Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • National
  • China’s Tech Company Is Monitoring Over 10,000 Indian Individuals And Organisations Including Narendra Modi And Sonia Gandhi

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • राजनाथ सिंह, बिपिन रावत, रतन टाटा और सचिन तेंदुलकर पर भी चीन की नजर
  • अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने 2 महीने की पड़ताल के बाद यह खुलासा किया

चीन की सरकार से जुड़ी एक बड़ी डेटा कंपनी 10 हजार भारतीय लोगों और संगठनों की निगरानी कर रही है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनका परिवार, कई कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल हैं। ज्यूडिशियरी, बिजनेस, स्पोर्ट्स, मीडिया, कल्चर एंड रिलीजन से लेकर तमाम क्षेत्रों के लोगों पर चीन की नजर है। यहां तक कि आपराधिक मामलों के आरोपियों की भी निगरानी की जा रही है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की इन्वेस्टिगेशन में ये खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शेनझेन शहर की झेन्हुआ डेटा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी भारतीयों की रियल टाइम मॉनिटरिंग कर रही है। इसके निशाने पर भारत के जो लोग और संगठन हैं, उनकी हर छोटी-बड़ी सूचना जुटाई जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस ने 2 महीने तक बड़े डेटा टूल्स का इस्तेमाल करते हुए झेन्हुआ के मेटा डेटा की पड़ताल के आधार पर यह खुलासा किया है।

चीन की निगरानी में भारत के ये 20. सचिन तेंदुलकर, क्रिकेटर

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *