Strange IndiaStrange India


  • आतंकी एक घर में छिपकर फायरिंग कर रहे, 3 आतंकी होने का अनुमान
  • इस महीने 3 एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्सेज ने 4 आतंकी ढेर किए

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 08:04 AM IST

पुलवामा. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गूसु इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। एक जवान भी शहीद हुआ है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर आर्मी और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीत दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। एनकाउंटर जारी है, आतंकी एक घर में छिपे हैं।उनकी संख्या 3 होने का अनुमान है।

इस महीने यह तीसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों ने आईएस के 1 आतंकी को ढेर कर दिया था।

पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए। पुलिस ने जम्मू के डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया था।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर एनकाउंटर होते रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. पुलवामा में आतंकी हमला: आतंकियों ने 4 दिन में दूसरी बार सीआरपीएफ टीम को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया, एक जवान जख्मी

2. सीआरपीएफ पर हमला करने वाले ढेर: अनंतनाग जिले के वाघमा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए, 24 घंटे में 5 आतंकियों का एनकाउंटर

3. जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर: हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मसूद समेत 3 आतंकी ढेर, पुलिस ने डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित किया





Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *