Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • Happylife
  • Coronavirus Lung Transplant Telangana | Doctors Perform Double Lung Transplant On Coronavirus Covid 19 Patient In Telangana ; Here’s All You Need To Know

हैदराबाद10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 32 साल का मरीज रिजवान पहले ही सारकॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित था, फिर कोरोना का संक्रमण होने पर ट्रांस्पलांट ही एकमात्र विकल्प बचा
  • दोनों फेफड़े डैमेज होने पर ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, इत्तेफाक से उसके फेफड़े से मेल खाने वाला ब्रेनडेड मरीज कोलकाता में मिला

देश में पहली बार कोरोना से जूझ रहे शख्स का डबल लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया। यह ट्रांसप्लांट तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अस्पताल में हुआ। डॉक्टरों ने बताया, 32 साल के मरीज का नाम रिजवान उर्फ मोनू है। वह चंडीगढ़ का रहने वाला है। पूरी तरह ठीक होने के बाद उसे शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ऑक्सीजन की कमी होने पर ट्रांसप्लांट हुआ जरूरी

रिजवान का इलाज करने वाले डॉ. संदीप अट्टवार ने बताया कि वह सारकॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित था। बीमारी के कारण रेजवान के फेफड़े खराब हो गए थे। इसी बीच उसे कोरोना का संक्रमण भी हो गया। फेफड़े डैमेज होने से शरीर में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ने लगी। इत्तेफाक से रिजवान के फेफड़ों से मेल खाने वाला एक मरीज हमें कोलकाता में मिला, जिसे ब्रेनडेड घोषित किया जा चुका था।

नया जीवन पाकर खुश हूं

डॉ. संदीप के मुताबिक, ट्रांसप्लांटेशन काफी मुश्किल था। लेकिन यह सफल रहा है। डिस्चार्ज करने के बाद मरीज पर लगातार नजर रखी जाएगी। कम से कम 6 महीने पर दवाएं लेना और सावधानी बरतना जरूरी है।

रिजवान का कहना है, मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि सर्जरी के बाद दूसरा जीवन मिल पाएगा। मैं नया जीवन पाकर काफी खुश हूं।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *