Strange IndiaStrange India


  • Hindi News
  • International
  • Gold Mine Collapse In Kivu Province Killed More Than 50 People, Accident Occurred Due To Heavy Rains

​​​​​​​बुकावु2 घंटे पहले

कांगो के कीवु प्रांत में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

  • दक्षिण कीवु प्रांत के गवर्नर ने राज्य में दो दिन का शोक घोषित किया है
  • गवर्नर ने स्थानीय लोगों से शवों को निकालने में मदद की अपील की है

पूर्वी कांगो में एक गोल्ड माइन ढह जाने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। शनिवार सुबह प्रांत के गवर्नर ने बताया कि दक्षिणी कीवु प्रांत के कमीतुगा शहर में शुक्रवार शाम करीब 3 बजे (स्थानीय समय) गोल्ड माइन धंस गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर युवा और बच्चे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते यह घटना घटी। गवर्नर ने राज्य में दो दिन का शोक घोषित किया है। साथ ही स्थानीय लोगों से शवों को निकालने में मदद की अपील की है।

1 युवक को जिंदा निकाला गया

घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय निवासी ने कहा कि 50 लोग मारे गए हैं। केवल एक युवक की जिंदा बचा है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दक्षिण कीवु में गैरकानूनी तरीके से खनन के चलते हर साल लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं होती हैं।

0



Source link

By AUTHOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *