधिकमास की शुरुआत पर भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए व्रत किए जाएंगे। वहीं इस हफ्ते हिंदी दिवस और राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस मनाए जाएंगे।

  • ज्योतिष के नजरिये से भी ये सप्ताह खास रहेगा। इस सप्ताह सूर्य कन्या राशि में आ जाएगा। इन दिनों में खरीदारी और मांगलिक कामों के लिए 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जिनमें 3 सर्वार्थसिद्धि और 1 रवियोग रहेगा।

14 से 20 सितंबर तक का पंचांग

14 अगस्त, सोमवार – अश्विन कृष्णपक्ष, द्वादशी 15 सितंबर, मंगलवार – अश्विन कृष्णपक्ष, त्रयोदशी 16 सितंबर, बुधवार – अश्विन कृष्णपक्ष, चतुर्दशी 17 सितंबर, गुरुवार – अश्विन कृष्णपक्ष, अमावस्या, सर्व पितृ अमावस्या 18 सितंबर, शुक्रवार – अश्विन शुक्लपक्ष, अधिकमास, प्रतिपदा 19 सितंबर, शनिवार – अश्विन शुक्लपक्ष, अधिकमास, द्वितीया 20 सितंबर, रविवार – अश्विन शुक्लपक्ष, अधिकमास, तृतीया

अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती

14 सितंबर, सोमवार – हिंदी दिवस 15 सितंबर, मंगलवार – राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
14 सितंबर, सोमवार – सर्वार्थसिद्धि योग
15 सितंबर, मंगलवार – सर्वार्थसिद्धि योग
17 सितंबर, गुरुवार – सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश
20 सितंबर, बुधवार – सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *