Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली19 मिनट पहले

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी ट्विट करके दी।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- लॉकडाउन से कोरोना के 29 लाख मामले और 78 हजार मौतें रोकने में मदद मिली
  • ओडिशा विधानसभा स्पीकर ने 29 सितंबर से मानसून सत्र शुरू करने का आदेश जारी किया, सभी विधायकों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। कहा, ”हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट में कर लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है। मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही ठीक होकर काम पर लौटूंगा।”

इसके पहले दिल्ली के तीन अन्य विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला तोकस और विशेष रवि भी संक्रमित हो चुके हैं। सिसोदिया समेत तीनों विधायक सोमवार को विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाए।

संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 80 हजार के पार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 48 लाख 78 हजार 42 हो गई है। इनमें 38 लाख 9 हजार 549 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 80 हजार के पार हो गया है। अब तक 80 हजार 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

उधर, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और तेलंगाना से सोमवार को अच्छी खबर सामने आई। यहां पिछले 24 घंटे के अंदर संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी।

राज्य नए केस रिकवर हुए
आंध्र प्रदेश 7,956 9,764
तमिलनाडु 5,752 5,799
उत्तर प्रदेश 5,159 5,932
दिल्ली 3,229 3,374
बिहार 1,137 1,966
तेलंगाना 1,417 2,479
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पॉजिटिव; 24 घंटे के अंदर 6 राज्यों में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी; देश में अब तक 48.75 लाख केस 1

कोरोना अपडेट्स :

  • देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से हम देश में करीब 29 लाख कोरोना के मामले और 78 हजार मौतें कम करने में मदद मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन केंद्र सरकार का एक साहसिक फैसला था। लॉकडाउन की वजह से ही देश कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हुआ। उन्होंने बताया कि यह अनुमान लगाया गया है कि इस फैसले से देश में कोरोना के 14 से 29 लाख मामले और 37 से 78 हजार मौतों को रोका गया है। उन्होंने कहा कि 4 महीने के लॉकडाउन के दौरान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, ह्यूमन रिसोर्स को मजबूत किया गया। इस दौरान पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं को भी बढ़ाने में मदद मिली।
  • दिल्ली में सोमवार से अनलॉक 4.0 के तहत जिम और योगा सेंटर खुल गए। पहले दिन ही दिन बड़ी संख्या में युवा जिम करने पहुंचे।
  • ओडिशा में 29 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो जाएगा। स्पीकर सूरजया नारायण पात्रो ने आदेश दिया है कि सत्र में शामिल होने से पहले सभी विधायकों, अफसरों को कोविड-19 टेस्ट कराना होगा। विधानसभा में उसी को एंट्री मिलेगी जिसकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव होगी।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पॉजिटिव; 24 घंटे के अंदर 6 राज्यों में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी; देश में अब तक 48.75 लाख केस 2

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
राज्य में रविवार को पहली बार 2281 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य संचालनालय के कोविड बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को राज्य में संक्रमण दर 10.4% हो गई। एक सितंबर को यह 7.3% थी। इधर, भोपाल में रविवार को 234 नए संक्रमित मिले हैं। तीन मरीजों की मौत भी हुई है।

राजधानी में रविवार को मंत्री विजय शाह, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा, बैतूल विधायक ब्रम्हा भलावी, धरमू सिंह सिरसाम, भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्हें मिलाकर अब तक 18% सदन संक्रमित हो चुका है। विधानसभा के 203 सदस्यों में से मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 28 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इधर, 21 सितंबर से विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए विधानसभा ने सभी कलेक्टरों को चिट्ठी लिख दी है कि वे सत्र से पांच दिन पहले की विधायकों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट भेजें।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पॉजिटिव; 24 घंटे के अंदर 6 राज्यों में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी; देश में अब तक 48.75 लाख केस 3

2. राजस्थान
राज्य में पहली बार रविवार को 1700 से अधिक नए केस मिले। रविवार को 1703 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 15 रोगियों की मौत हो गई। मृतकों में जोधपुर के 3, जयपुर, बीकानेर, अजमेर के 2-2, बाड़मेर, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर और उदयपुर का एक-एक रोगी शामिल है।

सबसे बड़ी चिंता है कि प्रदेश में रिकवरी के मुकाबले एक्टिव केस ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 13 दिन में ही 20 हजार 715 मरीज आए, जबकि 180 की मौत हो गई। रिकवर सिर्फ 17 हजार 706 हुए। नतीजतन जो भर्ती मरीज अगस्त अंत तक 13 हजार 825 पर सिमटे हुए थे, वे 13 दिन के भीतर ही 16 हजार 654 हो गए हैं। अगस्त में 39 हजार 610 नए केस आए, लेकिन इनमें से 36 हजार 967 ठीक भी हुए। पूरे अगस्त में सिर्फ 2267 एक्टिव केस बढ़े, जबकि सिंतबर के इन 13 दिनों में ही 2,829 एक्टिव केस बढ़े हैं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पॉजिटिव; 24 घंटे के अंदर 6 राज्यों में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी; देश में अब तक 48.75 लाख केस 4

3. बिहार
राज्य में रविवार को एक लाख 10 हजार लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। यहां अब तक 48 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 3.2% पर पहुंच गया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पॉजिटिव; 24 घंटे के अंदर 6 राज्यों में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी; देश में अब तक 48.75 लाख केस 5

4. महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को संक्रमण के 22 हजार 543 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में कुल 11 हजार 549 लोगों को पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा 416 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।प्रदेश में अब तक कुल 52 लाख 53 हजार 676 सैंपल्स की जांच की गई है। इसमें से 10 लाख 60 हजार 308 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पॉजिटिव; 24 घंटे के अंदर 6 राज्यों में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी; देश में अब तक 48.75 लाख केस 6

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में रविवार को 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 6,239 नए मामले सामने आए। एक्टिव केस की संख्या अब 68 हजार को पार कर गई है। यूपी में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 4,429 हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 12 हजार 36 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 2 लाख 39 हजार 485 मरीज ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पॉजिटिव; 24 घंटे के अंदर 6 राज्यों में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी; देश में अब तक 48.75 लाख केस 7

0





Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *